देवघर-जिले में 10 अप्रैल से बाघमारा स्तिथ नये ISBT से होगा बसों का संचालन।
देवघर:
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा नये आईएसबीटी के संचालन व सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया गया। इस दौरान उपायुक्त को नगर आयुक्त श्री रोहित सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश प्रियदर्शी एवं यातायात डीएसपी श्री लक्ष्मण प्रसाद ने 10 अप्रैल से आईएसबीटी के संचालन, वाहनों के आवागमन हेतु रुटलाइन, यातायात व्यवस्था, बस पड़ाव स्थल के साथ कि गई विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत कराया।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने नये आईएसबीटी से बसों के आवागमन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था अवश्य यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया, ताकि नये आईएसबीटी से आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न करना पड़े। आगे उपायुक्त ने आगामी 10 अप्रैल से आमजनों की सुविधा हेतु बाघमारा स्थित नए ISBT (बस स्टैंड) में सुचारू रूप से बसों के परिचालन के साथ परिसर में पेयजल, शौचालय, स्नानागार, बैठने की व्यवस्था, लाईटिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही कार, ऑटो, टोटो हेतु पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने के साथ किसी भी सूरत में अधिक रेंट या मनमाने ढंग से पार्किंग शुल्क न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौबीसों घँटे पुलिस पेट्रोलिंग करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जल्द ही रिंग रोड के निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात वाहनों का परिचालन उसपर रुट शुरू किया जाएगा, जिससे शहरी क्षेत्र के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश से पूर्ण रूप से विराम लगेगा और शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम आमजनों को निजात मिलेगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, ट्रैफिक इन्स्पेक्टर माईकल कोड़ा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व नगर निगम की टीम आदि उपस्थित थे।
Apr 16 2025, 07:34