सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने तेजस्वी को बताया छोटा भाई, पिता के लिए जदयू कार्यकर्ताओं से की यह अपील
डेस्क : लाइमलाइट और राजनीति से दूर रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक तौर पर बातचीत के दौरान लगातार अपने पिता की तारीफ और उन्हें फिर जिताने की अपील कर रहे है। निशांत ने बीते शुक्रवार को एकबार फिऱ जदयू कार्यकर्ताओं से अपील की।
![]()
निशांत शुक्रवार शाम पटना के एक होटल परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ता पिताजी द्वारा 20 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में जो विकास कार्य किये गये हैं, उसकी पूरी जानकारी जनता को दें। कहा कि लोगों को आंकड़ों में बताएं कि पापा ने कितना विकास किया है।
निशांत ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार की क्या स्थिति थी, अब क्या है, इसके बारे में लोगों को बताए। पार्टी की नीतियों व पापा की योजनाओं का प्रचार करें। कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि फिर एनडीए की सरकार बनाएं। 2010 से भी बेहतर रिजल्ट 2025 में एनडीए को दें। पिताजी सीएम रहें और फिर से विकास का काम वह जारी रखें।
मीडिया ने उनसे पूछा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी आपकी प्रशंसा करते हैं। इस पर निशांत ने कहा कि वह छोटे भाई हैं। वो ऐसा कहते हैं तो अच्छी बात है। उन्होंने यह भी कहा कि पापा सौ प्रतिशत स्वस्थ हैं। वह आराम से पांच साल मुख्यमंत्री रह सकते हैं और काम कर सकते हैं।
Apr 19 2025, 12:48