पटना मे आयोजित होने जा रहे एयर शो को पूर्व केन्द्रीय मंत्री रुडी ने बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी और सीएम नीतीश को दी बधाई

डेस्क ; कल 22 अप्रैल को बिहार में पहली बार एयर शो का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन पटना के जेपी गंगा पथ पर होगा। कार्यक्रम के लिए टीम पटना पहुंच गई है। इधर इस एयर शो को लेकर बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है।

रूडी ने कहा कि, 'पटना में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। मैं देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं। 1857 की क्रांति की याद में आयोजित यह शो बिहार के लिए गर्व की बात है।' उन्होंने बताया कि सौर दिवस के मौके पर बिहार सरकार द्वारा इस आयोजन को मंजूरी दी गई है और आज से ही पटना के आसमान में एयरफोर्स की प्रैक्टिस शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि, कल(22 अप्रैल) को इसके तहत औपचारिक सलामी दी जाएगी। रूडी ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार की जनता को समर्पित है और भारतीय वायुसेना द्वारा इसे खास तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है। कार्यक्रम की खास बात बताते हुए उन्होंने कहा कि आकाशगंगा टीम के ग्लाइडर्स आसमान से कूदेंगे और उनके साथ बाबू कुंवर सिंह की तस्वीरें भी होंगी, जो पहली बार बिहार में हो रहा है। रूडी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की विशेष भूमिका का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

राज्य सरकार का आभार जताते हुए रूडी ने मीडिया की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि,'पत्रकारों ने इस आयोजन को जिस तरह से प्रचारित किया है, वह सराहनीय है।' उन्होंने यह भी साझा किया कि इस आयोजन में उनकी व्यक्तिगत भूमिका भी है। उन्होंनें कहा कि, मैं एक प्रशिक्षित पायलट हूं, लड़ाकू विमान उड़ाता हूं, कमर्शियल एयरलाइंस भी उड़ाता हूं। मैं चाहता था कि बिहार को इस भव्य आयोजन के जरिए एक नई पहचान मिले।'

कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान, महागठबंधन में तेजस्वी ही होंगे सीएम का चेहरा

डेस्क : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है जिसकी तैयारी में सभी दल जुट गए है। एनडीए की ओर से पहले ही एलान हो चुका है कि इसबार फिर नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम चेहरा होंगे। वहीं महागठबंधन में सीएम के चेहरे को लेकर जिच जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बहुमत से बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ही तय होगा कि सीएम फेस कौन होगा। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस होंगे। उनके इस बयान से सियासी हलचल तेज है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह आज सोमवार को पटना पहुंचे। जहां उन्होंने महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, अगर महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव जीतता है तो तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि, “तेजस्वी यादव महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं और मुख्यमंत्री पद के स्वाभाविक दावेदार भी।”

अखिलेश सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार महागठबंधन में सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए आए थे और आज अगर भाजपा के साथ हैं तो वहां भी अपनी कुर्सी बचाने के लिए ही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो कहा, वह पूरी तरह सही है।'

खड़गे की सभा में खाली कुर्सियों को लेकर उठे सवालों पर अखिलेश सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि 'ऐसी कोई बात नहीं है। धूप बहुत ज्यादा थी, इसलिए लोग छांव की ओर चले गए थे। भीड़ में कोई कमी नहीं थी, लोगों का जोश बरकरार था।'

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, जदयू नेत्री को मारी गोली

डेस्क : बिहार में पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। आए दिन अपराधी प्रदेश के किसी न किसी जिले में हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों ने जदयू नेत्री को गोली मार दिया है। घटना में घायल जदयू नेत्री को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि बीते रविवार की देर रात बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र बाइक सवार तीन अपराधियों ने महिला पर जानलेवा हमला किया है। महिला अपने घर के पास ही एक दुकान चलाती हैं। साथ ही महिला जदयू नेत्री और समाजसेवी भी है।

अपराधियो ने महिला को गोली मार दी। घटना के बाद घायल महिला को आनन फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है।

लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कोतवाली संगीत ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बुद्धा कॉलोनी थान क्षेत्र में महिला को गोली मारी गई है। 3 की संख्या में बाइक से आए अपराधियों ने महिला को घर के पास ही गोली मार दी। घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। मामले की जांच कर रही है।

राज्य के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर पुलों का होगा निर्माण, खर्च किए जाएंगे तकरीबन 2 हजार करोड़

डेस्क : प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है। राज्य के ग्रामीण इलाकों में 450 से अधिक पुलों का निर्माण होगा। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से अभी इन पुलों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) बनाई जा रही है। विभाग की कोशिश है कि बरसात के पहले टेंडर जारी कर दिया जाए। पुलों के निर्माण पर लगभग दो हजार करोड़ खर्च होंगे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में पुलों का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। योजना के तहत न सिर्फ पुराने और जर्जर पुलों की जगह नए और मजबूत पुल बनाए जाएंगे, बल्कि उन इलाकों में भी काम होगा, जहां आज तक मिसिंग ब्रिज की वजह से रास्ता अधूरा है। साथ ही बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त पुलों को भी फिर से खड़ा किया जाएगा। जहां पुल पहले से बने हुए हैं लेकिन उनके पास पहुंच पथ (एप्रोच रोड) नहीं होने से वह जर्जर हो गए हैं, वहां भी पुलों का निर्माण होगा।

मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में ही इन पुलों के निर्माण करने का निर्णय हुआ है। मई में इनकी डीपीआर तैयार हो जाएगी। इसके बाद इसकी प्रशासनिक स्वीकृति ली जाएगी। विभागीय मंजूरी मिलने पर इन पुलों के निर्माण के लिए जून-जुलाई तक टेंडर जारी कर दिया जाएगा। काम अवार्ड होने के डेढ़ साल के भीतर इन पुलों का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। विभाग का मानना है कि यह योजना सिर्फ पुलों का निर्माण नहीं, बल्कि गांवों के सामाजिक और आर्थिक विकास की आधारशिला है।

विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग ने 649 पुलों के निर्माण की मंजूरी दी थी। इन पुलों के निर्माण पर लगभग 2977.12 करोड़ खर्च होंगे। सितंबर 2024 में ही इन पुलों की स्वीकृति मिली थी। अभी इन पुलों की निविदा जारी की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आए प्रस्ताव और मुख्यमंत्री द्वारा की गई सार्वजनिक घोषणाएं, दोनों को शामिल किया गया है। इस तरह इस योजना में आम लोगों से मिले सुझावों को भी शामिल किया गया है।

बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर, मेरे खिलाफ बोलने की जगह व्यवस्था पर ध्यान दे सरकार : तेजस्वी यादव

डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एनडीए नेताओं को राज्य की चरमराई व्यवस्था को ठीक करने की नसीहत दी। रविवार को राघोपुर रवाना होने के पूर्व दस सर्कुलर रोड स्थित आवास के पास उन्होंने मीडिया से बातचीत में तंज किया कि पैसे पेड़ में तो फर नहीं रहे जो अधिकारी तोड़ कर जमा कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। मेरे खिलाफ बोलने से क्या होगा, अगर कुछ करना है तो चरमराई सिस्टम को ठीक करें। नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में ग्लोबल टेंडर के जरिए किए जा रहे कार्यों को लेकर कहा कि जब यहां के ठेकेदार की जगह बाहर के ठेकेदार को काम दिया जाएगा तो काम ढंग से होगा ही नहीं।

नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि राज्य सरकार की जांच एजेंसियां क्या कर रही हैं? क्यों नहीं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कारवाई कर रही। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे को लेकर किए गए सवाल पर चुप्पी साध ली।

मौसम का हाल : गर्मी का सितम झेलने के लिए हो जाइए तैयार, प्रदेश के कई शहरों का तापमान पहुंच सकता है 42 के पार

डेस्क : बीते कुछ दिनों से बिहार के मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला। तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने गर्मी से बड़ी राहत दी थे। लेकिन अब एकबार फिर गर्मी का प्रकोप शुरु हो गया है। प्रदेश में पिछले 15 दिनों की राहत के बाद लोगों को गर्मी सताने वाली है। इस सप्ताह राज्य के कई जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान है। वहीं राज्य के अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं। इस कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा।

