देशभर के सभी नगर निकायों का स्वच्छता सर्वे-2024 फीडबैक रैंकिंग रिपोर्ट जारी, पटना को चौथा स्थान

डेस्क : देशभर में स्वच्छता सर्वे-2024 का अंतिम दौर चल रहा है। केन्द्रीय टीम शहर में मौजूद है और सफाई व्यवस्था की पड़ताल कर रही है। इसी दौरान राजधानीवासियों को बड़ी खुशखबरी भी मिल गई। गुरुवार को देशभर के सभी नगर निकायों का स्वच्छता सर्वे-2024 फीडबैक रैंकिंग रिपोर्ट जारी की गई। इसमें पटना नगर निगम को चौथा स्थान मिला है।

दरअसल, इस बार स्वच्छता पर फीडबैक देने में पटनावालों ने जमकर भागीदारी दिखाई। पटना ने सूरत, अहमदाबाद, भोपाल जैसे आगे रहने वाले शहरों को पछाड़ दिया है। हालांकि पटना नगर निगम की अंतिम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। फीडबैक रैंकिंग में बिहार के पड़ोसी राज्यों के शहरों में मात्र आगरा ही पटना से आगे है, जबकि अन्य शहर शीर्ष-10 में भी नहीं पहुंच पाए हैं।

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटनावासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पटना को शीर्ष 5 शहरों में शामिल कराने का पूरा श्रेय पटना के लोगों का है। अभी स्वच्छता सर्वे का रिजल्ट आना बाकी है। इस बार भी स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर सुधार की उम्मीद बढ़ी है। वर्ष 2020 में स्वच्छता सर्वे की रैकिंग में पटना का स्थान सबसे निचले पायदान पर था। 2024 में पटना को बेहतर रैंक मिलने की संभावना बढ़ गई है।

मौसम का हाल : बिहार के अधिकांश जिलों में आज मौसम रहेगा शुष्क, इन 12 जिलों में आंधी-पानी के साथ वज्रपात का अलर्ट

डेस्क : बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। तेज आंशी, बारिश और वज्रपात का सिलसिला जारी है। हालांकि अगले 24 घंटे में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और धूप खिलने के आसार हैं। वहीं आज यानी शनिवार को पूर्वी बिहार, सीमांचल और कोसी क्षेत्र के 12 जिलों में वज्रपात, आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश, गरज और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

गुरुवार को राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था और व्यापक बारिश देखने को मिली थी। जिससे दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और वैशाली में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अगले 24 घंटे में मौसम बदलने के आसार हैं। जिसके बाद तेज धूप के साथ गर्मी का असर बढ़ेगा। तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल पूर्वोत्तर ईरान और अफगानिस्तान के आसपास बना हुआ है। इसका असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। जिससे बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम के सामान्य होने की संभावना जताई गई है। झारखंड से लेकर असम तक फैली पूर्व-पश्चिम द्रोणिका भी कमजोर पड़ रही है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी इस कुख्यात को दबोचा

डेस्क : बिहार पुलिस इनदिनो पूरे एक्शन मे है। वह अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसमे उसे सफलता भी हाथ लग रही है। इसी कड़ी मे बांका जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के अमरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी कृष्णा दास को गिरफ्तार कर लिया है।

कृष्णा दास पर जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस पर फायरिंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी पर बांका पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बांका सदर एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले का टॉप टेन अपराधी कृष्णा दास मधेपुरा से नवगछिया की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अमरपुर थाना पुलिस और बांका की तकनीकी शाखा शामिल थी। इस संयुक्त टीम ने भागलपुर टोल प्लाजा के पास से कृष्णा दास को धर दबोचा।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी कुख्यात मिथुन यादव गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरार भटकुंडी गांव निवासी योगेश दास का पुत्र है।

इस सफल अभियान में अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, दरोगा संतोष कुमार श्रीवास्तव, विक्की कुमार, दरोगा राहुल कुमार, तकनीकी शाखा के विजय कुमार, प्रशांत कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।

फिलहाल पुलिस कृष्णा दास से अन्य आपराधिक मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है।

शिक्षा विभाग का नया आदेश, सिर्फ ये शिक्षक होंगे अंतरजिला स्थानांतरण के पात्र

डेस्क : बिहार शिक्षा विभाग ने अंतरजिला स्थानांतरण को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए आदेश के अनुसार, केवल वे नियोजित शिक्षक, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की है, अंतरजिला स्थानांतरण के पात्र होंगे। इसके साथ ही उन शिक्षकों को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है, जिन पर विभागीय कार्यवाही, निगरानी जांच, या वित्तीय अनियमितता से संबंधित कोई मामला लंबित है।

बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा दूरी के आधार पर 7,351 महिला शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण किया गया। विभाग ने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में स्थानीय निकाय शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है।

