रायपुर में गर्मी ने 10 साल का तोड़ा रिकॉर्ड : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर, लू की चेतावनी जारी

रायपुर- छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों का दिनचर्या प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना न के बराबर जताई है. मंगलवार को रायपुर का तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पिछले 10 सालों का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज धूप के कारण लोग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं.
ग्रीष्म लहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में ग्रीष्म लहर (हीट वेव) चलने की संभावना जताई है. खासकर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बलौदा बाज़ार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलों में एक या दो स्थानों पर लू की स्थिति बन सकती है.
अगले 48 घंटों के लिए
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों के एक दो हिस्सों में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है.
रायपुर का तापमान सबसे अधिक
मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर में तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है. बिलासपुर, दुर्ग और अन्य प्रमुख शहरों में भी तापमान 43 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.

लू से बचने करें ये उपाय
पानी और उपयुक्त तरल पदार्थ का सेवन करते रहें.
अनावश्यक रूप से धूप में न निकलें, विशेषकर दोपहर 12 बजे से 04:00 बजे के बीच.
हल्के रंग के कॉटन कपडे पहनें व पूरे शरीर को ढककर रखें.
यदि कोई व्यक्ति लू से प्रभावित है, तो उस व्यक्ति को छाया के नीचे ठंडी जगह पर लिटाएं. उसे गीले कपड़े से पोंछें/शरीर को बार-बार धोएं. सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें.
Apr 23 2025, 18:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k