सुकन्या समृद्धि से बेटियों को करें आर्थिक मजबूत: बाबा गोरखनाथ
![]()
अयोध्या । प्रधान डाकघर के पोस्टमैन अपने कार्य के साथ साथ, भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत घर घर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है । इसी के तहत प्रधान डाकघर के पोस्टमैन फूल प्रसाद ने पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ से सम्पर्क कर उनकी 6 वर्षीय बेटी कु० मिशिका का सुकन्या समृद्धि खाता खोला एवं बेटे शौर्य बाबा का पीपीएफ खाता खोला। इस दौरान बाबा गोरखनाथ ने डाकघर के अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि सुकन्या समृद्धि से अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है जब बेटियाँ आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तभी उनके सपनों का साकार किया जा सकेगा । सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा लेने मात्र से ही भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को विराम लगाया जा सकता है इसीलिए बेटियों को आर्थिक आजादी देने एवं उनके भविष्य को सँवारने के लिए हम सभी का दायित्व है कि आस पास के बच्चियों के अविभावकों को डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए प्रेरित करें । इस योजना में छोटी छोटी रकम जमा करने से बेटियों के पढ़ाई व विवाह के समय लाभ होगा । श्री बाबा गोरखनाथ ने सभी से अपने बेटियों के भविष्य सँवारने के लिए खाता खुलवाने की अपील किया । पोस्टमैन फूल प्रसाद ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता रुपया 250 में नवजात से 10 वर्ष तक आयु की बच्चियों का खाता खोला जाता है और अविभावक को 14 वित्तीय वर्ष ही पैसा जमा करना होता है उसके पश्चात 21 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार ब्याज के साथ भुगतान किया जाता है पढ़ाई या अन्य जरूरत पड़ने पर 18 वर्ष बाद आधा पैसा निकाला जा सकता है खाता खोलने के लिए अविभावक का आधार कार्ड, 2 फोटो, तथा बेटी का आधार आवश्यक होगा ।
Apr 22 2025, 19:50