आज शौर्य दिवस के रुप मे मनाई जा रही 1857 के महान स्वाधीनता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती

डेस्क : आज देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 1857 के महान स्वाधीनता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती है। उनकी जयंती को सरकार ने शौर्य दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है। बीते मंगलवार को इस बात का एलान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया। इस मौके पर पटना में दो दिनों के एयर शो का शुभारम्भ मंगलवार को वायुसेना के विमानों ने किया। बुधवार (23 अप्रैल) को मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।

मंगलवार को जारी बयान में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार और रक्षा मंत्रालय के सहयोग से पटना में लड़ाकू विमानों का रंगारंग एयर शो पहली बार हो रहा है। एयर शो के पहले दिन मंगलवार को वायुसेना के बिहटा एयरबेस से उड़ान भरने वाले नौ सूर्य किरण विमानों का हैरतअंगेज करतब 40 से अधिक स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने देखा। मुख्य समारोह में 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म गुरु पोप के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण उद्धाटन कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन वायुसेवा की टीम 9 हॉक जेट विमानों के साथ प्रदर्शन करेगी।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर बरसे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, लगाए यह गंभीर आरोप


डेस्क : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने एकबार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद बिहार को बंगाल बनाना चाहते है। 

भागलपुर में एक कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बना चुकी है। वहीं लालू प्रसाद बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं। इसे सिवा उनकी कोई नीति है। लेकिन उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।   

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के तेलघी गांव के काली मंदिर में एक डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लोग सब देख रहे हैं। उन्हें इसका जवाब दिया जाएगा।

वहीं इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस को लेकर दिए विवादित बयान पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इस पर हाथ जोड़ दिया और बिना कुछ कहे आगे निकल गए।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार


डेस्क : बिहार की नवादा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई कार्रवाई में 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को टाटी मीर बिगहा में साइबर ठगी की सूचना मिली थी। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी की। पहले चार अपराधियों को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद दो और आरोपियों को मालिचक गांव से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी धनी फाइनेंस एंड सर्विस और अन्य कंपनियों के नाम से ऑनलाइन लोन देने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। गिरफ्तार आरोपियों में रितेश कुमार, विनय कुमार, जालेंधर कुमार, रोहित कुमार, त्रिवेणी कुमार और जयपाल कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन और 13 डेटा शीट बरामद की हैं। डेटा शीट में ग्राहकों के नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज थीं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन के बीच चलेगी नई वंदेभारत एक्सप्रेस, महज 5 घंटे में तय होगी दूरी


डेस्क : पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन के बीच नई वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की कवायद भी शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड से पूर्व मध्य रेलवे-पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से भेजे गये संयुक्त प्रस्ताव पर मुहर के बाद दोनों जोनों में इसे चलाने को लेकर मंथन चल रहा है।

पटना से गोरखपुर के बीच कुल 397 किलोमीटर की दूरी इस ट्रेन से मात्र पांच से छह घंटे में तय होगी। वर्तमान में पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच चलने वाली तीन ट्रेनों आठ घंटे से लेकर साढ़े दस घंटे का समय लेती हैं। यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से चलकर शीतलपुर, खैरा, मशरक, गोपालगंज, थावे जंक्शन, कप्तानगंज जंक्शन से होते हुए गोरखरपुर तक जायेगी।

बता दें कि वर्तमान में पटना से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस और पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाती है।

एयर शो को लेकर पटना में दो दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, गांधी मैदान समेत इन 11 जगहों पर पार्किंग व्यवस्था

डेस्क : आज मंगलवार को पटना में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर आज मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे तक वायु सेना के नौ ट्रेनर विमान सूर्यकिरण करतब दिखाएंगे। साथ ही पारा ग्लाइडिंग का भी लोग आनंद उठा सकेंगे। इस दौरान एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। 

इधर एयर शो में जुटने वाली भीड़ को लेकर पटना जिला प्रशासन ने 11 जगहों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की है। दानापुर और अशोक राजपथ से आने वाले दर्शकों को अपना वाहन जेपी सेतु घाट, दीघा घाट, 88 और 93 नंबर घाट पर पार्क करना होगा। पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज मैदान और कृष्णा घाट के पास पार्किंग व्य8वस्थाव की गई है। जेपी गोलंबर से आने वाली भीड़ के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस दिन मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे।

