महापौर एवं नगर आयुक्त ने संभाली सफाई की कमान

अयोध्या। पृथ्वी दिवस के मौके पर राम नगरी के कुंडों की विशेष सफाई की गई। हमारी शक्ति, हमारा ग्रह थीम पर दिन भर चले अभियान की कमान महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ संभाली। नगर निगम के अन्य अधिकारी अलग-अलग कुंडों पर सफाई कार्य की निगरानी में तल्लीन रहे। 

पृथ्वी दिवस के मददेनजर पहले से अयोध्या धाम के कुंडों की सफाई की विशेष योजना बनाई गई थी। इसके तहत समस्त कुंडों पर सफाई अभियान चलाया गया। महापौर एवं नगर आयुक्त ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से अयोध्या धाम में दंत धावन कुंड पर झाडू थाम कर स्वयं सफाई की और सफाई अभियान में संलग्न सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन किया।

स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से अग्निकुंड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। विशेष सफाई अभियान में सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन भी किया। नगर आयुक्त ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीताकुंड पर विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया और सफाई कार्य पर संतोष जताया। इसके अलावा लक्ष्मी सागर कुण्ड, देवकली कुण्ड पर भी सफाई की गई, जिसका सहायक नगर आयुक्त एवं मुख्य सफाई निरीक्षक ने निरीक्षण किया।

अयोध्या को सोलर सिटी बनाने में नगर निगम तल्लीनः त्रिपाठी

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों के अनुरूप अयोध्या को सोलर सिटी बनाने में नगर निगम तल्लीन है। महानगर का 90 प्रतिशत हिस्सा सार्वजनिक रोशनी से गुलजार है। नगर में शामिल किए गए प्रत्येक गांव में 250 और सोलर लाइट लगवाई जाएगी। इसके अलावा पांच हजार स्टृट लाइट लगवाने का प्रस्ताव किया गया है।

वह पृथ्वी दिवस के मौके पर नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब लाइट खराब होने पर 48 घंटे के भीतर ठीक कर दिया जाता है। कैंट क्षेत्र डेकोरेटेड लाइट लगाने की योजना है। अयोध्या के मुख्य मार्गां एवं गलियों में अब सूर्यास्त के बाद इतनी रोशनी रहती है कि बाहर से आने वाला श्रद्धालु नगर निगम के प्रकाश विभाग की प्रशंसा किए बिना नहीं रहता। उन्होंने कहा कि अयोध्या अब तकनीक और परंपरा का संगम बन रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि कर्मचारी निरंतर सजग रहते हैं। यही कारण है कि नगर की प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनी रहती है। नगर आयुक्त ने बताया कि 15 प्रमुख वार्डों में 3652 सजावटी पोल और लाइट्स स्थापित किए गए हैं। धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों पर आकर्षक प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है। विस्तारित क्षेत्रों में 50 हाईमास्ट, 9000 नई लाइट्स तथा 50 अतिरिक्त इलाकों में प्रकाश की व्यवस्था, बांस आधारित लाइट्स, रामपैड़ी आदि पर सोलर ट्री और स्ट्रिप लाइट्स, उदया गेट, साकेत पार्क जैसे नवाचारों का समावेश किया गया है।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन राम का घर की मुखिया एकता भटनागर ने किया। इस मौके पर उपसभापति राजेश गौड़, पार्षद अनूप श्रीवास्तव, अपर आयुक्त शशिभूषण राय, बागीश शुक्ल, राहुल सिंह, अधिवक्ता राहुल प्रताप सिंह, अनीता द्विवेदी, रूबी रावत आदि की मौजूदगी रही।

