पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी इस कुख्यात को दबोचा
डेस्क : बिहार पुलिस इनदिनो पूरे एक्शन मे है। वह अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसमे उसे सफलता भी हाथ लग रही है। इसी कड़ी मे बांका जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के अमरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी कृष्णा दास को गिरफ्तार कर लिया है।
कृष्णा दास पर जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस पर फायरिंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी पर बांका पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बांका सदर एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले का टॉप टेन अपराधी कृष्णा दास मधेपुरा से नवगछिया की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अमरपुर थाना पुलिस और बांका की तकनीकी शाखा शामिल थी। इस संयुक्त टीम ने भागलपुर टोल प्लाजा के पास से कृष्णा दास को धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी कुख्यात मिथुन यादव गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरार भटकुंडी गांव निवासी योगेश दास का पुत्र है।
इस सफल अभियान में अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, दरोगा संतोष कुमार श्रीवास्तव, विक्की कुमार, दरोगा राहुल कुमार, तकनीकी शाखा के विजय कुमार, प्रशांत कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।
फिलहाल पुलिस कृष्णा दास से अन्य आपराधिक मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है।
Apr 19 2025, 09:39