महापरिवर्तन महिला प्रकोष्ठ ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
'डस्टबिन लगाएं – गंदगी भगाएं' का दिया संदेश
जहानाबाद: महापरिवर्तन आंदोलन के जिला महिला प्रकोष्ठ द्वारा शहर के मुख्य बाजार में भव्य स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दुकानदारों और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था। इस अभियान का नेतृत्व शिक्षिका डिम्पी कुमारी और शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन ने किया।
हॉस्पिटल मोड़ से लेकर अरवल मोड़ तक चले इस अभियान के दौरान महिलाओं ने दुकानदारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनसे दुकान के आगे डस्टबिन रखने और कचरा सड़क पर न फैलाने का अनुरोध किया। डिम्पी कुमारी ने बताया कि शहर की सुंदरता और नागरिकों की सेहत को बनाए रखने के लिए साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “स्वच्छता का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से है। यदि हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा परिवार भी स्वस्थ रहेगा।”
सावित्री सुमन ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि सड़क पर गंदगी फैलाने से न केवल शहर की छवि खराब होती है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा, “आपके द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास पूरे शहर की तस्वीर बदल सकता है।”
अभियान में ममता गुप्ता, पूनम कुमारी, गीता कुमारी, रूबी, कृति समेत दर्जनों महिलाएं सक्रिय रूप से शामिल रहीं। स्थानीय लोगों ने महिला प्रकोष्ठ के इस पहल की जमकर सराहना की और इसे हर सप्ताह आयोजित करने की मांग की। महिलाओं ने भी अभियान को नियमित रूप से जारी रखने पर सहमति जताई, ताकि स्वच्छता की आदतें जन-जन तक पहुंच सकें और शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यप्रद बनाया जा सके।
Apr 16 2025, 05:51