दुमका : मेडिकल कॉलेज में बिजली-पानी की समस्या से छात्रों का हाल बेहाल,
आंदोलन का अपनाया रुख, लचर व्यवस्था का आरोप
![]()
दुमका : दुमका के दिग्घी में संचालित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में बीते करीब डेढ़ साल से पानी और बिजली की किल्लत से जूझ रहे छात्रों का सब्र मंगलवार को टूट गया। कोरे आश्वासन और प्रबंधन की लचर व्यवस्था से नाराज छात्रों को आख़िरकार आंदोलन का रुख अपनाना पड़ा।
मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्रवेश द्वार पर छात्र एवं छात्राएं बिजली-पानी की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए और दो टूक में कहा कि अगर उनलोगों की मांगों पर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन जल्द ठोस कदम नहीं उठाती तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
छात्रों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में बिजली - पानी और लिफ्ट की समस्या को लेकर कई बार उपायुक्त और प्रिंसिपल को आवेदन देकर गुहार लगा चुके है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
छात्रों ने कहा कि अस्थायी तौर पर उनकी समस्या को तत्काल दूर तो कर दिया जाता है लेकिन पुन: बिजली और पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। लिफ्ट को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया जिसकी वजह से आपातकालीन स्थिति में काफी परेशानी होती है। छात्रों ने कहा कि जब समस्याओं के बाबत प्रबंधन से बात की जाती है तो प्रबंधन फंड का रोना रोती है। पानी की समस्या की वजह से छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बीते तीन दिन से मोटर खराब है।
इधर कॉलेज प्रबंधन से छात्रों की समस्या को लेकर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मौके पर मौजूद प्रबंधन से जुड़े कोई भी अधिकारी इन मुद्दों पर बात करने से परहेज कर रहे थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 16 2025, 21:44