जहानाबाद कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवन गांव में जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला, पिता-पुत्र घायल
जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवन गांव में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई, जब गोतिया पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर एक ही परिवार के दो सदस्यों को घायल कर दिया। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
परिजनों के अनुसार, राजू कुमार (43 वर्ष) घर में काम कर रहे थे, तभी गोतिया पक्ष के भाई ने उन पर चाकू से अचानक हमला कर दिया। इस हमले में राजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनका पुत्र सुमित कुमार भी चोटिल हुआ है। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजू कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
चिकित्सकों ने बताया कि राजू कुमार के शरीर पर कई गहरे जख्म हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जमीन सर्वे कार्य शुरू होने के बाद से जमीन विवादों में तेजी आई है, और इसी के चलते ऐसे घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Apr 17 2025, 14:13