सुकन्या समृद्धि से बेटियों को करें आर्थिक मजबूत: बाबा गोरखनाथ

अयोध्या । प्रधान डाकघर के पोस्टमैन अपने कार्य के साथ साथ, भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत घर घर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है । इसी के तहत प्रधान डाकघर के पोस्टमैन फूल प्रसाद ने पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ से सम्पर्क कर उनकी 6 वर्षीय बेटी कु० मिशिका का सुकन्या समृद्धि खाता खोला एवं बेटे शौर्य बाबा का पीपीएफ खाता खोला। इस दौरान बाबा गोरखनाथ ने डाकघर के अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि सुकन्या समृद्धि से अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है जब बेटियाँ आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तभी उनके सपनों का साकार किया जा सकेगा । सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा लेने मात्र से ही भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को विराम लगाया जा सकता है इसीलिए बेटियों को आर्थिक आजादी देने एवं उनके भविष्य को सँवारने के लिए हम सभी का दायित्व है कि आस पास के बच्चियों के अविभावकों को डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए प्रेरित करें । इस योजना में छोटी छोटी रकम जमा करने से बेटियों के पढ़ाई व विवाह के समय लाभ होगा । श्री बाबा गोरखनाथ ने सभी से अपने बेटियों के भविष्य सँवारने के लिए खाता खुलवाने की अपील किया । पोस्टमैन फूल प्रसाद ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता रुपया 250 में नवजात से 10 वर्ष तक आयु की बच्चियों का खाता खोला जाता है और अविभावक को 14 वित्तीय वर्ष ही पैसा जमा करना होता है उसके पश्चात 21 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार ब्याज के साथ भुगतान किया जाता है पढ़ाई या अन्य जरूरत पड़ने पर 18 वर्ष बाद आधा पैसा निकाला जा सकता है खाता खोलने के लिए अविभावक का आधार कार्ड, 2 फोटो, तथा बेटी का आधार आवश्यक होगा ।

*"एक राष्ट्र, एक चुनाव देश" को स्थायित्व देने की दिशा में एक मजबूत कदम – पूर्व सांसद*

अयोध्या। "एक राष्ट्र, एक चुनाव" की अवधारणा को जन-जन तक पहुँचाने और समाज के प्रबुद्ध वर्ग को इससे जोड़ने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में व्यापक स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील बीकापुर के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीकापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आशाराम उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा, "एक साथ चुनाव से न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि इससे लोकतंत्र की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनेगी। लगातार चुनावों से देश की विकास योजनाएं प्रभावित होती हैं। यह अवधारणा देश को स्थायित्व देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज को दिशा देने वाले लोग हैं।"

पूर्व सांसद ने बताया कि जिले में 11 स्थानों पर ऐसे समागम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के हर कोने तक यह विचारधारा पहुंचे और इस पर सार्थक विमर्श हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के संकल्प को मजबूत करने का एक हिस्सा है।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष बार एशोसिएशन बीकापुर श्याम मनोहर पांडेय, प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, लश्करी पांडेय, बृजेश तिवारी, संजय पांडेय , कमल शंकर पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष बीकापुर राकेश पांडेय राना, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय बड़ी संख्या में अधिवक्ता, व्यापारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*अविविः स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी, 17 अप्रैल तक कर सकेंगे आनलाइन आवेदन*

अयोध्या- डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित को देखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित की। अब छात्र-छात्राएं 17 अप्रैल तक परीक्षा फार्म शुल्क के साथ आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्हें 18 अप्रैल तक परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। वही दूसरी ओर 19 अप्रैल तक आवासीय परिसर व सम्बद्ध महाविद्यालयों को छात्र-छात्राओं के आॅनलाइन परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा।

इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई थी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए एनईपी बीए, बीएससी, बीकाॅम व एमए, एमएससी, एमकाॅम सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है। छात्र-छात्राएं 17 अप्रैल तक परीक्षा फार्म आॅनलाइन भर सकेंगे। वहीं इनके द्वारा आॅनलाइन परीक्षा फार्म की दो प्रतियों पर हस्ताक्षर के बाद ही महाविद्यालय में निर्धारित समय-सीमा में एक प्रति जमा करना होगा और एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे। यदि किसी छात्र-छात्रा के आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि हो जाती है तो ऐसी दशा में आवेदित परीक्षा फार्म को महाविद्यालय अपने स्तर से संशोधन के उपरांत ही सत्यापित करेगा। इसके बाद छात्रों की सूची महाविद्यालय द्वारा परीक्षा विभाग मेें नियत समय पर जमा कराना होगा। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस संबंध में आवासीय परिसर के विभागों एवं महाविद्यालयोें के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है। इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर भी अपलोड कर दिया गया है।

*ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज ई रिक्शा चालकों ने सपा नेता पूर्व मंत्री पवन को बनाया ई रिक्शा कल्याण समिति का संरक्षक*

अयोध्या- जिला प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज ई रिक्शा चालकों ने सपा के पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन से मुलाकात किया ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री पवन पांडे को ई रिक्शा कल्याण समिति का संरक्षक बनाया गया।

