बक्सर में आरएसएस-बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सीएम नीतीश पर भी साधा निशाना

डेस्क : बिहार दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रविवार को बक्सर में आरएसएस -बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। वही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ संशोधन बिल को केंद्र की मोदी सरकार की बड़ी साजिश करार देते हुए कहा कि पहले जिन मुद्दों को लेकर लोगों में कोई लड़ाई नहीं था वहां आज पीएम मोदी वक्फ के नाम पर लड़ाई लगवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज समाज इ झगड़ा करा रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा की लड़ाईलगवा रहे हैं. उन्होंने कहा की आरएसएस -बीजेपी कभी भी बिहार देश की महिलाओं का भला नहीं चाहती.

खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ हो रही केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबुझकर सिर्फ परेशान करने के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई कर रहे हैं. सोनिया-राहुल गांधी को डराने का काम किया जा रहा है लेकिन ये लोग डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने जिस घर में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी देश के एकता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. ऐसे खानदान पर नेशनल हेराल्ड में चार्जशीट लाकर डराने का काम कर रही है.

खड़गे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी लाने वाले महात्मा गांधी की हत्या की उस गोडसे को मानने वाले भाजपा-आरएसएस के लोगों से नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया.

सीएम नीतीश के राजनैतिक सिद्धांतों पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने अपील की कि बिहार में अब कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार बनानी है.

बिजली विभाग के कारनामे से उड़ा उपभोक्ता का होश, जानिए पूरा मामला

डेस्क : बिहार मे बिजली विभाग के कारनामे ने एक उपभोक्ता का होश उड़ा दिया है. विभाग की एक बड़ी लापरवाही से पूरा परिवार न केवल हैरान परेशान है बल्कि तमाम प्रयासों के बावजूद अबतक समस्या जस की तस बनी हुई है. मामला औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की है.

दाउदनगर के मनार पंचायत के ममरेजपुर गांव में ललन प्रसाद वर्माका तीन कमरे का एक घर है. इसका इस्तेमाल अमुमन बैठका के रुप में किया जाता है. तीन बल्ब और एक पंखा लगा है. रात भर एक लाइट जलता है.मगर 17 अप्रैल को विभाग के मीटर रीडर ने घर के बाहर लगे मीटर को देखा और 3 करोड़ 7 लाख 77 हजार 431 रुपए का बिल थमा दिया. बिजली का इतना बिल देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए.

उपभोक्ता दीपक ने बताया कि जब उनके पिता ने इसका विरोध किया तो बिल को सही करके दुबारा भेजे जाने की बात कही. लेकिन अब तक कोई संशोधित बिल नहीं भेजा गया है. न ही किसी प्रकार की पावती या स्पष्टीकरण दिया गया है. समस्या जस की तस बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि उनका तीन कमरे का घर है और बिजली विभाग को हमेशा बिल का भुगतान किया जाता रहा है, तो फिर इतना बिल कैसे आया. कही न कही झोल है.

वही इस बाबत स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की गड़बड़ियां पहले भी हुई हैं. मीडर रीडर अक्सर समझौते के नाम पर लोगों से पैसे वसूलते हैं. लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वहीं संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग कनीय अभियंता ने बताया कि हो सकता है कि तकनीकी त्रुटि के कारण ऐसा हुआ हो. बिजली बिल में सुधार कर दिया जायेगा.

आज अचानक केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के आवास पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, सियासी गलियारे मे मची हलचल

डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को अचानक सुबह सुबह अपने काफिले के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के पटना स्थित आवास पहुंच गए. सीएम नीतीश का अचानक से ललन सिंह के घर जाना अब सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है. सीएम का ललन सिंह के यहां जाना ऐसे समय में हुआ जब इसी सप्ताह पीएम मोदी का बिहार दौरा होने वाला है. ऐसे में नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ललन सिंह से नीतीश कुमार की हुई यह मुलाकात बिहार में पीएम मोदी के दौरे को सफल बनाने को लेकर ही हुई है. बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में पीएम मोदी के इस दौरे को चुनावी शंखनाद के रूप में भी माना जा रहा है. मधुबनी की सभा से बिहार एनडीए की एकजुटता दिखाने के लिए मंच पर सभी दलों के शीर्ष नेताओं के मौजूदगी के साथ ही रैली में भारी भीड़ जुटाकर ताकत का अहसास कराना भी अहम है. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश और ललन सिंह के बीच इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई है.

गौरतलब है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी आगमन ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेने को ले कर हो रहा है. ललन सिंह केंद्र सरकार में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्री हैं. ऐसे में ‘पंचायती राज दिवस’ पर पीएम मोदी का बिहार दौड़ा पूरी तरह सफल हो उसकी बड़ी जिम्मेदारी ललन सिंह के लिए है. यह कार्यक्रम उनके विभाग पंचायती राज से जुड़ा है. ललन सिंह भी पीएम मोदी के दौरे में रैली को सफल बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वे मधुबनी के साथ ही आसपास के करीब 10 जिलों में लगातार सक्रिय हैं जिससे रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटे.

