निषादों की उपेक्षा और उदासीनता से हारी भाजपा
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में संविधान अधिकार यात्रा के दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में डाॅ संजय निषाद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमरे की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस हमले को कायराना हरकत बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री खुद कमान संभाले हुए हैं। सरकार जल्द माकूल जवाब देगी।
अखिलेश यादव के जागतिक पोस्टिंग वाले बयान पर पटलवार करते हुए डॉ निषाद ने पूछा, आपकी सरकार में पीडीए की अन्य जातियों की भर्ती क्यों नहीं हुई, उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय सीमित की रिपोर्ट के अनुसार,27 % में से ज्यादातर मिल्कमैन है, 23% लेदरमैन है, लेकिन निषाद समाज को नौकरी नहीं मिली क्योंकि उनकी शिक्षा ही छीन ली गई। डॉ निषाद ने बिहार चुनाव को लेकर बताया कि हाल ही में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ है जिसमें बिहार की रणनीति पर चर्चा की गई। उन्होंने गृहमंत्री से मिलकर बिहार में टीम गठन की जानकारी दी है। उन्होंने, कहा , बिहार में निषाद समाज के साथ अन्याय हुआ है जब बंगाल में निषाद SC वर्ग में है तो बिहार में सूची से नाम कैसे गायब हुआ यूपी की पिछली जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग पर डाॅ निषाद ने दो टूक कहा, 70 साल में पहली बार योगी सरकार ने आरजीआई से इस बारे में पूछा है और जबाव भी मिला है। अब भाजपा को ठोस कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने दावा किया, भाजपा की 45 सीटों पर हार की वजह निषादों की उपेक्षा और उदासीनता रही है। अगर समय रहते निर्णय नहीं लिया गया तो चुवानी नतीजों पर असर पड़ेगा।
Apr 23 2025, 18:11