विधि-विधान पूर्वक सम्पन्न कराया गया 16 बटुकों का उपनयन संस्कार

मीरजापुर। श्री बरुली महावीर संयुक्त क्षेत्र रसौरा, वीरशाहपुरा के तत्वाधान में जगत जननी मां विंध्यवासिनी देवी व बरुली महावीर के असीम अनुकंपा से 16 बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार बरुली महावीर प्रांगण में सोमवार को आयोजित किया गया। जहां पूरे विधि विधान पूर्वक बरुली महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विद्वानों की उपस्थिति में आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत पांडे के सानिध्य में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

इस दौरान सामूहिक उपनयन संस्कार की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सनातन संस्कृति और प्राचीन परंपराओं पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किया। इस मौके पर कैलाश नाथ पांडेय, प्रमोद कुमार दुबे, कृष्ण मोहन दुबे, पवन पाठक, प्रकाश चंद्र दुबे, शशिकांत मिश्रा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

पशु आश्रय स्थल क़े मवेशीयो क़े लिए पुआल की कुटी कटवाने क़े दौरान पुआल में लगी आग

मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र क़े देवरी के पास झगरहा गांव में सोमवार की शाम पशु आश्रय स्थल क़े मवेशियों क़े लिए पुआल की कुट्टी कटवाने क़े दौरान संदिग्ध परिस्थितिओ क़े पुआल में आग लग गई धीरे धीरे आग बिकराल रूप धारण कर लिया आग की लपटे देखकर श्रमिकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया लेकिन तब तक आग पुआल भूसे में विकराल रूप से पकड़ लिया था फायर बिग्रेड को सूचना दिया।

जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ी आई लेकिन अदवा बांध पर पार नहीं होने पर छोटी ग़ाडी को सूचना दिया गया जब तक फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी जिला मुख्यालय से आती तब तक पुआल सहित कुटी मशीन, थ्रेसर आग की चपेट में आकर जल गई श्रमिकों ने ट्रैक्टर को किसी तरह आग से बचा लिया है ग्राम पंचायत बरया क़े ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय द्वारा पशु आश्रय स्थल क़े मवेशीयो क़े लिए पुआल की कुट्टी कटवाया जा रहा था की पुआल में संदिग्ध परिस्थितिओ में आग लग गई।

पुआल में आग की लपटे देखकर श्रमिकों ने शोर मचाते हुए ट्रैक्टर को आग से बचाया और फायर बिग्रेड को सूचना दिया सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड वाहन क़े कर्मी राजदेव दूबे, सुभाष तिवारी, महेंद्र यादव, विनोद कुमार, संजय भारती फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ी को लेकर आग को बुझाने क़े लिए अदवा बांध पर पहुँचे लेकिन फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ी अदवा बांध से पार नहीं हो सकी जिस पर कर्मियों ने फायर बिग्रेड क़े छोटे वाहन को जिला मुख्यालय से बुलाया फायर बिग्रेड वाहन क़े कर्मी विनोद तिवारी, वेद प्रकाश, समर दूबे प्रदीप कुमार जब तक वाहन लेकर मौके पर पहुंचते तब तक आग से पुआल व पुआल काटने की मशीन, थ्रेसर आग से जल गई है आगजनी से लाखों रूपये की क्षति हुईं है। आग किन परिस्थितिओ में आग लगी है पता नहीं चल सका है। किसान ने तहसील प्रसाशन से मुआवजे की मांग की है।

दरोगा विद्यासागर के अपराध,काली कमाई ने बेटे को बना दिया अपराधी

जौनपुर। बहुत पुरानी कहावत है "कि बाप का खाया बेटा भरता हैं" लेकिन यह कहावत बिल्कुल फिट बैठ रही हैं. थानागद्दी चौकी पर तैनात प्रमोटी दारोगा विद्यासागर सिंह के बेटे आदित्य सागर के खिलाफ पड़ोसी वाराणसी जिले के चोलापुर थाने में गंभीर धाराओं में आरोपी बनाया हैं।

