जहानाबाद में मोबाइल छिनतई का प्रयास, तीन नाबालिग पकड़े गए
जहानाबाद जिले में मोबाइल छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के एसएस कॉलेज के पास का है, जहां कोचिंग से लौट रहे छात्र संतोष कुमार से तीन नाबालिग लड़कों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया।
घटना के दौरान पीड़ित छात्र के शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत हरकत में आए और तीनों नाबालिगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को नगर थाना ले जाकर पर्यवेक्षण गृह (जुवेनाइल होम) भेज दिया है। पीड़ित संतोष कुमार ने इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया है।
सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए तीनों नाबालिग लड़के जहानाबाद के प्रोफेसर कॉलोनी के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिले में मोबाइल चोरी और सीनाजोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम लोग दहशत में हैं। अक्सर आरोपी वारदात के बाद फरार हो जाते हैं और पुलिस की पकड़ से दूर रहते हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है।
हालांकि इस बार स्थानीय लोगों की सूझबूझ से तीनों आरोपियों को पकड़ा जा सका। इस घटना ने यह चिंता भी बढ़ा दी है कि अब नाबालिग भी अपराध की राह पर बढ़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में ऐसे बच्चे गंभीर अपराधों में लिप्त हो सकते हैं।
पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
Apr 17 2025, 17:05