एलसीटी घाट से कृष्णा घाट तक नहीं चलेंगे आम वाहन

एयर शो के मद्देनजर आज मंगलवार और कल बुधवार को जेपी गंगा पथ पर एलसीटी घाट से कृष्णा घाट पर तक आम वाहन नहीं चलेंगे। आयुक्त दफ्तर के सामने से भी जेपी गंगा पथ पर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। 22 और 23 अप्रैल की सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक आम वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। जेपी गंगा पथ पर गायघाट से दीघा गोलम्बर की ओर जाने वाले वाहनों को कृष्णा घाट अंडरपास से अशोक राज पथ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

पटना में होने वाले एयर शो के लेकर एयरपोर्ट के विमानों में आंशिक बदलाव, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम


डेस्क : आज मंगलवार को पटना में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर आज मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे तक वायु सेना के नौ ट्रेनर विमान सूर्यकिरण करतब दिखाएंगे। साथ ही पारा ग्लाइडिंग का भी लोग आनंद उठा सकेंगे। इस दौरान एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इधर इस एयर शो को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को पटना एयरपोर्ट के विमानों में आंशिक बदलाव किया गया है। एयर शो को देखते हुए दिन दस बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक पटना एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही नहीं होगी। इस समय आने जाने वाले तीन जोड़ी विमानों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है।

एयर शो को देखते हुए पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है। एटीसी से रनवे तक सतर्कता बढ़ा दी गई है। अफसरों ने बताया कि एक घंटे तक तक चलने वाले एयर शो के अलावा अतिरिक्त आधे घंटे का समय सुरक्षित रखा गया है। इस दौरान रनवे पूरी तरह से खाली रहेगा। वायु सेना का ट्रेनर जेट बिहटा एयरपोर्ट से पटना के आसमान में दाखिल होंगे और जेपी गंगा पथ के ऊपर करतब दिखाएंगे।

सुरक्षा की दृष्टि से मरीन ड्राइव के पास कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी थाना बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इसके बगल में ही मेडिकल कैंप भी रहेगी ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर कैंप में लोगों को लाया जा सके। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम की भी कार्यक्रम स्थल पर तैनाती की गई है। मरीन ड्राइव पर छह एंबुलेंस रहेंगी। पीएमसीएच अलर्ट पर है।q

आज पटना में वायुसेना के नौ विमान दिखाएंगे करतब, 1 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद


डेस्क : आज मंगलवार को पटना में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर आज मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे तक वायु सेना के नौ ट्रेनर विमान सूर्यकिरण करतब दिखाएंगे। साथ ही पारा ग्लाइडिंग का भी लोग आनंद उठा सकेंगे। इस दौरान एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

जिला प्रशासन ने कार्यक्रम देखने के लिए मरीन ड्राइव के दोनों ओर दीघा से कृष्णाघाट तक खाली करा दिया है, 40 स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी पहुंचेंगे। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एयर शो के दौरान 44 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सभ्यता द्वार के सामने मरीन ड्राइव के बगल में एयर शो कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को स्कूली बच्चों और आमलोगों के लिए व्यवस्था है जबकि 23 अप्रैल को ऐसे लोग शो को देखेंगे जिन्हें आमंत्रण पत्र दिया गया है। 

कार्यक्रम में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भी शामिल होंगे। लगभग पांच हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। स्कूली बच्चों को टेंट-पंडाल में बैठने की व्यवस्था है। दूसरे दिन इसी जगह पर वीवीआईपी बैठेंगे। 

सोमवार को प्रशासन के अधिकारियों के साथ छपरा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने बैठक की। कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने व्यवस्था का जायजा भी लिया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं। जगह-जगह मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर आपदा प्रबंधन की टीम भी रहेगी।

मौसम का हाल : बिहार के कई शहरों में पारा पहुंचा 40 के पार, मौसम विभाग ने पटना समेत इन शहरों के लिए जारी किया यह अलर्ट


