मुश्किल वक्त में भारत को मिला दोस्तों का साथ, ट्रंप-पुतिन ने दिया समर्थन
#trumptalkedwithpmmodiputinreactiononpahalgam_attack
![]()
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्होंने आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई। हमले की निंदा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया। वहीं दूसरी ओर, पीएम मोदी के मित्र और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, कश्मीर से आई खबर बेहद परेशान करने वाली है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अद्भुत लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी संवेदना है।
अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ
इस बारे में अपडेट देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इस जघन्य हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं।
पुतिन ने किया आतंकियों को कठोर सजा देने का समर्थन
वहीं दूसरी ओर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को संदेश भेजकर संवेदना व्यक्त की और कहा, इस क्रूर अपराध को किसी भी मायने में सही ठहराया नहीं जा सकता। हम उम्मीद करते हैं कि हमला करने वालों को सख्त सजा मिलेगी। पुतिन ने रूस की ओर से भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले पर भारत के लोगों और सरकार के प्रति गहरी संवेदना। रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।
10 hours ago