देवघर-बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भाजपा ने किया स्मरण, भाजपा देवघर जिला ने मनायी बाबा साहेब की जयंती।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने अंबेडकर जी का पुण्य स्मरण किया व श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही अंबेडकर चौक स्थित डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण दास ने अंबेडकर को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का तिरस्कार किया था। 1947 के बाद प्रथम बार हुए चुनावों में डॉ. अंबेडकर की प्रबल इच्छा थी कि चुनाव लड़े, लेकिन जवाहर लाल नेहरु ने उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होने दी और उनको चुनाव में टिकट नहीं दिया। इसके अलावा भी 70 वर्षाें तक अंबेडकर की जयंती पर सरकार ने अनिवार्य छुट्टी की घोषणा नहीं की। जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब जाकर के बाबा साहब अंबेडकर को जो सम्मान मिलना चाहिए, वो सम्मान भाजपा की केंद्र सरकार ने दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने कहा कि हम सभी को भी बाबा साहब अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। आज हम सभी जिस माहौल में रह रहे है, वो बहुत ही अच्छा माहौल है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, निर्वतमान डिप्टी मेयर नीतु देवी , आशिष दुवे धनंजय तिवारी,अलका सोनी ,सीएन दुवे, संध्या कुमारी,सम्पा घोष , प्रेमलता वर्णवाल गौतम राम आदि मौजूद थे।
देवघर- के ए एस महाविद्यालय देवघर के प्रशाल में एन एस एस यूनिट 03 की ओर से डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के ए एस महाविद्यालय देवघर के प्रशाल में एन एस एस यूनिट 03 की ओर से डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह सभी शिक्षकों के साथ दीपक प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। डाॅ. भीमराव आंबेडकर जिन्हें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 14 अप्रैल 1891 को एक सैन्य छावनी महू के काली पलटन इलाके में हुआ था। इनके जन्मदिन दिवस को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर साहब को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी जन्मस्थली पर एक भव्य स्मारक बनाया है, जिसे 'भीम जन्मभूमि' नाम दिया गया है। स्मारक की नींव 14 अप्रैल 1991 को 100 वीं आम्बेडकर जयंती के दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रखीं गई थी। इनकी पत्नी डॉ सविता भीमराव आम्बेडकर थी। कालेज के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा कहे गए रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने कहा था कि संगठित हो और समग्र विकास करें। डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा है छुआछुत से ऊपर उठकर समाज को मजबूत बनाना होगा। कॉलेज के बड़ा बाबु धीरेन्द्र राय ने कहा कि मैं संविधान के निर्माता और भारत रत्न अंबेडकर साहब को नमन करते हुए उनके बताएं रास्ते पर चलने का आग्रह करता हूं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि अंबेडकर साहेब ने उस समय, जिस समय हमारा समाज जाति पाती में बंटा हुआ था, उस समय उन्होंने उच्चतम 32 डिग्री पाकर भारत रत्न से सम्मानित किए गए। उसने कहा कि संविधान में संशोधन तभी सार्थक होगा, जब जमीनी स्तर पर इसके लिए सभी वर्ग के लोग आगे आएंगे। एनएसएस की प्रभारी डॉ पुष्पलता और डॉ कुमारी पामिला ने अपनी बातों से सभी को अम्बेडकर जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई तथा अंत में कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत एन एस एस यूनिट 03 के स्वयसेवको के साथ महाविद्यालय परिसर से निकलकर सत्संग चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक पदयात्रा की गई और डॉ बाबासाहेब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया अन्त में डॉ पुष्पलता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। एन.एस.एस.03 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी पामिला ने मंच का संचालन किया। इस कार्यक्रम में डॉ ज्ञानेंद्र प्रसाद, डॉ राजेश राज, प्रो सोनु, सुनील बर्मा, सिकन्दर तथा एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम को समाप्त किया।
देवघर- जलियांवाला बाग को लेकर ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में हुआ क्विज।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: बाबा बैजनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वी आईपी चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर छात्रों को जानकारी के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई छात्राओं ने भाग लिया। क्विज में विभिन्न प्रकार से पुरस्कार के रूप में सामग्री भी बांटी गई जो संस्था को डाबर कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोना पंडित ,द्वितीय स्थान सुमित्रा सोरेन तथा तृतीय स्थान आरती हांसदा को प्राप्त हुआ भाग लेने वाले अन्य छात्राओं में शिवांगी राज, प्रमिला एवं रिशिता दास को भी संस्था के सचिव डॉ मनोज कौशिक ने विभिन्न इम्यूनिटी बुस्टर एवं अन्य उपयोगी सामग्री देकर पुरस्कृत किया और उन्होंने कहा कि देश प्रेम की भावना को जागृत रखने के लिए और बढ़ाने के लिए जलियांवाला बाग कांड का बदला सरदार उधम सिंह ने लिया था ऐसे देश प्रेमी को बार-बार नमन एवं श्रद्धांजलि देता हूं और सभी लोगों को यह जानना भी जरूरी है ताकि हमारे देश में देश प्रेम की भावना छात्रों के बीच जागृत हो, इस तरह का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।
झारखण्ड साहित्य आकादमी ने युवा कवि रवि शंकर साह को किया सम्मानित। मिला डॉo डोमन साहू समीर स्मृति युवा सम्मान।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के जिला के बलसरा गांव निवासी चर्चित युवा कवि रवि शंकर साह को रविवार को रांची प्रेस क्लब मे झारखण्ड साहित्य अकादमी स्थापना संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डॉo डोमन साहू समीर स्मृति युवा सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री साह को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट लेखन के साथ इस अभियान को गति देने में सक्रियता के लिए दिया गया है। उनको यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार शंभु बादल, अशोक प्रियदर्शी , नीरज नीर व अध्यक्ष शिरोमणि महतो के हाथो दिया गया। ज्ञात हो कि झारखण्ड साहित्य अकादमी स्थापना संघर्ष समिति का उदेश्य झारखण्ड में साहित्य अकादमी की स्थापना की दिशा में सरकार का ध्यान आकर्षित कराना है। साथ ही समिति का लक्ष्य साहित्य को समर्पित संस्था यानी साहित्य अकादमी का गठन, पत्रिका और पुस्तक प्रकाशन के माध्यम से प्रदेश में साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसी के तहत हिंदी साहित्य, क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तीसरी बार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेश के 15 साहित्यकारों को विभिन्न पुरोधाओं की स्मृति में स्मृति सम्मान दिया गया। अशोक प्रियदर्शी, रांची को समग्र साहित्यिक अवदान के लिए बिरसा मुंडा शिखर सम्मान। इसके साथ ही बिनोद बिहारी महतो स्मृति सम्मान- शेखर मल्लिक, घाटशिला को उत्कृष्ट साहित्य लेखन के लिए राधाकृष्ण स्मृति सम्मान - रश्मि शर्मा, रांची को कथा लेखन के लिए । डॉ रामदयाल मुंडा स्मृति सम्मान - रजनी गुप्ता ,रामगढ़ को श्रेष्ठ लेखन के लिए। भारत यायावर स्मृति युवा सम्मान - सत्या शर्मा कीर्ति, रांची को समकालीन कविता के लिए । कॉमरेड महेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान - प्रणव प्रियदर्शी , रांची को साहित्य-पत्रकारिता के लिए। रघुनाथ महतो स्मृति सम्मान - डॉ सुभाष कुमार यादव , धनबाद को विधा-वैविध्य के लिए। सुशीला सामद स्मृति युवा सम्मान- सुजाता कुमारी को समकालीन कविता के लिए। शिवनाथ प्रमाणिक स्मृति युवा सम्मान-नेतलाल यादव, गिरिडीह को खोरठा हिंदी कविता के लिए दिया गया।
देवघर- बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर के मैहर गार्डन के प्रांगन में 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर हुआ शुरू
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर के मैहर गार्डन के प्रांगन में 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर हुआ शुरू। पूरी गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के पूरे भारतवर्ष से विशेष कर हिमाचल,पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश एवं बिहार एवं बंगाल से आये हुए अनुयाइयों ने इसमें भाग लिया । ये शिविर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एवं शाम 5 से 7 बजे तक 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगा । शंकराचार्य जी का आशिर्वाद प्राप्त करने के लिए एवं उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तजनों में उत्साह देखा जा रहा था । शंकराचार्य जी अपने प्रवचन के बाद भक्तों के द्वारा पूछे गये धर्म से सम्बन्धित प्रश्नों का भी उत्तर दिए । शंकराचार्य जी के साथ मंच पर शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी निर्विकल्पानंद , प्रफुल ब्रह्मचारी महराज एवं ऋषिकेष महाराज उपस्थित थे ।भारतवर्ष के सभी प्रान्तों से आये हुए अनुयाइयों में सीमा तिवारी, सुधा शर्मा , मूलचंद राठी , देवाशीष गोस्वामी , चंद्र प्रकाश जंडियाल सुशील ठाकुर, शम्भू नाथ झा एवं सुनील मिश्रा एवं सैकड़ों भक्त उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद वाहिनी की पश्चिम बंगाल एवं बिहार की अध्यक्षा
निभा प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई । प्रशासन के तरफ से हर तरह का सहयोग किया जा रहा है । पुलिस प्रशासन दिन रात मुस्तैद है । आशा है कल परसों भारतवर्ष के और भी प्रांतों से भक्तों के आने की उम्मीद है ।
देवघर-पोषण पखवाड़ा के तहत जिले में निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप गतिविधियों का होगा आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.04.2025 को जिले में पोषण पखवाड़ा की शुरूआत को लेकर अपर समाहर्ता हीरा कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा, जिसमे जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा पोषण पखवाड़ा के तहत आज विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य को सही पोषण की शपथ दिलाई। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पोषण पखवाड़ा के तहत 22 अप्रैल तक निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन पूरे जिले में किया जयेगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी व संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के दिवंगत पिता स्व० हरिशंकर पत्रलेख को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन आज पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के देवघर जिला, कुशमाहा स्थित पैतृक आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता स्व० हरिशंकर पत्रलेख की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। विधायक कल्पना सोरेन ने भी स्व० हरिशंकर पत्रलेख की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख एवं उनके अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की तथा उनका ढांढ़स बंधाया।
