*आज 14 अप्रैल को मनायी जाएगी बाबा साहब की जयंती

सुहेल अकरम,प्रयागराज 14 अप्रैल। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के दृष्टिगत आज ग्राम वासियों वह क्षेत्र वासियों से अपील की जाती है की 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को पूरे उत्साह व उत्सव के साथ धूमधाम से मनाएं। आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब का योगदान अतुलनीय है। साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती अत्यंत गरिमा व समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।

जनपद प्रयागराज जिले के विकासखंड चाका ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरवा खास में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें डॉ. अंबेडकर जी के विचारों, उनके जीवन, संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान के विषय में आमजन को बताया जाएगा।

प्रयागराज: करछना में युवक की हत्या कर शव फूंका, हंगामा


विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में एक युवक को पार्टी के बहाने बुलाकर ले गए और शराब पिलाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसका शव फूंक दिया। रविवार तड़के जब स्थानीय लोगों ने युवक का अधजला हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने वारदात के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। तथाकथित एक आरोपी के घर पर दर्जनों ने धावा बोल दिया। पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। इस प्रकरण में पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। करछना के इसौटा गांव निवासी अशोक कुमार का बेटा 40 वर्षीय देवी शंकर शनिवार शाम को घर से निकला था। रात में लौटा लेकिन बाइक खड़ी करके फिर चला गया। देवी शंकर की पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके तीन बच्चे काजल, सूरज और आकाश है। रात भर वह घर नहीं लौटा तो सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की।

इस बीच ग्रामीणों से पता चला कि एक युवक का अधजला शव बागीचे में पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे तो फफक पड़े। ग्रामीणों से पुलिस को पता चला कि शनिवार रात करीब दो बजे तीन बाइक सवार बागीचे से निकले थे। उसी समय वहां आग लगी थी लेकिन रात में कोई बागीचे में नहीं गया था। करछना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा आयोजित नव संवत्सर स्वागत एवं किसान सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी, प्रयागराज। भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा आयोजित नव संवत्सर स्वागत एवं किसान सम्मान समारोह का आयोजन नैनी स्थित श्री महालक्ष्मी होटल में रविवार को बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कैप्टन डी पी एन सिंह (पूर्व न्यायाधीश) ने बोलते हुए कहा कि किसान परेशान है। सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है परंतु जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। साथ ही किसानो की समस्याओं की समस्याओं के समाधान के लिए संघ प्रतिबद्ध है, हर संभव किसानों की मदद संघ के माध्यम से की जाएगी। साथ ही किसानों को अपनी समस्या समाधान के लिए अगर कानूनी सहायता चाहिए तो निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय ने कहा कि संघ के माध्यम से किसानों की जमीनी समस्या का समाधान हर संभव किया जा रहा है जो भी समस्याएं आती हैं उनको संघ के पदाधिकारीयों द्वारा सक्रियता से समाधान करने का प्रयास किया जाता है। उपाध्याय ने कहा कि किसानों को उत्पीड़न करता ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कहीं भी कोई भी किसानों के उत्पीड़न का मामला आता है तो संघ उसके समाधान करने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ननकेश बाबू ने आवारा पशुओं एवं नीलगायों से हो रही किसानों के समस्या के एवं निराकरण की बात कही और कहा कि सरकार इस पर गंभीर नहीं है। स्वामीनाथ रिपोर्ट लागू करने, किसान कल्याण आयोग का गठन करने की बात कही।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी घनश्याम मिश्र ने संघ को गति देने के लिए सभी पदाधिकारी का आवाहन करते हुए कहा कि सभी किसान एकजुट होकर के संघ को मजबूत करें जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। समारोह का संचालन करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्र ने कहा कि क्रय केंद्रों पर दलाली हो रही है तो उसका विरोध किया जाएगा। जब भी किसानों की समस्या होगी मुझे अवगत कराया जाएगा मैं तत्काल वहां पहुंचकर के उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा और संघ को पूरे देश में मजबूत करने का काम करूंगा। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह संघ के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए संघ की सदस्यता ग्रहण की, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय ने उन्हें संघ ज्वाइन करते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। पंकज प्रताप ने कहा कि मैं पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा। भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के पदाधिकारी वरिष्ठ किसान राम शिरोमणि तिवारी ने भी संघ की सदस्यता ग्रहण करते हुए संघ को मजबूत करने का आश्वासन दिया। मीडिया सेल के प्रभारी विकास मिश्रा ने सभी उपस्थित किसानों को बिजली की बचत एवं सोलर के प्रयोग की जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष सौरभ चतुर्वेदी ने किया। उक्त अवसर पर 21 पत्रकारों को सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार राजीव वर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, गौरव केसरवानी, हजारी प्रसाद कुशवाहा, शिव मूरत केशरवानी, श्याम वर्मा, देवाशिष श्रीवास्तव, मोहम्मद नसीम खान, राजेंद्र पांडेय, अरविन्द सिंह बिसेन, घनश्या। शुक्ला, गौरी शंकर बिंद, राहुल, जायसवाल, ऋषभ पाण्डेय आदि पत्रकारों सहित दिवाकर द्विवेदी, अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी, पवन कुमार तिवारी, अंजनी कुमार तिवारी, जागेंद्र तिवारी, अखिलेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, वैभव मिश्रा, सुशील पटेल, महेश पटेल, एडवोकेट सुनील कुमार पटेल, सतीश कुमार गुप्ता, नागेश्वर प्रसाद मिश्र, वेदानन्द वेद, श्रवण कुमार द्विवेदी सहित सैकड़ों क्षेत्रीय किसान शामिल रहे।

