लालगंज में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
लालगंज
लालगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस संबंध में एसडीपीओ लालगंज सदर-2 गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि रविवार को देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगंज थाना क्षेत्र के रुसूलपुर गांव में अजीत कुमार उर्फ भोला सिंह, पिता अजय सिंह के आवासीय मकान पर नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष आईपीएस शैलजा के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, एसआई नौशाद आलम, धनंजय कुमार सिंह, अशोक यादव एवं पुलिस बल के जवानों के साथ कारोबारी के घर का छापेमारी किया। छापेमारी की भनक लगते ही अजीत कुमार उर्फ भोला सिंह भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने उसे पकड़ लिया और घर की तलाशी ली।छापेमारी में बड़ी मात्रा में बने शराब, शराब बनाने का केमिकल, उपकरण, पैकेजिंग मशीन, बोतल, ढक्कन, रैपरं आदि बरामद किया। एक शराब कारोबारी सहित दो कार पर लदा शराब को जब्त कर थाना लाया गया। मामला दर्ज कर शराब कारोबारी जेल भेज दिया।
छापेमारी में बरामद सामान
घर के बरामदे पर बने एक कमरे से इम्पेरियल ब्लू और ऑफिसर च्वाइस टेट्रा पैक का भरा शराब बरामद हुआ, जिसकी कुल मात्रा 26 लीटर है।साथ ही उस कमरे से ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक का खाली डिब्बा 250 पीस और ऑफिशर चॉइस का तैयार डिब्बा 446 पीस, लोहे का एक पंचिंग मशीन, टेट्रा पैक और शराब के बोतल पर साटे जाने वाला क्यूआर कोड स्टिकर 728 पीस, बोतल, ढक्कन, लकड़ी का बना तीन पैकिंग उपकरण, शराब बनाने का केमिकल आदि बरामद किया गया। दरवाजे पर खड़ी उजला और नारंगी रंग की कार की तलाशी ली गयी, जिसमे भी इम्पेरियल ब्लू और ऑफिसर चॉइस शराब बरामद हुआ। दोनों कार का चेचिस और रेजिस्ट्रेशन नंबर मिटा दिया गया था। साथ ही कार के डिक्की से पुलिस का लोगों बना दो नंबर प्लेट भी बरामद किया गया। जिसका उपयोग कारोबारी शराब सप्लाई के क्रम में पुलिस को चकमा देने के लिए करता था।
Apr 15 2025, 13:59