यदि किसी स्थानीय निकाय शिक्षक का गलती से स्थानांतरण कर दिया गया है, तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को इसकी सूचना ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि भविष्य में स्थानीय निकाय के शिक्षकों का स्थानांतरण तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक वे सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय में योगदान नहीं दे देते।

ऐसे में जो शिक्षक श्रेणियों के शिक्षकों को अंतरजिला स्थानांतरण की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है और जिनके खिलाफ निगरानी विभाग द्वारा जांच जारी है उन शिक्षकों का तबादला नहीं होगा। इसके अलावा जो किसी वित्तीय गबन के मामले में शामिल हैं उन शिक्षकों का भी स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। यदि गलती से इस श्रेणी के किसी शिक्षक का स्थानांतरण कर दिया गया है, तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी उन्हें कार्यमुक्त नहीं करेंगे।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को निर्देशित किया है कि स्थानांतरण के बाद नए जिले में शिक्षक की वरीयता का निर्धारण पहले से जारी नियमों के अनुसार किया जाएगा। हालांकि, यदि किसी विद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात असंतुलित होता है, तो स्थानांतरित शिक्षकों को भविष्य में अन्य जगह भी स्थानांतरित किया जा सकता है।

सीएम नीतीश ने 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले विजयोत्सव और एयर शो के तैयारियों का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

डेस्क : 23 अप्रैल 2025 को पटना मे विजयोत्सव और एयर शो का आयोजन होना है।जिसकी तैयारी जो शोर से चल रही है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क जाकर 23 अप्रैल 2025 को आयोजित होनेवाले वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क को पूरी तरह मेंटेन रखें ताकि यहां पर आनेवाले लोगों को सहूलियत हो और वे आनंदित महसूस करें।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर जे०पी० गंगा पथ के पास आयोजित होनेवाले एयर शो कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। एयर शो कार्यक्रम को देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जे०पी० गंगा पथ पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यह जगह प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जे०पी० गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

गौरतलब है कि पटना में पहली बार 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर सूर्य किरण एरोबैटिक टीम, हॉक-132 जेट विमानों द्वारा आकाश में करतबों का प्रदर्शन करेगी। जे०पी० गंगा पथ पर लगभग एक घंटा का यह भव्य एयर शो होगा।

सीएम नीतीश कुमार महिला संवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ, 50 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के लिए किया रवाना

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग से 'महिला संवाद रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष संवाद रथ बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं के बीच नीतीश सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी देगा। खासतौर पर महिला सशक्तिकरण, नौकरी, रोजगार और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को प्रमुखता से बताया जाएगा। इस रथ के माध्यम से महिलाओं को यह संदेश दिया जाएगा कि सरकार ने उनके हित में किस तरह से कार्य किया है।साथ ही मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को लेकर अपने आवास से 50 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना भी करेंगे।

महिला संवाद कार्यक्रम आज पहले दिन राज्य के 600 स्थानों पर एकसाथ आयोजित होगा। यह अभियान अगले दो महीनों तक चलेगा और इसका उद्देश्य महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। सरकार की योजना है कि इस दौरान करीब दो करोड़ महिलाओं तक संवाद पहुंचाया जाए। जिसमें 1.35 लाख जीविका दीदियां भी शामिल होंगी।

कार्यक्रम के तहत 38 जिलों में हर दिन औसतन 1200 स्थानों पर संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। संवाद सुबह और शाम, दोनों समय आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए 600 प्रचार वाहनों को विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो गांव-गांव जाकर जानकारी साझा करेंगे। केवल पटना जिले में ही 1,395 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित होने हैं। महिला संवाद अभियान के दौरान महिलाओं को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं और नीतियों से अवगत कराया जाएगा, जिनमें शामिल हैं- महिला सशक्तिकरण नीति 2015, महिला आरक्षण योजना, नशामुक्ति अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, जीविका योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बालिका पोशाक योजना और अन्य सामाजिक-आर्थिक योजनाएं, महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

सरकार का दावा है कि यह कार्यक्रम राज्य में महिलाओं के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। संवाद के ज़रिए सरकार न केवल अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी, बल्कि महिलाओं की भागीदारी और जागरूकता भी बढ़ाने का प्रयास करेगी।

पटना के जेपी गंगा पथ पर 22-23 को होगा शौर्य दिवस का आयोजन, तैयारी पूरी

डेस्क : पटना में पहली बार 22 और 23 अप्रैल लोगों को शानदार एयर शो देखने को मिलेगा। इस दौरान नौ लड़ाकू विमानों के शौर्य का प्रदर्शन होगा। जेपी गंगा पथ पर होनेवाला यह एयर शो लगभग एक घंटे का होगा। इसका फुल ड्रेस रिहर्सल 22 अप्रैल को किया जाएगा। वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम इसके लिए 21 अप्रैल को पटना पहुंचेगी।

