ट्रांजिट हॉस्टल के नए आवासीय ब्लॉक व एनआईसी सभागार के सौंदयीर्करण डिजीटलीकरण का सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, डीएम ने किया लोकार्पण
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। ट्रांजिट हॉस्टल/ऑफिसर्स कॉलोनी के नए आवासीय ब्लॉक व कलेक्ट्रेट एनआईसी सभागार के सौंदयीर्करण डिजीटलीकरण का सांसद डॉ विनोद बिंद ,जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मा विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, ज्ञानपुर विपुल दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ,जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि ट्रांसिट हॉस्टल में 8 यूनिट 2 मंजिला 01 ब्लॉक का निर्माण कार्य रू157.24 लाख की लागत से पूर्ण हुआ है। अधिकारियों को आवासीय व्यवस्था मिलने से जनहित में और प्रभावी ढंग से अधिकारी कार्य कर सकेंगे। अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित एन आई सी सभागार को और अधिक बड़ा करते हुए सौंदर्यीकरण व डिजिटलीकरण किया गया है जिससे जनहित में शासन की नीतियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जनहित में सुगमता के साथ संपादित किया जा सकेगा।
Apr 23 2025, 17:14