एयर शो को लेकर पटना में दो दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, गांधी मैदान समेत इन 11 जगहों पर पार्किंग व्यवस्था
डेस्क : आज मंगलवार को पटना में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर आज मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे तक वायु सेना के नौ ट्रेनर विमान सूर्यकिरण करतब दिखाएंगे। साथ ही पारा ग्लाइडिंग का भी लोग आनंद उठा सकेंगे। इस दौरान एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
इधर एयर शो में जुटने वाली भीड़ को लेकर पटना जिला प्रशासन ने 11 जगहों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की है। दानापुर और अशोक राजपथ से आने वाले दर्शकों को अपना वाहन जेपी सेतु घाट, दीघा घाट, 88 और 93 नंबर घाट पर पार्क करना होगा। पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज मैदान और कृष्णा घाट के पास पार्किंग व्य8वस्थाव की गई है। जेपी गोलंबर से आने वाली भीड़ के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस दिन मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे।
एलसीटी घाट से कृष्णा घाट तक नहीं चलेंगे आम वाहन
एयर शो के मद्देनजर आज मंगलवार और कल बुधवार को जेपी गंगा पथ पर एलसीटी घाट से कृष्णा घाट पर तक आम वाहन नहीं चलेंगे। आयुक्त दफ्तर के सामने से भी जेपी गंगा पथ पर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। 22 और 23 अप्रैल की सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक आम वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। जेपी गंगा पथ पर गायघाट से दीघा गोलम्बर की ओर जाने वाले वाहनों को कृष्णा घाट अंडरपास से अशोक राज पथ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
Apr 22 2025, 15:36