इस माह 6 अप्रैल को राज्य का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद विभिन्न मौसम घटकों के कारण प्रदेश अलग-अलग शहरों में प्रति दिन रुक-रुक कर बारिश और तेज हवा चलती रही। इसी कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन, रविवार को सूरज के तल्ख तेवर के कारण लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। जबकि न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है। रविवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर 39.9 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद एवं गया रहा। इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। वहीं पटना के अधिकतम तापमान में 3.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, राजधानी का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पटना पहुंची नमो भारत एक्सप्रेस की रैक, दो दिनों के अंदर हो सकता है ट्रायल

डेस्क : जयनगर- पटना मार्ग पर प्रस्तावित नमो भारत एक्सप्रेस की रैक रविवार को पटना पहुंच गई। 16 डब्बों वाली इस रैक को दानापुर रेल मंडल के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स लाया गया, जहां इसकी मैकेनिकल जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस अत्याधुनिक ट्रेन को पटना के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन जयनगर से समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर होते हुए पटना पहुंचेगी। अधिकारियों ने बताया कि इसकी रफ्तार अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा होगी।

देश की दूसरी और बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन को लेकर रेलकर्मियों से लेकर आम लोगों में कौतूहल दिखा। राजेन्द्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 16 कोचों वाली रैक के पहुंचने पर इसकी तस्वीर के लिए तांता लगा रहा। सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

इधर ट्रेन का जयनगर से पटना के बीच किराया क्या होगा, इसे लेकर मंथन जारी है। इससे पहले इसका ट्रायल होगा। दो दिनों से इस ट्रेन का ट्रायल संभावित है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इस ट्रेन के सफल ट्रायल को लेकर लोको पायलट समेत अन्य रेलवे कर्मियों की टीम तय है। प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को झंझारपुर में रेल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन के साथ इसका उद्घाटन स्पेशल के रूप में परिचालन शुरू करेंगे। पीएम सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन और दो अन्य पैसेंजर ट्रेनों का भी शुभारंग करेंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान में पटना से जयनगर की दूरी तय करने में 6-7 घंटे लगते हैं, जबकि नमो भारत से यह सफर केवल साढ़े चार से पांच घंटे में पूरा हो सकेगा। ट्रेन का किराया भी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में कम होगा। यह सुविधा यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत करेगी। हालांकि ट्रायल के दौरान ट्रैक पर मिलने वाली बाधाओं और संरक्षा नियमों को देखते हुए इसकी औसत गति तय की जाएगी। एक दो दिनों में ट्रेन का किराया और औसत गति की वास्तविक जानकारी आधिकारिक रूप से रेलवे की ओर से जारी हो सकती है।

पटना में होने वाले एयर शो के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : राजधानी पटना में 22 और 23 अप्रैल को इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम के द्वारा कार्यक्रम होने वाला है। जिसकी तैयारी पूरी हो गई है।वहीं इस कार्यक्रम के दौरान जुटने वाली भारी भीड़ को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। इस दौरान पटना में कुछ रूटों को डायवर्ट भी किया गया है। वहीं एयर शो के दौरान सुरक्षा के लिए 140 पुलिस पदाधिकारी और 400 सिपाही और होम गार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि सूर्यकिरण शो का समय सुबह 10 बजे से 11.30 तक है। इस दौरान शो में आनेवाले लोगों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

जेपी गंगा पथ से एलसीटी घाट से अप्रोच रोड को वनवे किया जाएगा। गंगा पथ से अपोजिट डायरेक्शन में नहीं चलेगी। इसी प्रकार कृष्ण घाट से अशोक राजपथ पर गाड़ियां जाएगी। लेकिन अशोर राजपथ से गंगा घाट के लिए गाड़ियां नहीं जाएगी। वहीं गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए छह क्रेन की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि एयर शो में पांच रूट से लोग आ सकते हैं। जिसे देखते हुए सभी के लिए अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

जेपी गोलंबर साइड से आनेवाले लोगों के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां उसी दिन गांधी मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे। इसके अलावा महेंदू, कलेक्ट्रियट में भी पार्किंग होगी।

