स्कूल में टैग से परेशान कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं, धूप में होती है कठिनाइयां
कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को डेढ़ किलोमीटर दूर दूसरे पीएम श्री विद्यालय में टैग किए जाने के कारण उन्हें आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर इस तपिश के समय उन्हें स्कूल से लौटने में काफी मुश्किलें हो रही है। इसको लेकर छात्राओं ने विभाग के अधिकारियों को पत्र देकर पूर्ववत विद्यालय में अध्ययन कराने की मांग की है।
रविवार को यहां सिंघाड़ा आदर्श मध्य विद्यालय के अहाते में चल रहे कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि उन्हें विद्यालय से डेढ किलोमीटर दूर उच्च उच्च विद्यालय सिंघाड़ा में पढ़ाई के लिए टैग कर दिया गया है। जहां आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
यह भी बताया गया कि वर्ग 6 से लेकर 8 तक के यहां कस्तुरबा विद्यालय के 100 तथा आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा के 500 विद्यार्थियों को विद्यालय से डेढ किलोमीटर दूर उच्च उच्च विद्यालय सिंघाड़ा में अध्ययन के लिए टैग किया गया है। जहां जाना उनके लिए संभव नहीं है।
वही स्कूल के शिक्षक और वार्डन ने भी बताया कि वहां जाने के लिए छात्राएं तैयार नहीं है। छात्राओं ने बताया कि इस तपिश में डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित विद्यालय में जाना ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि इसी आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा में ही पढ़ाई करानी चाहिए। उधर भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष रमैया सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार धीरू आदि ने बताया कि यहां आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा में 600 से अधिक विद्यार्थियों को दूर भेजना ठीक नहीं है।
उन्होंने विभाग के पदाधिकारी को पत्र देकर बताया है कि बगल के मुकुंदपुर सिंघाड़ा मध्य विद्यालय का भवन जर्जर है। उक्त विद्यालय के बच्चों को हाईस्कूल सिंघाड़ा में टैग किया जाना चाहिए। जबकि इधर कस्तूरबा और आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा के बच्चों को उसी में अध्ययन के लिए रखा जाए।
Apr 14 2025, 14:40