जानकारी के मुताबिक विद्यासागर सिंह सिपाही से प्रोन्नत होकर दरोगा बने। अल्प समय के लिए दरोगा की कुर्सी व कंधे पर सितारे लगते ही शरीर में ऐंठन होने लगी। फिर खाकी में अपराध व अवैध कामों को संरक्षण देकर के धन बटोरने में जुट गया। विभागीय लोग बताते हैं कि विद्यासागर के बेटे बेरोजगार हैं। जिससे विद्यासागर को हरवक्त बेटे को सजोने संवारने में जुट रहता हैं। जिसके लिए हरसंभव प्रयास करके अपराध में धंसता गया। खुद का सिंडिकेट तैयार लिया। जिसमें कुछ तथाकथित पत्रकारों को भी शामिल किया। जिससे किसी भी घटना को दबाते हुए,वसूली को प्रायोजित तरीके से कराई जा सके।

विद्यासागर ने अपराध से अर्जित काली कमाई से एक कृषि कार्य में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर UP62AS9996 लिया। जिससे कमर्शियल उपयोग में लेने लगा। ट्रैक्टर को अपराधिक सिंडिकेट के इशारे पर अवैध कामों में धकेल दिया। अवैध व अपराध से अर्जित राशि ने ज्यादा दिन तक विद्यासागर का साथ नहीं दिया। कुछ माह बाद चोलापुर पुलिस ने हिट एंड रन का मामला आदित्य सागर के खिलाफ दर्ज करते हुए,चार्जशीट न्यायालय में भेज दिया।

कप्तान ने कतरे पर,भेजा खेतासराय

अपराध में धंसते जा रहे विद्यासागर को स्थानीय अधिकारियों का प्रश्रय था. जिससे विद्यासागर आराम से अपने कामों को अंजाम दे रहा था। लगातार शिकायतों को देखते हुए,कप्तान ने विद्यासागर का ट्रांसफर खेतासराय कर दिया। ट्रांसफर की बात सुनकर विद्यासागर के होश उड़ गए। अपराधिक सिंडिकेट के साथ विद्यासागर ने कई चौखटों पर माथा टेकते हुए,ट्रांसफर रुकवाने की गुहार की। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। चूंकि खेतासराय में अवैध कमाई बंद हो चुकी हैं। सिंडिकेट भी बिखर चुका हैं। विभाग के अनुसार विद्यासागर केराकत थाना क्षेत्र के सरकी चौकी पर आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हैं। जिससे सिंडिकेट व अपराधिक गतिविधि से काली कमाई की जा सके।

धूम धाम से मनी डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती

मीरजापुर।भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सोमवार को क्षेत्रीय लोगों ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। ड्रमंडगंज के पटेहरा गांव से पूर्व विधायक सूर्य भान के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा यात्रा निकाली। शोभायात्रा पटेहरा गांव से प्रारंभ होकर रतेह,सेमरा कलां होते हुए ड्रमंडगंज बाजार पहुंची जहां शोभा यात्रा का समापन किया गया। जिला पंचायत सदस्य राकेश पुंज ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों और समाज के शोषित वर्ग के उत्थान के लिए आजीवन कार्य किया।

संविधान निर्माण में उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। पूर्व विधायक सूर्य भान ने बाबा साहब के दलितों के उत्थान के लिए किए योगदान पर प्रकाश डाला। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज पुलिसकर्मियों संग मौजूद रहे। इसी तरह ड्रमंडगंज में प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता, गलरा पंचायत भवन पर प्रधान प्रतिनिधि अरूण मिश्र व ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, महोगढ़ी गांव में प्रधान सुरेश केशरी ने भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं मड़वा धनावल गांव के प्रधान रमेश सिंह ने ग्रामीणों संग गांव स्थित डॉ अम्बेडकर पार्क में उनके प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक अधेड़ की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास रविवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बाइक चालक अधेड़ की मौत हो गई।

प्रयागराज जिला के कोरांव थाना क्षेत्र के सेमरिहा गांव निवासी निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मैनेजर सिंह हाल मुकाम कटरा देवहट थाना ड्रमंडगंज की रविवार की रात लहुरियादह गांव से बाइक से अपने घर जा रहे थे जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से सौ मीटर पहले पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन का धक्का लगने से बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज एसआई अखिलेश यादव ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए घायल को उपचार हेतु एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भिजवाया। एंबुलेंस सेवा 108 के पायलट दिलीप यादव ईएमटी मिथिलेश कुमार घायल को लेकर सीएचसी लालगंज पहुंचे जहां चिकित्सक ने देखते ही जितेन्द्र प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक के मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृत बाइक चालक जितेन्द्र प्रताप उर्फ मैनेजर सिंह की पत्नी की दस वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक खेती किसानी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।मृतक को दो पुत्र हैं।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि रविवार की देर रात ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय बड़का मोड़ घुमान पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