दीघा से आनेवाली गाड़ियों को एलसीटी घाट पर यूटर्न कर एक लेन में गाड़ी पार्क कर सकते हैं।

इसी तरह गायघाट की तरफ से आनेवाले लोग कृष्णा घाट के पास पार्क कर सकते हैं। दानापुर से अशोक राजपथ होते हुए आनेवाली गाड़ियों के दीघा घाट के 93, 88 या 83 नंबर घाट के पास अंडर पास के पास गाड़ी लगा सकते हैं। जो लोग गायघाट से अशोक राजपथ होते हुए आएंगे, उन लोगों के लिए पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज ग्राउंड और कृष्णा घाट के आसपास की गई है।

बक्सर में आरएसएस-बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सीएम नीतीश पर भी साधा निशाना

डेस्क : बिहार दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रविवार को बक्सर में आरएसएस -बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। वही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ संशोधन बिल को केंद्र की मोदी सरकार की बड़ी साजिश करार देते हुए कहा कि पहले जिन मुद्दों को लेकर लोगों में कोई लड़ाई नहीं था वहां आज पीएम मोदी वक्फ के नाम पर लड़ाई लगवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज समाज इ झगड़ा करा रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा की लड़ाईलगवा रहे हैं. उन्होंने कहा की आरएसएस -बीजेपी कभी भी बिहार देश की महिलाओं का भला नहीं चाहती.

खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ हो रही केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबुझकर सिर्फ परेशान करने के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई कर रहे हैं. सोनिया-राहुल गांधी को डराने का काम किया जा रहा है लेकिन ये लोग डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने जिस घर में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी देश के एकता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. ऐसे खानदान पर नेशनल हेराल्ड में चार्जशीट लाकर डराने का काम कर रही है.

खड़गे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी लाने वाले महात्मा गांधी की हत्या की उस गोडसे को मानने वाले भाजपा-आरएसएस के लोगों से नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया.

सीएम नीतीश के राजनैतिक सिद्धांतों पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने अपील की कि बिहार में अब कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार बनानी है.

बिजली विभाग के कारनामे से उड़ा उपभोक्ता का होश, जानिए पूरा मामला

डेस्क : बिहार मे बिजली विभाग के कारनामे ने एक उपभोक्ता का होश उड़ा दिया है. विभाग की एक बड़ी लापरवाही से पूरा परिवार न केवल हैरान परेशान है बल्कि तमाम प्रयासों के बावजूद अबतक समस्या जस की तस बनी हुई है. मामला औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की है.

दाउदनगर के मनार पंचायत के ममरेजपुर गांव में ललन प्रसाद वर्माका तीन कमरे का एक घर है. इसका इस्तेमाल अमुमन बैठका के रुप में किया जाता है. तीन बल्ब और एक पंखा लगा है. रात भर एक लाइट जलता है.मगर 17 अप्रैल को विभाग के मीटर रीडर ने घर के बाहर लगे मीटर को देखा और 3 करोड़ 7 लाख 77 हजार 431 रुपए का बिल थमा दिया. बिजली का इतना बिल देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए.

उपभोक्ता दीपक ने बताया कि जब उनके पिता ने इसका विरोध किया तो बिल को सही करके दुबारा भेजे जाने की बात कही. लेकिन अब तक कोई संशोधित बिल नहीं भेजा गया है. न ही किसी प्रकार की पावती या स्पष्टीकरण दिया गया है. समस्या जस की तस बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि उनका तीन कमरे का घर है और बिजली विभाग को हमेशा बिल का भुगतान किया जाता रहा है, तो फिर इतना बिल कैसे आया. कही न कही झोल है.

वही इस बाबत स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की गड़बड़ियां पहले भी हुई हैं. मीडर रीडर अक्सर समझौते के नाम पर लोगों से पैसे वसूलते हैं. लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वहीं संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग कनीय अभियंता ने बताया कि हो सकता है कि तकनीकी त्रुटि के कारण ऐसा हुआ हो. बिजली बिल में सुधार कर दिया जायेगा.