दूसरी तरफ प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे कार्यक्रम स्थल चिह्नित किया गया है। भीड़- प्रबंधन, प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गुरुवार को पटना जिला में भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबैटिक शो की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी बिहारवासियों के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि पटना जिला में पहली बार भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम द्वारा एक भव्य शो का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल शौर्य दिवस के दिन 9 हॉक—132 जेट विमान के द्वारा पटना के आकाश में करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। हमसब के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा। इसके लिए जिला प्रशासन, पटना द्वारा तेजी से सारी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। यह एक राजकीय आयोजन है। जिलाधिकारी की ओर से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, भारतीय वायु सेना तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर समन्वय स्थापित रखने का निदेश दिया गया है।

बेमौसम बरसात और फिर तीखी धूप का सेहत पर पड़ रहा बुरा प्रभाव, छोटे बच्चे और बुजुर्गों इन बीमारियों का हो रहे शिकार

डेस्क : बीते कुछ दिनों से बिहार में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। बेमौसम बरसात और फिर तीखी धूप का सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग डायरिया, पेट दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर में दर्द आदि की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।

अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो अप्रैल के पहले सप्ताह की तुलना में ऐसे बीमार मरीजों की संख्या में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भीड़ बढ़ी है।

आईजीआईएमएस के मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर ने बताया कि पिछले सप्ताह बारिश के बाद ओपीडी में डायरिया और पेट दर्द के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। अप्रैल के पहले सप्ताह में मेडिसिन ओपीडी में कुल आनेवाले 300 मरीजों में से लगभग 30 मरीज ही डायरिया-पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचते थे। लेकिन अब डायरिया और पेट दर्द के पीड़ितों की संख्या लगभग 60 से अधिक हो गई है। वहीं सर्दी, खांसी, बुखार पीड़ितों की संख्या भी लगभग 100 पर पहुंच गई है। इसका बड़ा कारण अनियंत्रित खानपान, ठेला, खोमचा का दूषित खाना के साथ-साथ धूप, एसी में रहना भी है।

सीएम नीतीश कुमार आज महिला संवाद कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, 50 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के लिए करेंगे रवाना

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को लेकर अपने आवास से 50 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना भी करेंगे। पहले दिन राज्य के 600 जगहों पर महिला संवाद कार्यक्रम होगा। वहीं, अगले दिन से प्रतिदिन करीब 1200 जगहों पर इसका आयोजन होगा।

ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है। महिला संवाद के दौरान महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, साथ ही इसको लेकर उन्हें जागरूक भी किया जाएगा। योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करना है, यह भी महिलाओं को बताया जाएगा।

विशेष कर महिला सशक्तीरण को लेकर सरकार की चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी महिला संवाद के दौरान दी जाएगी। दो महीने तक चलने वाला महिला संवाद कार्यक्रम 70 हजार से अधिक जगहों पर किया जाएगा, जिसमें दो करोड़ महिलाएं भाग लेंगी। कार्यक्रम को लेकर प्रतिदिन 600 वाहन प्रखंडों में भ्रमण करेंगे। हर वाहन प्रतिदिन दो जगहों पर जाएंगे, जहां महिला संवाद कार्यक्रम होना है।

मौसम का हाल : पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में हो रही हल्की बारिश, इन जिलों में आज तेज आंधी-बारिश के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

डेस्क : बिहार में प्री-मानसून का सीजन 1 मार्च से प्रारंभ होकर 31 मई तक रहता है। इस सीजन में अबतक राज्य में सामान्य से 185 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं सूबे में बारिश की छिटपुट गतिविधियां 20 अप्रैल तक बनी रहेगी। इस बीच कहीं कहीं तेज बारिश की आशंका है। राजधानी पटना सहित कई इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 25 जिलों में तेज हवा, गरज-बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की बारिश और मध्यम गति की हवाएं चलने की संभावना है।

वहीं पूर्वी बिहार में काल बैसाखी के प्रभाव से कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश हुई। बांका के रजौन में सबसे अधिक 22 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान बांका, भागलपुर, मुंगेर, सुपौल, अररिया और किशनगंज समेत उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है।

प्रदेश के जिन जिलों में वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय और नवादा शामिल है।

वहीं मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, अरवल, बक्सर, नालंदा और नवादा शामिल है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, खुले स्थानों पर जाने से बचें। घर में ही रहे। बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें।

सीतामढ़ी जिले में गुरुवार दोपहर के बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिससे गेहूं, आम और लीची की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण इलाकों के किसानों को काफी क्षति हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंधी, पानी और वज्रपात की आशंका बनी रहेगी। जिन 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहां 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।