डेस्क : बीते कुछ दिनों से बिहार के मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हुआ है। तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने गर्मी से बड़ी राहत दी थी, लेकिन अब एकबार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप शुरु हो गया है। राज्य के कई शहरों का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के पार चला गया हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज मंगलवार से गर्मी और बढ़ेगी। वातावरण में आद्रता की मात्रा अधिक रहने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

मौसम विभाग ने मंगलवार को दक्षिण बिहार के साथ ही उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भाग के 31 जिलों में उष्ण एवं आर्द्र दिन रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पटना भी इसकी चपेट में रहेगा। इसी बीच सोमवार को प्रदेश का अधिकत तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है।वहीं, बुधवार से दिन के साथ ही रात में भी गर्मी सताएगी। 25 अप्रैल से दक्षिण-मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान है। जबकि अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम पारे में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।

वहीं पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय आदि जिलों के लिए आज से लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

पटना मे आयोजित होने जा रहे एयर शो को पूर्व केन्द्रीय मंत्री रुडी ने बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी और सीएम नीतीश को दी बधाई

डेस्क ; कल 22 अप्रैल को बिहार में पहली बार एयर शो का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन पटना के जेपी गंगा पथ पर होगा। कार्यक्रम के लिए टीम पटना पहुंच गई है। इधर इस एयर शो को लेकर बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है।

रूडी ने कहा कि, 'पटना में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। मैं देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं। 1857 की क्रांति की याद में आयोजित यह शो बिहार के लिए गर्व की बात है।' उन्होंने बताया कि सौर दिवस के मौके पर बिहार सरकार द्वारा इस आयोजन को मंजूरी दी गई है और आज से ही पटना के आसमान में एयरफोर्स की प्रैक्टिस शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि, कल(22 अप्रैल) को इसके तहत औपचारिक सलामी दी जाएगी। रूडी ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार की जनता को समर्पित है और भारतीय वायुसेना द्वारा इसे खास तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है। कार्यक्रम की खास बात बताते हुए उन्होंने कहा कि आकाशगंगा टीम के ग्लाइडर्स आसमान से कूदेंगे और उनके साथ बाबू कुंवर सिंह की तस्वीरें भी होंगी, जो पहली बार बिहार में हो रहा है। रूडी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की विशेष भूमिका का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

राज्य सरकार का आभार जताते हुए रूडी ने मीडिया की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि,'पत्रकारों ने इस आयोजन को जिस तरह से प्रचारित किया है, वह सराहनीय है।' उन्होंने यह भी साझा किया कि इस आयोजन में उनकी व्यक्तिगत भूमिका भी है। उन्होंनें कहा कि, मैं एक प्रशिक्षित पायलट हूं, लड़ाकू विमान उड़ाता हूं, कमर्शियल एयरलाइंस भी उड़ाता हूं। मैं चाहता था कि बिहार को इस भव्य आयोजन के जरिए एक नई पहचान मिले।'

कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान, महागठबंधन में तेजस्वी ही होंगे सीएम का चेहरा

डेस्क : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है जिसकी तैयारी में सभी दल जुट गए है। एनडीए की ओर से पहले ही एलान हो चुका है कि इसबार फिर नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम चेहरा होंगे। वहीं महागठबंधन में सीएम के चेहरे को लेकर जिच जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बहुमत से बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ही तय होगा कि सीएम फेस कौन होगा। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस होंगे। उनके इस बयान से सियासी हलचल तेज है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह आज सोमवार को पटना पहुंचे। जहां उन्होंने महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, अगर महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव जीतता है तो तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि, “तेजस्वी यादव महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं और मुख्यमंत्री पद के स्वाभाविक दावेदार भी।”

अखिलेश सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार महागठबंधन में सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए आए थे और आज अगर भाजपा के साथ हैं तो वहां भी अपनी कुर्सी बचाने के लिए ही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो कहा, वह पूरी तरह सही है।'

खड़गे की सभा में खाली कुर्सियों को लेकर उठे सवालों पर अखिलेश सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि 'ऐसी कोई बात नहीं है। धूप बहुत ज्यादा थी, इसलिए लोग छांव की ओर चले गए थे। भीड़ में कोई कमी नहीं थी, लोगों का जोश बरकरार था।'