कर्मचारियों को मिली प्रकाश प्रहरी की उपाधि

अयोध्या महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने अयोध्या की रातों को रोशन रखने वाले प्रकाश विभाग के कर्मचारियों को प्रकाश प्रहरी की उपाधि से नवाजा। उन्होंने कहा कि यह नाम कर्मचारियों के उत्साहवर्धन और गौरव का प्रतीक बनेगा। इस मौके पर केंद्रीय कंट्रोल एवं निगरानी प्रणाली सीसीएमएस का लाइव प्रदर्शन किया। नगर क्षेत्र में 360 सीसीएमएस कंट्रोल पैनल्स लगाए गए हैं। इससे स्ट्रीट लाइट्स का रियल टाइम मॉनिटरिंग एवं फॉल्ट डिटेक्शन का त्वरित समाधान संभव हुआ है। इससे 30 से 40 फीसदी ऊर्जा की बचत सुनिश्चित की गई है। जनता की शिकायतें अब हेल्प डेस्क और मोबाइल एप्स के माध्यम से त्वरित समाधान पा रही हैं।

शिक्षक नेता देव नारायण के पुत्र ने बढ़ाया मान

अयोध्या।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष देवनारायण के सपुत्र हिमांशु के संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होने पर संगठन हर्ष व्यक्त किया है। प्रांतीय ऑडिटर एवं जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, जिला मत्री चक्रवर्ती सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, अजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होकर बेसिक शिक्षा परिवार एवं जनपद को गौरवान्वित किया है।

फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने क्षेत्र की जनसमस्याओ को लेकर भरी हुंकार

अयोध्या( कानून व्यवस्था, छुट्टा जानवर, बेरोजगारी व अन्य समस्याओं को लेकर 26 अप्रैल को मिल्कीपुर तहसील परिसर में करेंगे धरना प्रदर्शन, प्रेसवार्ता में सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, प्रदेश में गायों की हालत बहुत खराब, गाय हमारी माता है लेकिन इस गर्मी में गायों को धूप से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं, पानी का इंतजाम नहीं, हरे चारे का इंतजाम नहीं, गायों को दिया जा रहा है सूखा भूसा, जहां पर गायों की होती है मौत वहां उठाने वाला कोई नहीं,कुत्ते गायों के अवशेष को छोड़ रहे हैं गांव में, गांव में आती है दुर्गंध,अयोध्या कोतवाली के सहनवा गांव में हुई दलित युवती की हत्या का भी मुद्दा उठाया, कहा एफआईआर उठा कर देख लो, हत्या करने वाले कौन है, आज तक उनके घर पर नहीं चला बुलडोजर, हालांकि मैं बुलडोजर के पक्ष में नहीं, मिल्कीपुर क्षेत्र में भिटौरा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति ?50000 लेकर घर जा रहा था उसको लूट कर उसकी हत्या कर दी गई,आज तक उसमें गिरफ्तारी नहीं हुई, इन सभी मुद्दों को लेकर 26 अप्रैल को मिल्कीपुर तहसील में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे धरना प्रदर्शन।

*सपा व कांग्रेस को मुस्लिम बूथों पर खोजने पड़ेंगे एजेन्ट : केशव प्रसाद मौर्या*

अयोध्या। देवकाली बाईपास स्थित एक रिजॉट में आयोजित डा. भीमराव अम्बेडकर सम्मान सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वक्फ संसोधन बिल पास हुआ। तुष्टिकरण की राजनीति के तहत कुछ दल इसका पूरे देश में विरोध करने की कोशिश कर रहे है। वक्फ संसोधन बिल 90 प्रतिशत मुसलमानों के पक्ष में है। कांग्रेस व सपा का वोट बैंक खत्म होने वाला है। भाजपा एक जनजागरुकता अभियान को लेकर हर मंडल तक जाने वाली है। भाजपा का कार्यकर्ता मुसलमानों को वक्फ संसोधन बिल को समझाने के बारें में सफल हो गया, तो समाजवादी व कांग्रेस दलों को मुस्लिम बाहुल्य बूथों पर ऐजेन्ट खोजने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा का मुस्लिम बाहुल्य बूथों पर कमल नहीं खिला है। इस बार बहुत बड़ा अभियान है। इस देश के गरीब मुसलमानों को यह बात समझाएंगे। अगर हम उनको यह समझाने पर कामयाब होंगे। मुस्लिम बूथों की ईवीएम मशीन भी कमल के फूल से लबालब होगी। अगर बिल का ठीक तरीके से प्रचार किया तो निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनेगी। पश्चिम बंगाल में टीएमसी जाएगी। दिल्ली से बड़ी विजय बिहार में मिलेगी। हमारी राजनीति धोखे, भ्रष्टाचार की नहीं है। हमारी राजनीति सबका साथ सबका विकास की है।

उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के बाद सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर बनाने का काम किया। अगर कांग्रेस के मन में हिन्दू विरोध नहीं होता। तुष्टिकरण नहीं होता। जब सोमनाथ का मंदिर बना था, उसी समय श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर बन जाता। लेकिन उन्होंने बनने नहीं दिया। कैसे विवाद बना रहे व मुस्लिम वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल होता रहे। इस प्रकार की साजिश करते है। लेकिन आज रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है।

उन्होंने कहा कि जिसने भारत को विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान देने का काम किया, उस बाबा साहब को भारत रत्न के लिए 1990 तक भाजपा की समर्थन वाली सरकार का इंतजार करना पड़ा। नेहरु, इंदिरा व राजीव के नाम से अनेक योजनाएं होगी। लेकिन कांग्रेस की सरकार में बाबा साहब के नाम से एक भी योजना नहीं बनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत की सरकार आई। तो बाबा साहब से जुड़े पांच स्थानों को भाजपा की सरकार ने पंचतीर्थ के रुप में विकसित करने का कार्य किया। बाबा साहब की शिक्षा भूमि को लंदन में तीर्थ विकसित करने का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब महिलाओं की सभी क्षेत्रों में भागीदारी चाहते थे। कांग्रेस की राजीव सरकार ने शाहबानों प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया था। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश की आधी आबादी को बाबा साहब के सपनों को साकार करते नारी वंदन अधिनियम दिया। कांग्रेस ने गरीबों हटाओं का नारा दिया। लेकिन कभी गरीबी नहीं हटी। मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मौके पर जिपंअ रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, डा राकेश मणि त्रिपाठी, परमानंद मिश्र, अमल गुप्ता, सूरज सोनकर, काशीराम रावत सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने लिया जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने आज अयोध्या परिक्षेत्र के 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने 14 कोसी परिक्रमा के अंतर्गत जनौरा नाका हनुमानगढ़ी के पास चल रहे चौड़ीकरण व नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर सीवर लाइन और पाइप का कार्य रुका हुआ है उसको भी जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। इसके बाद जनौरा के पास ट्रांसफार्मर व खंभे का पोल बीच रास्ते में रखा देखकर उसे शीघ्र हटाने के निर्देश दिए तथा सीवर मेन होल का कार्य धीमी गति से पाए जाने पर जल निगम को कार्य में तेजी लाने को कहा। इसके बाद संज्ञान गेस्ट हाउस के पास रोड का कार्य रुका हुआ देखकर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ भीखापुर, आचारी का सगरा व सूर्यकुंड में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा गया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करते हुए हल्कारा का पुरवा के पास चल रहे ओवर ब्रिज व रोड के बारे में जानकारी की तथा कांशीराम कॉलोनी के पास धीमी गति से चल रहे काम को देखकर तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ कार सेवक पुरम के पास चल रहे नाला निर्माण का कार्य देखते हुए उसको भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर राम प्रकाश तिवारी, ए0आर0ओ0 राजकुमार पांडेय सहित अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 व 4, एई, जेई तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनपद न्यायाधीश रणंजय वर्मा के निर्देशन में हुआ आयोजन

अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान/कार्ययोजना वर्ष- 2025-26 के अनुक्रम में, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देशन में, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देश पर पी0एल0वी0/अधिकार मित्र जय प्रकाश गुप्ता द्वारा आज दिनांक- 22.04.2025 को ‘‘विश्व पृथ्वी दिवस’’ के अवसर पर टेढ़ी बाजार, अयोध्या पर एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसी अनुक्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या पर 55वां विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री गणेश यादव एल0डी0एम0, बैंक आफ बड़ौदा, जनपद अयोध्या के साथ अन्य बैंक के अधिकारी तथा लीगल एड् डिफेंस काउन्सिल अरूण प्रकाश तिवारी(चीफ), कुलशेखर सिंह(डिप्टी चीफ), अजीज हसन व सुश्री सुरभि त्रिपाठी(असिस्टेंट) के साथ-साथ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या अनिल कुमार वर्मा द्वारा यह बताया गया कि सर्वप्रथम 22 अप्रैल, 1970 को अमेरिका के सिनेटर जेराल्ड नेल्सन द्वारा 22 अप्रैल को पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाये जाने के लिए एक आयोजन किया गया, तभी से प्रत्येक वर्ष 22 अपै्रल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इसे पृथ्वी दिवस के नाम से भी जाना जाता है। जेराल्ड नेल्सन को पृथ्वी दिवस का जनक कहा जाता है। पृथ्वी दिवस के मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा है। वनों की अंधाधुंध कटाई, महानगरीय विकास हेतु आस-पास के वृक्षों की कटाई व सड़कों के किनारे पुराने वृक्षों के कटाई के कारण पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन अव्यवस्थित सा हो गया है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। पर्यावरण प्रदूषण से वनस्पतियों, जीव-जंतुओं व मानव के जीवन पर कुप्रभाव पड़ता है। आज मानव जीवन के साथ-साथ जीवों व वनस्पतियों का जीवन भी संकटमय बना हुआ है। यह पर्यावरण प्रदूषण का ही प्रभाव है कि ओजोन परत में छिद्र हो गया है, ग्लेशियर पिघल रहे है, जिससे मानवीय जीवन पर संकट मंडरा रहा है। सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर आकर मानव स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। जनसंख्या वृद्धि भी पर्यावरण असंतुलन का एक प्रमुख कारण है। प्राकृतिक संसाधनों का अनावश्यक दोहन भी पर्यावरण प्रदूषण का एक कारण है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पृथ्वी दिवस जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करके पर्यावरण को संरक्षित किये जाने के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु यह जरूरी है कि पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्ष हों। इस अनुक्रम में भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम, वानिकी का शुभारंभ भी किया गया है। इस क्रम मेे पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण को संतुलित कर सकते हैं। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या अनिल कुमार वर्मा द्वारा आगे कहा गया है कि 1990 में विश्व के 141 देश द्वारा 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। वर्ष 2003 में विश्व के 193 देश द्वारा 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन करके पर्यावरण के महत्व पर बल देते हुए धरा पर अधिक से अधिक वृक्षों महत्व को बताया गया। इसी के अनुक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या द्वारा कहा गया किः-

यदि पेड़ धरा पर नहीं रहेंगे, तो जीवन हमारा नहीं बचेगा,

प्यासी धरती करे पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रंृगार,

आओ हम सब पेड़ लगाएं, धरती पर हरियाली लाएं,

नीर बचायें जीवों को बचायें, वसुन्धरा को स्वर्ग बनाएं,

आओं हम सब पेड़ लगाएं, धरती पर खुशहाली लायें। प्रत्येक वर्ष पृथ्वी दिवस का आयोजन एक विशेष थीम के साथ किया जाता है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिया निर्देश