बिहार के मनरेगा श्रमिकों के लिए खुशखबरी : केन्द्र ने जारी किए इतने करोड़ रुपये, जल्द होगा बकाया भुगतान

डेस्क : बिहार के मनरेगा श्रमिकों का पिछले चार महीने के मजदूरी बकाया है। इसी बीच उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उनके बकाया का भुगतान होगा। श्रमिकों के बकाया भुगतान को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार को 2102 करोड़ 24 लाख 76 हजार रुपये जारी कर दिया है। इससे बिहार के 12 लाख से अधिक श्रमिकों के बकाया मजदूरी का भुगतान होगा। राशि के आभाव में 27 दिसंबर, 2024 के बाद से ही भुगतान बंद था। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि राशि जारी होने के साथ ही श्रमिकों के खाते में भुगतान भी शुरू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले करीब चार महीने से मनरेगा के तहत श्रमिक काम तो कर रहे थे, पर उन्हें मजदूरी नहीं मिल पा रही थी। इससे श्रमिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। केंद्र से राशि जारी होने से इन श्रमिकों को राहत मिली है।

राज्य सरकार की ओर से इनकी बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए केंद्र सरकार से कई बार आग्रह भी किया गया था। मालूम हो कि मनरेगा के श्रमिकों की एक दिन की मजदूरी 245 रुपये है। मनरेगा के तहत साल में अधिकतम सौ दिनों का काम एक श्रमिक को दिया जाता है।

बिहार को मिला नमो भारत समेत 4 नई ट्रेन का तोहफा, 24 अप्रैल को पीएम हरी झंडी दिखा परिचालन का करेंगे शुभारंभ

डेस्क : बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश को 24 अप्रैल को चार नई ट्रेनों का तोहफा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जयनगर (मधुबनी) से पटना के बीच बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन और सहरसा से मुंबई तक अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी दिखायेंगे।

सहरसा से सुपौल होते हुए पिपरा के बीच नई पैसेंजर ट्रेन और सहरसा से खगड़िया, अलौली होते हुए समस्तीपुर के लिए मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी शुरू होगा। नमो भारत ट्रेन मधुबनी, जयनगर, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होते हुए पटना तक आएगी।

बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, इटारसी, भुसावल के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलेगी। रेलवे ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।

डाक विभाग का बड़ा निर्णय, बिहार में 15 हजार की आबादी पर होगा एक उप डाकघर

डेस्क : पोस्टल डिपार्टमेंट ने एक बड़ा निर्णय लिया है। अन्य राज्यों की तरह अब बिहार में भी 15 हजार की आबादी पर एक उप डाकघर होगा। डाक विभाग बिहार सर्किल ने यह निर्णय लिया है।

दरअसल उप डाकघरों की समीक्षा की गई, तो पता चला कि कई जिलों के कई इलाकों में 25 से 30 हजार की आबादी पर एक उप डाकघर है। जबकि 15 हजार पर एक उप डाकघर की सुविधा होनी चाहिए। ऐसे इलाकों में उप डाकघरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इनकी संख्या कई चरणों में बढ़ाई जाएगी। राज्य भर में बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां आबादी के अनुसार उप डाकघर नहीं हैं। लेकिन एक साथ सभी जगहों पर डाकघर नहीं खोला जा सकता है। ऐसे में चरणबद्ध तरीके से ये खोले जाएंगे। पहले चरण में इस वित्तीय वर्ष में 50 उप डाकघर राज्य भर में खोले जाएंगे। इसमें उन जिलों के उन इलाकों को चिन्हित किया जाएगा, जहां अधिक आबादी पर एक-दो ही उप डाकघर हैं। वर्तमान में पूरे राज्य में 1067 उप डाकघर हैं।

योजना का लाभ और निर्यात केंद्र की मिलेगी सुविधा

वर्तमान में डाक विभाग के माध्यम से कई योजनाएं चल रही हैं। निर्यात केंद्र की सुविधा भी सभी डाकघरों में दी गयी है। इसके अलावा डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधा भी डाकघर से दी जाती है। अधिक से अधिक लोग डाक विभाग से जुड़े, लोग खाता खुलवाएं, इसके लिए उप डाकघरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

मौसम का हाल : बिहार के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान चढ़ा, इन 4 जिलों में आंधी-पानी के साथ वज्रपात का अलर्ट

डेस्क : बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। तेज आंशी, बारिश और वज्रपात का सिलसिला जारी है। हालांकि प्रदेश के अधिकांश जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आज रविवार को 4 जिलों में तेज आंधी-पानी के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में रविवार को ठनका गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार इन चार जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट है।

शनिवार को मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 11 जिलों के एक-दो शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। जमुई में सबसे अधिक 23.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सूरज के तल्ख तेवर के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई तो ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। राज्य का से गर्म शहर 38 डिग्री के साथ डेहरी और सबसे ठंडा शहर 16.3 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा। राजधानी के अधिकतम तापमान में 3.7 व न्यूनतम में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। पटना का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम 33.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। प्री-मानसून में अबतक समान्य से 177% अधिक बारिश हुई है।

तेजस्वी के टेंडरों में सरकारी धन की लूट के आरोप पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का पलटवार, कहें यह बड़ी बात

डेस्क : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार के टेंडरों में सरकारी धन की लूट के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज शनिवार को जोरदार पलटवार किया.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी जब खुद डिप्टी सीएम थे और पथ निर्माण मंत्री भी थे उस समय उनके माध्यम से 26 करोड़ रुपए ज्यादा दिया गया. लेकिन वे उस पर चुप हैं. तेजस्वी के समय के जितने एस्टीमेट और प्राकलन बने थे सबकी हमने जांच कराई थी. उसमें 26 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है.