इस अवसर पर श्री पांडे ने कहा कि ई रिक्शा चालकों की मांग जिला प्रशासन तक पहुंचाएंगे और उनकी जो समस्या है उसको प्रशासन समझे और जिला प्रशासन जोन सिस्टम को खत्म करें ताकि अयोध्या कैंट के ई रिक्शा चालक अयोध्या धाम भी जा सकें।

*जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने किया गांव भ्रमण*

अयोध्या - जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा वरिष्ठ नेता आलोक सिंह रोहित की अगुवाई में आज गाँव चलो अभियान के निमित्त विधानसभा अयोध्या के ग्राम सभा अंजना में सम्मानित ग्रामवासियों के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होकर गांव भ्रमण संपन्न हुआ।

आलोक सिंह रोहित ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक भी किया है।

*शावेज़ जाफरी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत, फैजाबाद प्रथम आगमन पर स्वागत*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव शावेज़ जाफरी के फैजाबाद प्रथम आगमन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन , प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने कमेटी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि शावेज़ जाफरी के मनोनयन से पूरे संगठन में खुशी की लहर है, जाफरी पार्टी के जुझारू नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता है उनके मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि शावेज़ जाफरी के मनोनयन से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है शावेज वरिष्ठ अधिवक्ता है गरीब शोषित पीड़ित की लगातार लड़ाई लड़ते आए हैं । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं।

राष्ट्रीय महासचिव शावेज़ जाफ़री ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया।इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट,प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा प्रवीण सिंह, महानगर अध्यक्ष महिला अपर्णा जयसवाल, वीरेंद्र गौतम, शाहबाज लकी, हर्षित पाठक,राम जी पाल जिला उपाध्यक्ष,लवलेश पाण्डेय,जितेंद्र सिंह,एडवोकेट,राजेशसिंह , राकेश कुमार एडवोकेट,गोविंद यादव,एडवोकेट,योगेंद्र,प्रताप,

विजय,प्रताप,यादव,शिवदयाल एडवोकेट,सरफराज खान, इत्यादि लोग मौजूद थे ।

*भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में हुआ किसान पंचायत*

अयोध्या- चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग NH227B में ली जा रही है जमीनों का मुआवजा गजट रकवा से अधिक न लिया जाए और स्टांप ड्यूटी के हिसाब से जमीनों का मुआवजा दिया जाए। ये बातें भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने ग्राम तारापुर में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एक भाव कृषि दर से जमीनों का अधिगहण /बैनामा करा रहा है जबकि जनपदीय मार्गों पर बाजारों में तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का अधिग्रहण किया जा रहा है कमर्शियल भूमियों का भी मुआवजा कृषि दर से दिया जा रहा है जो की उचित नहीं है तमाम किसानों का रकबा गजट में अंकित रकबा से अधिक लिया जा रहा है और मुआवजा केवल गजट रकबा का ही दिया जा रहा है जिसको संशोधित करके वास्तविक रकबे का मुआवजा दिया जाना आवश्यक है।

घनश्याम वर्मा ने कहा कि मान सम्मान स्वाभिमान से जीने के लिए अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संगठित होकर भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करना होगा।

जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र का किसान आंख मूद कर बिना नफा- नुकसान देखें जमीनों का बैनामा कर रहा है जिसके कारण किसानों को सही मुआवजा नहीं मिल पा रहा किसानों को चाहिए कि अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखकर मजबूती से वार्ता करें, नेता दय ने कहा कि छुटा जानवरों से खेती बर्बाद हो रही है परंतु शासन प्रशासन फर्जी कार्यवाही करने का आश्वासन देता है वास्तविक रूप से खेती को बर्बाद करने7 खेती को चराने को बल देता है।

पंचायत को संतोष वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर, गब्बर गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष तारुन, मस्तराम वर्मा ब्लाक अध्यक्ष बीकापुर, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद अली, जगदीश यादव सती प्रसाद वर्मा, रविंद्र कुमार मौर्य ,विवेक पटेल ,उर्मिला निषाद, लीलावती, मंशाराम वर्मा ,कृपाराम वर्मा, देवता राम वर्मा, अशोक वर्मा, काली प्रसाद मौर्य, राम सहाय वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया।तहसील प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रामखेलावन जी राजस्व कर्मियों के साथ तथा थानाध्यक्ष तारुन पंचायत में पहुंचकर बिंदुवार समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।

*जनप्रतिनिधियों तथा भाजपा पदाधिकारियों ने किया जनसम्पर्क, गिनाई सरकार की उपलब्धियां*

अयोध्या- भाजपा द्वारा चलाए जा रहे स्थापना दिवस समारोह में गांव चलो अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों ने महानगर के कई स्थानों पर जनसम्पर्क किया। केन्द्र सरकार की 11 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पूराबाजार में, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने करियप्पा नगर के कर्पूरी ठाकुर वार्ड में, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने चित्रगुप्त वार्ड के ऊसरू में, भाजयुमो के महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने करियप्पा नगर के चांदपुर, जिपंअ प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने पूराबाजार के अजना में, ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह पूरा बाजार के रामपुर सर्धा, पूर्व महानगर अभिषेक मिश्र ने अभिरामदास वार्ड में जनसम्पर्क किया।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के किए गए विकास से समाज का हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में लाभान्वित हुआ है। गरीब, किसान, महिला, दलित, विद्यार्थी सहित समाज के सभी वर्गों के लिए डबल सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं दी है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसान को आर्थिक सबलता प्रदान की गई है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया है। तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति प्रदान की गई है।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि हजारों करोड़ की योजनाओं से अयोध्या का विकास मोदी और योगी सरकार में कराया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल अपने परिवार के बारे में सोचती है उन्हीं का उत्थान करती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देशप्रेम को आत्मसात करते हुए समाज के बीच कार्य कर रहा है। महानगर के कई स्थानों पदाधिकारियों ने जनसम्पर्क व लाभार्थियों से सम्पर्क कर पत्रक वितरित किया।

सी एम ओ ने लिया जायजा

अयोध्या : –मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुशील कुमार ने दिनांक 10 अप्रैल 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  रूदौली ,अयोध्या का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने ओपीडी संचालन, औषधीय की उपलब्धता,आकस्मिक सेवा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के विभिन्न कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति, अभिलेखों का रखरखाव  को गहनता से देखा  साथ ही प्रसव कक्ष एवं न्यू बॉर्न केअर यूनिट को विस्तृत रूप से देखा साथ उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आने वाले रोगियों को  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए । इसमें किसी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होनी चाहिए।

      

खेलकूद प्रतियोगिता में यलो हाउस ओवरऑल चैंपियन

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय 32वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। खेल प्रतियोगिता का समापन महिला एवं पुरुष वर्ग में 100 मीटर फाइनल दौड़ के साथ हुआ। उसके बाद सभी आठों हाउस की टीम ने मार्च पास्ट किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी मीना सिंह ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में यलो हाउस की टीम ने सभी खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।

कुलपति ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वार्षिक खेल प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी चैंपियन हैं उनका चयन मई माह में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। कबड्डी में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के खेल में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। महिला वर्ग कबड्डी में ऑरेंज हाउस की टीम को जीतते-जीतते स्वर्ण पदक से हाथ धोना पड़ा। खेल के अंत में ग्रीन हाउस के खिलाड़ियों विपक्षी टीम को जोरदार पटखनी देते हुए स्वर्ण पदक को अपनी झोली में डाल लिया। यही हाल कबड्डी पुरुष वर्ग में रहा। यलो हाउस के खिलाड़ियों ने पर्पल हाउस की टीम को जोरदार पटखनी दी और स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग के फाइनल में पिंक और ग्रीन हाउस की टीम के बीच भी कांटे की टक्कर देखने के मिली।

पिंक हाउस की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक को अपने कब्जे में कर लिया और ग्रीन हाउस को हार का मुंह देखना पड़ा। वॉलीबॉल महिला में ग्रीन हाउस का स्वर्ण पदक पर कब्जा रहा जबकि रेड हाउस उपविजेता रही। यही हाल खो-खो पुरुष वर्ग में रहा। यहां भी खो-खो का खेल रोमांचक रहा जिसमें पिंक हाउस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक को अपनी झोली में डाल लिया जबकि ग्रीन हाउस की टीम उपविजेता रही। खो-खो महिला वर्ग में यलो हाउस ने शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा लिया। बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में ग्रीन हाउस को स्वर्ण पदक व ऑरेंज उपविजेता रही। महिला वर्ग में ब्लू हाउस विजेता व ऑरेंज हाउस उप विजेता रही।

100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में यलो हाउस के दिग्विजय ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया जबकि सूरज को रजत व निखिल को कांस्य पदक मिला। 100 मीटर महिला वर्ग में ऑरेंज हाउस की तृप्ती सोनी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया और ऑरेंज हाउस की अनिका गुप्ता रजत व सक्षम पटेल को कांस्य पदक ही मिल सका। 5000 मीटर महिला दौड़ में शानदर प्रदर्शन करने पर ऑरेंज हाउस की महिमा देवी को स्वर्ण पदक मिला, यलो हाउस की पत्थन महादीव को रजत व जयाकुमारी को कांस्य पदक मिला। 5000 मीटर पुरुष वर्ग में पिंक हाउस के सचिन को स्वर्ण पदक व यलो के हंसराज यादव को रजत पदक मिला।

मार्च पास्ट में यलो हाउस की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि पर्पल हाउस दूसरे व ग्रीन हाउस का तीसरा स्थान रहा। खेल में डा. नवीन कुमार सिंह, इंजीनीयर वी.के सिंह, अभिषेक सिंह, डॉ देवनारायण, डा. वी.पाल, जितेंद्र मौर्य, कन्हैया मिश्रा, अऩुराग सिंह व आनंद दूबे निर्णायक रहे। प्रतियोगिता क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी डा. संजय पाठक व छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी के संयोजन में आयोजित किया गया। सभी हाउस टीमों के अध्यक्ष, सह अध्यक्षों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विवि की चिकित्सा टीम के सहयोग से खेल प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।