अयोध्या।उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य का आज जनपद अयोध्या में आगमन हुआ। मा0 उपमुख्यमंत्री ने तारा जी रिजार्ट देवकाली अयोध्या में आयोजित भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल हुये और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन और कार्यो को याद किया और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने लोगों को डा0 अम्बेडकर के आदर्शो को अपनाने का संकल्प लिया और समाज में समानता और न्याय को बढ़ावा दिये जाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ साथ उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के पश्चात मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने श्री हनुमानगढ़ी महाराज व प्रभु श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री जी का सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों मुलाकात की। तदोपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ मनरेगा, एनआरएलएम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की समीक्षा करते हुये अब तक हो चुके भुगतान तथा लम्बित भुगतानों की जानकारी ली तथा लम्बित भुगतानों के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस दौरान विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। विभागीय समीक्षा के पश्चात उपमुख्यमंत्री जी लखनऊ के लिए रवाना हुये।

सुकन्या समृद्धि से बेटियों को करें आर्थिक मजबूत: बाबा गोरखनाथ

अयोध्या । प्रधान डाकघर के पोस्टमैन अपने कार्य के साथ साथ, भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत घर घर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है । इसी के तहत प्रधान डाकघर के पोस्टमैन फूल प्रसाद ने पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ से सम्पर्क कर उनकी 6 वर्षीय बेटी कु० मिशिका का सुकन्या समृद्धि खाता खोला एवं बेटे शौर्य बाबा का पीपीएफ खाता खोला। इस दौरान बाबा गोरखनाथ ने डाकघर के अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि सुकन्या समृद्धि से अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है जब बेटियाँ आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तभी उनके सपनों का साकार किया जा सकेगा । सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा लेने मात्र से ही भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को विराम लगाया जा सकता है इसीलिए बेटियों को आर्थिक आजादी देने एवं उनके भविष्य को सँवारने के लिए हम सभी का दायित्व है कि आस पास के बच्चियों के अविभावकों को डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए प्रेरित करें । इस योजना में छोटी छोटी रकम जमा करने से बेटियों के पढ़ाई व विवाह के समय लाभ होगा । श्री बाबा गोरखनाथ ने सभी से अपने बेटियों के भविष्य सँवारने के लिए खाता खुलवाने की अपील किया । पोस्टमैन फूल प्रसाद ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता रुपया 250 में नवजात से 10 वर्ष तक आयु की बच्चियों का खाता खोला जाता है और अविभावक को 14 वित्तीय वर्ष ही पैसा जमा करना होता है उसके पश्चात 21 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार ब्याज के साथ भुगतान किया जाता है पढ़ाई या अन्य जरूरत पड़ने पर 18 वर्ष बाद आधा पैसा निकाला जा सकता है खाता खोलने के लिए अविभावक का आधार कार्ड, 2 फोटो, तथा बेटी का आधार आवश्यक होगा ।

*"एक राष्ट्र, एक चुनाव देश" को स्थायित्व देने की दिशा में एक मजबूत कदम – पूर्व सांसद*

अयोध्या। "एक राष्ट्र, एक चुनाव" की अवधारणा को जन-जन तक पहुँचाने और समाज के प्रबुद्ध वर्ग को इससे जोड़ने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में व्यापक स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील बीकापुर के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीकापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आशाराम उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा, "एक साथ चुनाव से न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि इससे लोकतंत्र की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनेगी। लगातार चुनावों से देश की विकास योजनाएं प्रभावित होती हैं। यह अवधारणा देश को स्थायित्व देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज को दिशा देने वाले लोग हैं।"

पूर्व सांसद ने बताया कि जिले में 11 स्थानों पर ऐसे समागम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के हर कोने तक यह विचारधारा पहुंचे और इस पर सार्थक विमर्श हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के संकल्प को मजबूत करने का एक हिस्सा है।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष बार एशोसिएशन बीकापुर श्याम मनोहर पांडेय, प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, लश्करी पांडेय, बृजेश तिवारी, संजय पांडेय , कमल शंकर पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष बीकापुर राकेश पांडेय राना, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय बड़ी संख्या में अधिवक्ता, व्यापारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।