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी अब जो आरोप लगा रहे हैं तो उसमें प्रमाण उपलब्ध कराएं.

इंडिया गठबंधन की बैठक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आगमन पर विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में अभिनेता कम नहीं बनेगा. जो जनता के सेवक रहेगा वहीं बिहार का नेता बनेगा. अब खलनायक की जरूरत नहीं है बिहार को. नायक की जरूरत है बिहार को. जो जमीन से उठकर जनता के बीच अपना भी जाएं.

वहीं लोजपा (रा) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान कि बिहार के लिए अगर केंद्र से हटना भी चाहे तो वे तैयार हैं पर विजय सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर चिराग पासवान बिहार का बेटा हैं. चिराग पासवान बिहार से जुड़े रहे हैं. हर बिहारी को अपने बिहार का सम्मान बढ़ाने के लिए और बिहारी शब्द को गाली से हटाने के लिए खुलकर के जमीन पर मेहनत करना चाहिए. जिस अराजकता का राज वाला कल्चर राजद के राज में था अब ऐसे से लोगों को बिहार को मुक्ति चाहिए.

सीएम नीतीश कुमार ने हज-2025 की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक मे दिए कई निर्देश, हज भवन पहुंच तैयारियों का लिया जायजा

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हज-2025 की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो० सोहैल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हज-2025 की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जिलावार हज यात्रियों की संख्या, इंबारकेशन प्वाइंट, हज यात्रियों को दी जानेवाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा हज यात्रियों को सभी सुविधाएँ प्रदान करने की तैयारी की जा रही है। इस वर्ष देश के 10 अलग-अलग हवाई अड्‌डो से बिहार के हज यात्रियों को हज यात्रा पर भेजा जायेगा। विभिन्न जगहों पर बिहार के हज यात्रियों के लिये की गयी व्यवस्था की देख-रेख के लिये वरीय अधिकारियों के अधीन टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हज यात्रियों के लिए हज यात्रा के दौरान एयरपोर्ट तक जाने के पूर्व आवासन, भोजन, आवागमन इत्यादि हेतु सभी सुविधा राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है। सभी मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था करें ताकि हज यात्रियों को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो और उनकी यात्रा सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष मुस्लिम धर्म के लोगों को हज यात्रा हेतु उनके सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल मक्का (सउदी अरब) भेजे जाने की व्यवस्था की जाती है। जैसी की जानकारी दी गयी है कि इस वर्ष बिहार से 1391 पुरुष एवं 1012 महिला कुल 2403 हज यात्री हज हेतु मक्का (सउदी अरब) जाएंगे। ये हज यात्री देश के 10 अलग-अलग हवाई अड्डों से हज यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। यह बहुत खुशी की बात है। हज यात्रियों की सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा।

उन्होंने कहा कि हज भवन, पटना के समरूप किशनगंज में बहुउद्देशीय भवन, हज यात्रियों के लिये आवासन, भोजन, पासपोर्ट सत्यापन, टीकाकरण, विदेशी मुद्रा विनियमण आदि की बेहतर व्यवस्था की गयी है। इसी प्रकार की व्यवस्था सीतामढ़ी, दरभंगा सहित अन्य जिलों के लिये भी करायें।

हज यात्रा प्रारम्भ होने के पूर्व शुभकामना बैठक (दुआईया मजलिस) का आयोजन हज भवन, पटना में किया जाता है। इस वर्ष यह बैठक हज भवन, पटना स्थित मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम में 1 मई को प्रस्तावित है।

समीक्षा बैठक के पश्चात् मुख्यमंत्री ने हज भवन जाकर दुआईया मजलिस के आयोजन की तैयारियों का भी जायजा लिया।

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल

डेस्क : बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां आज शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बारात से लौटते वक्त एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से पेड़ से टकराई और कार के शीशे टूटकर सभी यात्री बाहर फेंका गए। यह हादसा लछुआर थाना इलाके के महना पुलिया के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के बाद वह पेड़ से टकरा गई। दो शव गाड़ी के बाहर मिले, जबकि एक शव नीचे पड़ा हुआ था। वहीं हादसे में घायल युवक के सिर में गहरी चोट लगी है, जिसकी हालत गंभीर है।

मृतकों की पहचान जमुई शहर के सिरचन नवादा मोहल्ला निवासी बौआ गुप्ता (28), कल्याणपुर निवासी विक्रम यादव (30), और सिरचंद नवादा निवासी रिशु सिन्हा के रूप में की गई है। यह सभी दूल्हे के दोस्त थे और शादी के बाद घर लौट रहे थे।

घटना का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।