*पाल्म संडे पर “होसन्ना” के नारों से गूंजे शहर के चर्च। खजूर की डालियाँ हाथों में लेकर ईसाइयों ने निकाला जुलूस।*

s b न्यूज से सुनील वर्मा

प्रयागराज :ईसाई समुदाय ने रविवार को सभी गिरजाघरों में खजूर रविवार मनाया। खजूर रविवार यीशु के यरूशलेम में प्रवेश की याद में मनाया जाता है जहां उन्होंने पवित्र स्थल की स्वयं सफ़ाई किया । इस मौक़े पर सभी गिरजाघरों को खजूर की डालियों से सुसज्जित किया गया था । मसीही समाज के लोगों ने हाथों में खजूर की डालियाँ लेकर जुलूस निकाला और “होसन्ना” के नारे लगाये जिसका अर्थ मुक्ति के लिए की जाने वाली विनती है। इस ख़ास मौक़े पर ईश वंदन गीत जैसे “ खजूर की डालियाँ डालो …अब डालो” गाये गये । म्योराबाद सैंट पीटर में युवाओं द्वारा सुंदर गायन प्रस्तुत किया गया। गिरजाघर के प्रेसिबिटर इंचार्ज पादरी प्रवीन मैसी ने बाइबिल के अध्याय जकर्याह 9:9 - “हे सिय्योन, बहुत ही आनन्द कर! हे यरूशलेम, जयजयकार कर! देख, तेरा राजा तेरे पास आएगा; वह धर्मी और उद्धार पाया हुआ है, वह दीन है, और गदहे पर, वरन गदही के बच्चे पर चढ़ा हुआ आएगा।” पर मनन करते हुए बताया कि यीशु मसीह की दीनता यदि मसीही जीवन में अपनायी जाये तो पूरा समाज इससे प्रभावित होगा क्योंकि यीशु मसीह ने अपने लिए किसी प्रकार का ना ही कोई रथ चुना और ना ही कोई शाही सवारी। उन्होंने एक गधी के बच्चे को चुना जो की दीनता का प्रतीक माना गया । कटरा चर्च के प्रेसबीटर इंचार्ज पादरी अजीत ऑलिवर फ़्रांसीस ने बाइबिल के अध्याय लुका रचित सुसमाचार 19:31 जहाँ लिखा है यदि कोई तुम से पूछे, ‘तुम इसे क्यों खोल रहे हो?’ तो कह दो, ‘प्रभु को इसका प्रयोजन है।’” पादरी अजीत फ़्रांसिस ने बताया कि आज हम उसी बच्चे के समान हैं जिसका प्रभु को प्रयोजन हैं पर सांसारिक भोग विलास में होने के कारण हम मनुष्य अपने परमेश्वर के प्रयोजन को नकार रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से पवित्र सप्ताह की शुरुआत होती है। अब पूरे सप्ताह विशेष प्रार्थनाएं होंगी। इस सप्ताह का शुक्रवार 'गुड फ्राइडे' के रूप में मनाया जाएगा।

यह वह दिन है जब यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था। इस मौक़े पर रेव० एंजलीना चिंतामणि, वंदना फ़्रांसिस, नीतू मैसी, धीरज मित्रा, अंकित हीगिन, सुकृति मैसी, अजय डेविड, सुनील कुमार वर्मा राजीव प्रसाद, रॉयल प्रसाद आदि उपस्थित थे ।

अलोपीबाग गुरुद्वारा संगत में खालसा पंथ का सृजना दिवस"बैसाखी"पर्व बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : –अलोपीबाग गुरुद्वारा संगत द्वारा खालसा पंथ का सृजना दिवस "बैसाखी"पर्व पर अलोपीबाग गुरुद्वारा में बड़ी श्रद्धा,सत्कार से मनाया गयाl प्रातःकाल से ही संगत गुरुद्वारे में पहुंचकर गुरु के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए गुरबाणी के अमोलक शब्द-कीर्तन की विभिन्न प्रस्तुतियों से संगत निहाल होती रही उपस्थित संगत ने वाहेगुरू,वाहेगुरू के सामूहिक जाप तथा पारंपरिक जयकारों की

गूंजार से वातावरण को गुरु वाणी मय बना दियाl

प्रयागराज महापौर एव महानगर अध्यक्ष भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेकर पंक्तिबद्ध बैठकर शब्द-कीर्तन श्रवण किया। खालसा पंथ का सृजना दिवस "बैसाखी"पर्व की संगतों को लख-लख बधाइयां देते हुए अध्यक्ष परमजीत सिंह ने कहा कि आज्ञा भई अकाल की,तभै चलायो पंथ,सभ सिखन को हुकुम है,गुरु मान्यो ग्रन्थ।

संगत ने प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह को अंगवस्त्रम,पुष्पमाला,मोमेंटो देते हुए बोले सो निहाल-सत श्री अकाल के जयकारों सहित सम्मानित किया।

संगत के द्वारा वाहेगुरु-वाहेगुरु का सामूहिक उच्चारण करते हुए गुरुवाणी के अनमोल कीर्तन से समूह संगत सराबोर होती रहीl गुरु मर्यादा,भक्तिभाव,पाठ,शब्द-कीर्तन,गुरु इतिहास के साथ ही गुरु के चरणों में अरदास करते हुए हुकुमनामा के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरता गयाl

खालसा सृजना दिवस (बैसाखी)पावन पर्व के तीन दिवसीय गुरमत आध्यात्मिक समागम गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग मे लगातार (जलपात्र)पंछियों-चिड़ियों के लिए विशेष प्रकार की सेवा होती रही जिसमें गुरुद्वारे की तरफ से श्रद्धालुओं को मिट्टी का (जलपात्र)बर्तन देकर अपने-अपने घरों की छत व दीवारों आदि स्थानों पर दाना पानी रखने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर परमजीत सिंह,गुरुदीप सिंह सरना,सरदार पतविंदर सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,मनु सिंह चावला,कुलदीप सिंह बग्गा,बलजीत सिंह,हरजीत सिंह कथुरिया,त्रिलोचन सिंह बग्गा,हरमनजी सिह,जसविंदर सिंह नीतू,कुलदीप सिंह खालसा,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरबख्श सिंह,जसवीर सिंह,मनजीत सिंह खालसा,सुदर्शन सिंह,प्रेमजीत गुुजराल,हरमनजी सिंह,जसवीर कौर,अंजु गुलजार,सरगम कौर,दलजीत कौर सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं,पुरुष,युवा-युवतियों व बच्चे श्रद्धालु उपस्थित रहेl

डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या यमुनापार के भाजपाइयों ने स्वच्छता व दीपोत्सव मनाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल के निर्देशानुसार यमुनापार के 20 मंडलों में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्थापित डाँ.भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा मूर्ति परिसर की साफ-सफाई धुलाई का अभियान चलाकर पांच-पांच दीप कार्यकर्ताओं ने प्रज्वलित करते हुए नमन् किया।

जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की 14 अप्रैल को यमुनापार के करछना घटवा में जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, जसरा ब्लाक परिसर मेंं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, लालापुर मनकामेश्वर अमिलिया में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, चाका बगवना मे विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, अयोध्या मड़फा में विधायक कोरांव राजमणि कोल के साथ पौसिया दुबें,कनेवरा, ब्लांक परिसर शंकरगढ़,डीहा चुप्पेपुर,मेड़रा,कोषडा़ खुर्द, मझिगवां,टिकारी आदि जगहों पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों द्धारा भीमराव अम्बेडकर जयंती मे गोष्ठी के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कन्यादान जीवन का सर्वोत्तम दान- डॉ० बी०के०कश्यप

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सामाजिक संस्था त्रिवेणी संगम सेवा समिति द्वारा आयोजित चतुर्थ सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन यमुना पार स्थित गेस्ट में आयोजित किया गया।वैवाहिक कार्यक्रम में 15 जोड़ी वर-वधू वैवाहिक संस्कार में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य सदा-सदा के लिए एक सूत्र में बंध गए ।

उक्त सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार में मुख्य अतिथि के रूप में कन्यादान का अनुष्ठान प्रभु श्री राम के बाल सखा निषादराज गुह्य के मूल वंशज डॉ०बी०के०कश्यप “निषाद” एवं कुलवधू श्रीमती रीता निषाद ने अपने करकमलों द्वारा करते हुए नव दंपत्ती को आशीर्वाद से अभिसिंचित किया । कार्यक्रम में सम्मिलित नवविवाहित नवयुगल अर्थात प्रत्येक वर-वधू एवं त्रिवेणी संगम सेवा समिति के समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन कहा समाज में ऐसे सामूहिक कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है ऐसे अनुष्ठान के माध्यम से हमें समाज में व्याप्त दहेज जैसे दानव को समाप्त कर सकते हैं और साथ ही अनावश्यक व्यय से भी बचा जा सकता है उन्होंने यह भी कहा कि मानव जीवन में कन्यादान से बड़ा कोई दूसरा दान नही है ।

कुल वधू रीता निषाद ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सामूहिक विवाह पिता के कंधे से आर्थिक भार कम करने वाला सफल आयोजन है आज ऐसे कार्यक्रमो को समाज की बड़ी आवश्यकता कहा जा सकता है।

त्रिवेणी संगम सेवा समिति के द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाले महायज्ञ में मुझ किंचन को भी आहूति देने का शुभ अवसर समिति के द्वारा प्रदान किया गया जिसके लिए आयोजक मण्डल को हृदय से आभार व्यक्त करते है।

उन्होंने कहा, जब परमार्थ का कार्य नि:स्वार्थ भाव से किया जाता है तो उसका प्रभाव अनन्त काल तक समाज में विद्यमान रहता है और वही कार्य समाज के लिए प्रेरक बन जाती है ऐसे सेवा के लिए त्रिवेणी संगम सेवा समिति पूरे भारत में जाना जाता है । समिति के प्रत्येक साधुवाद के पात्र है।

*प्रदेश भाजपा सरकार के 8 वर्षकी उपलब्धि पर घर-घर संपर्क अभियान एवं बैठक*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- कल ग्राम चलो अभियान के अंतर्गत पूर्वा खास राजपूत मार्केट में भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रत्याशी रहे नीरज त्रिपाठी जी का घर-घर संपर्क अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

जिसमें आप सभी सम्मानित पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बंधुओ से निवेदन है कि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

*भारतीय किसान यूनियन किसान की टीम ने की बीडीओ से मुलाकात,सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- आज मेजा ब्लॉक में बीडीओ से मुलाकात कर ग्राम पंचायतों में हो रहे सरकारी धन के दुरुपयोग पर प्रमाणिक कागजात सौंपा गया। जल्द ही जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार से सम्बंधित सभी दस्तावेज सौंपा जायेगा।

आज मंडल प्रभारी राम शिरोमण तिवारी , मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज चंदेल, जिला संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह मुन्ना भइया, ब्लाक अध्यक्ष मेजा विष्णु मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष उरूवा आयुष तिवारी, पवन सिंह, समाज सेवी आनंद द्विवेदी , शेषमणि शुक्ला, गगन मिश्रा, राम आसरे पाल, मेजा ब्लाक में उपस्थित रहे।

*एस. बालाचंद्र अय्यर ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी का पदभार संभाला*

प्रयागराज- वरिष्ठ रेल अधिकारी एस. बालाचंद्र अय्यर ने शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे भारतीय रेल कार्मिक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी हैं और अपने बहुआयामी अनुभव के लिए जाने जाते हैं।

श्री अय्यर ने यांत्रिक अभियांत्रिक में बी.टेक और गवर्नेंस एंड डेवलपमेंट में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने रेलवे सेवा की शुरुआत दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में सहायक कार्मिक अधिकारी के रूप में की थी।

अपने तीन दशक लंबे प्रशासनिक करियर में उन्होंने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के रूप में आद्रा और विशाखापत्तनम में कार्य किया है। इसके अलावा, रेल मंत्रालय में उन्होंने कार्यकारी निदेशक/अराजपत्रित तथा कार्यकारी निदेशक/वेतन आयोग जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं दी हैं।

रेलवे सेवा के साथ-साथ श्री अय्यर ने संघ लोक सेवा आयोग में भी छह वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान की हैं, जिससे उनकी प्रशासनिक समझ और क्षमता को और अधिक मजबूती मिली।

उत्तर मध्य रेलवे में पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे भारत सरकार के संचार मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे।