बिहार के तीन लाल ने किया कमाल, यूपीएससी परीक्षा में टॉप 20 में बनाई जगह
डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2024 का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। प्रयागराज, यूपी की शक्ति दुबे को पहला स्थान मिला है। गुजरात की हर्षिता गोयल ने दूसरी तो पुणे महाराष्ट्र के डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरी रैंक हासिल की है। बिहार के तीन मेधावियों ने टॉप 20 में जगह बनाई है।
![]()
सीतामढ़ी के राजकृष्ण झा को 8वां, बक्सर के हेमंत मिश्राा को 13वां और जमुई की संस्कृति त्रिवेदी को 17वां स्थान मिला है। आयोग की परीक्षा में कुल 1009 अभ्यर्थी सफल रहे। इनमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं।
बिहार बोर्ड से 12वीं पास करनेवाले राज कृष्ण झा मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में कार्यरत हैं। वहीं, बक्सर जिले के धोबी घटवा निवासी ओम प्रकाश मिश्रा के पुत्र हेमंत पहले से मिर्जापुर, यूपी में एसडीएम है।
जमुई की संस्कृति त्रिवेदी को वर्ष 2022 में 352वीं रैंक मिली थी। वैशाली के बिदुपुर निवासी को सौरव सुमन 391वां, कटिहार के प्रिंस सोनू मंयक को 499वां, सासाराम के नोखा के रामनिवास सियाग को 618वां स्थान मिला है। कई अन्य अभ्यर्थियों को भी सफलता मिली है।
Apr 23 2025, 12:25