युवती ने छेड़खानी व जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव के युवक पर छेड़खानी करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में युवती ने आरोप लगाया कि बीते 6 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे के करीब अपनी सहेली के साथ शौच करने खेत की ओर जा रही थी कि गांव निवासी शिवा उर्फ बऊ कोल हम दोनों का हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा शोरगुल मचाने पर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।

युवक मनबढ़ किस्म का है और आए दिन छेड़खानी करता है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर छेड़खानी व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर महुगढ़ी गांव निवासी शिवा उर्फ बऊ कोल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

मिर्ज़ापुर: विंध्यवासिनी देवी मंदिर में वार्षिक महाघटा अभिषेक का किया गया आयोजन

मिर्ज़ापुर। विख्यात देवी धाम विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में रविवार को वार्षिक महाघटा अभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री विन्ध्य पंडा समाज द्वारा मंदिर की धुलाई और सफाई की गई। वार्षिक महाघटा अभिषेक के दौरान गंगा घाटों से घड़े में गंगा जल लाकर मंदिर की धुलाई की गई।

 इस दौरान मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों ने भी मां के चरणों में गंगा घाटों से घड़े में गंगा जल लाकर समर्पित करते हुए मंदिर की धुलाई व सफाई में भाग लिया।

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि वार्षिक महाघटा अभिषेक एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसमें मां विंध्यवासिनी देवी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है और भक्तों द्वारा मां विंध्यवासिनी देवी की आराधना की जाती है। वार्षिक महाघटा अभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। भक्तों ने मां विंध्यवासिनी देवी की पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की कामना की। मंदिर प्रशासन ने बताया कि वार्षिक महाघटा अभिषेक के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वार्षिक महाघटा अभिषेक के आयोजन से भक्तों में उत्साह और आस्था का वातावरण बना रहा। मां विंध्यवासिनी देवी की कृपा और आशीर्वाद से भक्तों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई।

भगवान की कृपा के लिए भक्ति के साथ ज्ञान एवं वैराग्य का होना जरूरी

मिर्जापुर। श्रीमद्भागवत सप्ताह के प्रथम दिन व्यासपीठ से बोलते हुए कथावाचक डॉ ब्रह्मानन्द शुक्ल ने भागवत महात्म्य पर प्रकाश डाला। डॉ शुक्ल ने कहा कि श्रीकृष्ण की बहन योगमाया के धाम विंन्ध्य क्षेत्र में भागवत कथा सुनने का पुण्य अन्य क्षेत्रों में होने वाली कथा से कई गुना अधिक है। डॉक्टर शुक्ल ने कहा कि भगवान श्रीराम का धाम साकेत नगरी है तो श्रीकृष्ण का धाम वृंदावन है लेकिन भक्तिभाव का क्षेत्र मां विंध्यवासिनी का क्षेत्र मणिपुर है। यहां भागवत कथा का आयोजन माँ विंध्यवासिनी की कृपा से ही संभव है।

डॉक्टर शुक्ल नगर के तिवराने टोला मुहल्ले में स्थित डॉ भवदेव पाण्डेय शोध संस्थान में आयोजित सप्ताह के अवसर पर पहले दिन कहा कि यह कथा जाति-धर्म से निरपेक्ष कथा है। इसे छोटे-बड़े, सभी जातियों ही नहीं बल्कि मुसलमानों को भी यह कथा सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेक स्थलों में उनके प्रवचनों को सुनने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग आते हैं और कथा सुनकर हर्षित होते हैं।

