ट्रांजिट हॉस्टल के नए आवासीय ब्लॉक व एन‌आईसी सभागार के सौंदयीर्करण डिजीटलीकरण का सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, डीएम ने किया लोकार्पण

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। ट्रांजिट हॉस्टल/ऑफिसर्स कॉलोनी के नए आवासीय ब्लॉक व कलेक्ट्रेट एन‌आईसी सभागार के सौंदयीर्करण डिजीटलीकरण का सांसद डॉ विनोद बिंद ,जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मा विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, ज्ञानपुर विपुल दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ,जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि ट्रांसिट हॉस्टल में 8 यूनिट 2 मंजिला 01 ब्लॉक का निर्माण कार्य रू157.24 लाख की लागत से पूर्ण हुआ है। अधिकारियों को आवासीय व्यवस्था मिलने से जनहित में और प्रभावी ढंग से अधिकारी कार्य कर सकेंगे। अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित एन आई सी सभागार को और अधिक बड़ा करते हुए सौंदर्यीकरण व डिजिटलीकरण किया गया है जिससे जनहित में शासन की नीतियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जनहित में सुगमता के साथ संपादित किया जा सकेगा।

*जिले के विकास कार्यों को परखेंगे उप मुख्यमंत्री*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सूबे की सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कालीन नगरी में आगमन 27 अप्रैल रविवार को हो रहा है। हालांकि अभी प्रोटोकॉल तो नहीं आया है लेकिन तैयारियों को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। वे इस दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि रविवार 27 अप्रैल को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जनपद में आगमन होगा। वे गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सकते हैं। हालांकि अभी तक प्रोटोकॉल नहीं आया है। ऐसे में कब - कब और कहां - कहां कार्यक्रम होंगे,यह आगे स्पष्ट होगा। उधर उनके आगमन की जानकारी के बाद विभागीय अधिकारियों ने मातहतों के साथ बैठकों का दौर तेज कर दिया है। अधूरे पड़े कार्यों को कराने में विलंब, उसके निस्तारण आदि मातहतों को जमकर फटाफट लगाई जा रही है।

*भदोही में शैलेश कुमार बने नए डीएम:विशाल सिंह को संस्कृति विभाग, मुरादाबाद के विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष थे*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार को भदोही का नया जिला नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में मुरादाबाद में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के साथ - साथ संभागीय खाद्य नियंत्रक का पद भी संभाल रहे थे। वहीं भदोही के वर्तमान जिलाधिकारी विशाल सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है। विशाल सिंह अब सचिव संस्कृति विभाग के साथ - साथ निदेशक संस्कृति एवं सूचना उत्तर प्रदेश का फद संभालेंगे। शैलेश कुमार जल्द ही भदोही जिले का कार्यभार संभालेंगे।

भदोही में स्वास्थ्य मेले में लापरवाही पर कार्रवाई:दो डॉक्टर और वार्ड बॉय की 7 दिन की सैलरी रोकी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। महजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह निरीक्षण के दौरान डेंटल सर्जन डॉ श्रुति कृति और आयुष चिकित्साधिकारी डॉ संतोष बिंद अनुपस्थिति पाए गए। दोनों चिकित्सकों की ड्यूटी स्वास्थ्य मेले में लगाई गई थी। इसी केंद्र में वार्ड बॉय विनय कुमार भी गैरहाजिर मिले।

सीएमओ ने तीनों कर्मचारियों का अप्रैल 2025 का 7 दिन का वेतन रोक दिया है। निरीक्षक में प्रसव कक्ष की बिजली की वायरिंग और मेन बाॅक्स खुला हुआ पाया गया। अधिकारों ने इसे तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिए।

*बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार का भदोही में विरोध:विहिप ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन की मांग की*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे कथित अन्याय के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ममता सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को खुलेआम प्रवेश दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इन्हें आधार कार्ड भी बनाकर दिए जा रहे हैं। विहिप कार्यकर्ताओं ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। उनकी मुख्य मांगें हैं - बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। हिंसा की निष्पक्ष जांच हो। दोषियों पर कार्रवाई की जाए। राज्य की सुरक्षा केंद्रीय बलों को सौंपी जाए। अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर किया जाए। धरना प्रदर्शन में रामचंद्र पांडेय, कपूर चंद्र, दीपक कुमार दुबे, रमेश चंद, बिंदेश गुप्ता, अनुराग और पंकज पांडे समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*सांसद रावत बोले- मोदी-योगी बाबा साहेब के पदचिन्हों पर:भदोही में कहा- उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं, अंबेडकर की जयंती पर संगोष्ठी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जगापुर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वाराणसी के पूर्व मेयर और भदोही के पूर्व जिला प्रभारी कौशलेंद्र पटेल तथा सांसद रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डाॅ अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में क‌ई संघर्षों का सामना किया। 1891 के जन्मे डाॅ अंबेडकर ने भारत के संविधान की रचना की। आज वे संविधान निर्माता के रूप में पूरे विश्व में सम्मान के साथ जाने जाते हैं। सांसद रावत ने कहा कि बाबा साहेब 1956 में पंचतत्व में विलीन हो गए, लेकिन आज भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन उनके बताए मार्ग पर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ विनोद बिंद भदोही सांसद,औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

*जिला अस्पताल में 28 साल से नहीं बढ़े बेड, मरीजों की संख्या डेढ़ गुना हुई*

अस्पताल में बेहतर पार्किंग के इंतजाम नहीं, एक साल से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर महीने मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी हर माह 1300 मरीज से पहुंच रहे हैं।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, एक साल में 2.75 लाख मरीजों की ओपीडी हुई है। अस्पताल में औसतन रोजाना 900 मरीजों की ओपीडी होती है। हर महीने 23 हजार मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। अस्पताल में पार्किंग का बेहतर इंतजाम नहीं है। मरीजों की अपेक्षा बेडों की संख्या भी कम है। वर्ष 1997 में महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की स्थापना हुई थी। अस्पताल पर आज दो से ढाई लाख लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का जिम्मा है। अस्पताल में हर महीने में ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन सुविधाएं जस की तस है। स्थापना के समय अस्पताल में हर महीने 15 हजार मरीज पहुंचते थे।

अब हर महीने करीब 23 हजार मरीज पहुंचते हैं। अस्पताल में करीब एक साल से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है। हड्डी के ऑपरेशन के लिए सी आर्म मशीन भी नहीं लगी है।

इमरजेंसी समेत कुल छह वार्डों में 100 बेड लगाए हैं। 28 से अस्पताल में बेडों की संख्या नहीं बढ़ी है। इसके अलावा 24 चिकित्सक हैं। अस्पताल प्रशासन के आंकड़ों पर गौर करे अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक दो लाख 75 हजार 262 मरीज अस्पताल पहुंचे। सितंबर 2024 में 31 हजार ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंचे। वहीं हर महीने एक हजार से 1200 मरीज इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते हैं।

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं मिल रही है। ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए समय-समय पर पत्राचार किया जाता है।

डॉ अजय तिवारी, सीएमएस जिला अस्पताल

15 लाख से ज्ञानपुर मुख्य नहर की होगी सफाई

नितेश श्रीवास्तव,भदोही।जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली ज्ञानपुर मुख्य नहर की सफाई की जाएगी। चकवां से लेकर वाराणसी तक करीब 37 किमी तक नहर को साफ किया जाएगा। इससे इससे सिंचाई में दिक्क्त नहीं होगी। इस पर करीब 15 लाख रुपये खर्च होंगे। मुख्य नहर प्रयागराज के केहुनी से निकल कर वाराणसी और मिर्जापुर जिले तक जाती है। इसकी लंबाई 74 किमी है जबकि भदोही रजवाहा की लंबाई 53 और सीखड़ रजवाहा की 43 किमी हैं। माइनर और रजवाहा की सफाई और मरम्मत के लिए समय-समय पर बजट मिलता रहता है, लेकिन मुख्य नहर के लिए अभी तक बजट नहीं मिल पाया है। मुख्य नहर की सफाई न होने से गाद के कारण वाराणसी क्षेत्र में पूरी क्षमता से पानी नहीं पहुंच पाता।

भदोही, वाराणसी और मिर्जापुर जिलों में करीब 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल की सिंचाई नहर से ही की जाती है। अब सिंचाई विभाग की तरफ से दूसरे मद में मिले बजट से ज्ञानपुर मुख्य नहर की सफाई कराने की कवायद में जुट गया है। अधिशासी अभियंता नहर सुधीर कुमार पाल ने बताया कि वर्ष 2010 में मुख्य नहर की सफाई के लिए बजट मिला था।करीब 14 साल से सफाई नहीं हो पाई है। इससे वाराणसी क्षेत्र में ऊंचाई और गाद के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता। पूरी क्षमता से नहर चलने के बाद भी लोगों को लाभ नहीं मिल पाता।

इसलिए मुख्य नहर की सफाई की तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि केहुनी से चकवां तक नहर की स्थिति ठीक है, लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे नहर आगे बढ़ती है गाद की मात्रा बढ़ जाती है। चकवां से वाराणसी तक नहर को साफ किया जाएगा।

मोबाइल टावर से सामान चोरी करने वाला गिरोह धराया:पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और चोरी का सामान बरामद

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। औराई थाना पुलिस और एसओजी टीम ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग मोबाइल टावरों पर चढ़कर कीमती उपकरण चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में गोलू (मोहन सराय), संजय कुमार बिंद (चंदौली), विजय कुमार (औराई), सूरज गुप्ता (मोहन सराय) और फरहाद (लोहिया नगर, मेरठ) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक अजना कार्ड, दो सिप्री, एक माड्यूल, चार केबल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

यह एक संगठित गिरोह है जो मोबाइल टावर से कीमती पार्ट्स चुराकर बेचता था। चोरी से मिलने वाले पैसों का बंटवारा आपस में कर लेते थे। गिरोह ने 16 फरवरी को औराई सुरियावां में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी।

बड़े शिव मंदिर के ओपोन जिम की मशीनें खराब

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। बड़े शिव मंदिर परिसर से स्थित ओपन जिम में गोपीगंज नगर पालिका परिषद की ओर से एक्सरसाइज मशीनें लगाई गई है। रखरखाव के अभाव में मशीनें खराब हो गई है।

स्थानीय में मुकंद लाल सेठ ने बताया कि सांसद की निधि से मशीनें लगाई गई थी। सुनील कुमार ने बताया कि बड़े शिव मंदिर परिसर में रोज सुबह हजारों लोग टहलने आते हैं। इस संबंध में नगर पालिका को भी अवगत कराया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि मशीनों को जल्द ही ठीक कराया जाएगा।