देवघर-जिले में 10 अप्रैल से बाघमारा स्तिथ नये ISBT से होगा बसों का संचालन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा नये आईएसबीटी के संचालन व सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया गया। इस दौरान उपायुक्त को नगर आयुक्त श्री रोहित सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश प्रियदर्शी एवं यातायात डीएसपी श्री लक्ष्मण प्रसाद ने 10 अप्रैल से आईएसबीटी के संचालन, वाहनों के आवागमन हेतु रुटलाइन, यातायात व्यवस्था, बस पड़ाव स्थल के साथ कि गई विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने नये आईएसबीटी से बसों के आवागमन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था अवश्य यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया, ताकि नये आईएसबीटी से आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न करना पड़े। आगे उपायुक्त ने आगामी 10 अप्रैल से आमजनों की सुविधा हेतु बाघमारा स्थित नए ISBT (बस स्टैंड) में सुचारू रूप से बसों के परिचालन के साथ परिसर में पेयजल, शौचालय, स्नानागार, बैठने की व्यवस्था, लाईटिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही कार, ऑटो, टोटो हेतु पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने के साथ किसी भी सूरत में अधिक रेंट या मनमाने ढंग से पार्किंग शुल्क न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौबीसों घँटे पुलिस पेट्रोलिंग करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जल्द ही रिंग रोड के निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात वाहनों का परिचालन उसपर रुट शुरू किया जाएगा, जिससे शहरी क्षेत्र के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश से पूर्ण रूप से विराम लगेगा और शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम आमजनों को निजात मिलेगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी  शैलेष प्रियदर्शी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  राहुल कुमार भारती, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, ट्रैफिक इन्स्पेक्टर माईकल कोड़ा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व नगर निगम की टीम आदि उपस्थित थे।
जनता दरबार का आयोजन कर उपायुक्त ने ऑन देवघर- द स्पॉट विभिन्न समस्याओं का किया समाधान।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। साथ ही उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त  विशाल सागर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो। इसके अलावा उपायुक्त के निर्देशानुसार दिव्यांग युवती को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया और पेंशन हेतु मुख्यमंत्री मैंय्या सम्मान योजना से लाभान्वित किया गया।
पुरी शंकराचार्य के सानिध्य में 11से 13 अप्रैल तक लगेगा साधना शिविर बाबा मंदिर प्रांगण में होगा धर्म सभा का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: बाबा नगरी देवघर में आगामी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक पुरी के शंकराचार्य के सानिध्य में 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का आयोजन किया जाना है।इस को लेकर आनंद वाहनी बिहार,बंगाल की अध्यक्षा निभा प्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने कॉन्फ्रेंस की शुरुवात गुरु वंदना से करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष गुरुदेव का साधना शिविर किसी न किसी शहर में लगता है इस वर्ष यह शिविर बाबा नगरी देवघर में लगेगा।इसमें दो सत्र होता है प्रथम सत्र में साधना और दूसरे सत्र में फिर सभी अनुयायी इसको गुरुदेव के समक्ष प्रस्तुत करते हैं।मुख्य रूप से इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रहित और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा जिसमें प्रवचन के लिए सभी आम नागरिक भी आमंत्रित होंगे।
वहीं दूसरे सत्र में आनंद वाहनी,आदित्य वाहिनी और पीठ परिषद जैसे जुड़े संस्था के सदस्य उपस्थित होंगे।सनातन धर्म को ज्यादा से ज्यादा प्रसार प्रचार के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।इसी क्रम में 10 अप्रैल को बाबा मंदिर प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन भी होगा।वहीं बताते चलें कि पूरी के शंकराचार्य निश्चलानंद जी महाराज का आगमन 10 अप्रैल के संध्या में होगा।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौके पर संस्था के कार्तिक नाथ ठाकुर,शिवाशीष चौहान,शम्भूनाथ झा,सहदेव पोद्दार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।