डॉक्टर शुक्ल ने भागवत कथा की शुरुआत करते हुए देवर्षि नारद की महिमा का बखान की तथा कहा कि नारद के पास वीटो पॉवर था। वे साक्षात नारायण, ब्रह्मा एवं भोलेनाथ तक के यहां निर्बाध गति से पहुंच जाते है जबकि दूसरे देवताओं एवं ऋषियों को परमिशन की जरूरत पड़ती है। देवर्षि नारद ने वृंदावन में जब एक विलाप करती युवती के पास दो वृद्ध लोगों को अचेतावस्था में देखा तो उस युवती से विलाप का कारण पूछा तो युवती ने अपना परिचय भक्ति तथा अचेत दोनों वृद्धों का परिचय अपने ज्ञान तथा वैराग्य पुत्र के रूप में दिया।

डॉक्टर शुक्ल ने कहा कि सिर्फ भक्ति से नहीं बल्कि ज्ञान एवं वैराग्य के साथ ईश्वर की भक्ति की जाती है तब वह सार्थक होती है। डॉक्टर शुक्ल ने कहा कि भागवत कथा सुनी नहीं बल्कि पी जाती है।डॉक्टर शुक्ल ने गृहस्थ जनों से कहा कि उन्हें अपने घर के आंगन में कथा सुननी चाहिए। इससे आने वाली पीढ़ी यशस्वी होती है।

कथा की शुरुआत के पूर्व डॉक्टर शुक्ल की अगुवाई में कलश-यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में नर-नारी उपस्थित थे। अचानक आई आंधी-तूफान एवं वर्षा को प्रकृति देवी की कृपा मानते हुए कलश यात्रा सम्पन्न हुई। डॉ शुक्ल का स्वागत जेआरडी राज्य विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो शिशिर पाण्डेय ने किया।

ग्रापये के प्रदेश अध्यक्ष बने महेन्द्र नाथ सिंह

वाराणसी।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में गहमा गहमी के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे महेंद्र सिंह ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को 71 मतों से हराकर प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।

रविवार को सुबह 9 बजे चुनाव प्रकिया शुरू हुई। जिसमें नामांकन, नाम वापसी के बाद पर्चो की जांच हुई। निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मतदान कराया गया। जिसमें कुल 310 मतों के सापेक्ष 254 मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार को 100 मत तथा निर्वतमान प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार सिंह को 171 मत मिले। जिसपर महेंद्र नाथ सिंह को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए को कैप्टन वीरेंद्र सिंह, रामनरेश चौहान व ओमप्रकाश द्विवेदी निर्वाचित घोषित किया गया। वही महामंत्री पद के डॉ संजय कुमार द्विवेदी, केजी गुप्ता व नरेश पाल सिंह चुने गए।

अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, ऑडिटर के लिए हौसिला प्रसाद त्रिपाठी संगठन मंत्री अजय भाटिया समेत 5 लोग कार्यकारिणी समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।निर्वाचन अधिकारी डॉ के एन राय व हरिद्वार राय रहे।

इस दौरान प्रदेश भर के 60 जिलों के जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीरजापुर जिलाध्यक्ष अजय ओझा समेत सदस्यों/ पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

*Mirzapur: हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बाल रूप श्री बाला जी महाराज मन्दिर में आयोजित हुआ भण्डारा*

मिर्जापुर- घाटा मेहंदीपुर राजस्थान के रूप में विराजमान बालाजी महाराज जो दूधनाथ चुंगी विंध्याचल रोड स्थित है में भव्य श्रृंगार , भजन कीर्तन और भण्डारे का आयोजन किया गया विगत वर्षों से भक्तगण के सहयोग और हनुमान जी के इच्छा से यह आयोजन अनवरत होता आया है। बाला जी महाराज की महिमा अपरंपार है जिनके दरबार मे हाजरी लगाते ही सारे संकट भूत प्रेत जैसे बाधा दूर हो जाते है। मन्दिर के पुजारी कृष्णा जी ने बताया कि हर मंगलवार - शनिवार को मन्दिर में अर्जी लगाई जाती है।

मेहंदीपुर राजस्थान के बाद मिर्जापुर में दूसरा मन्दिर स्थित है जहां दूर दराज के भक्त दर्शन करने आते है।

मौके में मुख्य रूप से भक्त , अवधेश सिंह , दिलीप सिंह , संजय सोनी ,मनोज कुमार ,वेदांश सिंह , श्रीकिशन कसेरा , डॉ के पी गुप्ता , वर्षा वर्मा , पूनम सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे ।