संपत्ति बंटवारे को लेकर एक सनकी बेटे ने पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी,और मौके से फरार हो गया,बेसब्री से पुलिस कर रही तलाश।
यूपी के सुल्तानपुर में आज प्रॉपर्टी के चक्कर में एक युवक ने अपने ही सगे भाई और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।डबल मर्डर की सूचना लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर पहुंची।

**संपत्ति बंटवारे के लिए सगे भाई और पिता की गोली मार कर हत्या कर दी,पुलिस विभाग जुटी जांच में जुटी*
यूपी के सुल्तानपुर में बीती रात प्रॉपर्टी के चक्कर में एक युवक ने अपने ही सगे भाई और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वही डबल मर्डर की सूचना लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ओनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे युवक की तलाश में जुट गई है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दरअसल यह मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के शहरी गांव जुड़ा पट्टी का है। इसी गांव का रहने वाला अजय यादव का अपने पिता काशीराम यादव और अन्य भाइयों से जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। जहां इसी विवाद के चक्कर में आरोपी युवक अजय यादव परिवार के अन्य सदस्यों के बजाय अकेले रहा करता था। कई बार बंटवारे को लेकर अजय यादव ने परिवार में पिता और अन्य भाइयों से विवाद किया करता था। आज भी वह घर में गेहूं के बंटवारे के लिए आया हुआ था। इस दौरान उसके पिता ने बंटवारे में गेहूं देने से इनकार कर दिया। जिससे अजय यादव बौखला गया और उसने पिता काशीराम यादव और सगे बड़े भाई सत्य प्रकाश यादव को गोली मार दी। घटना के बाद अजय यादव मौके से फरार हो गया। वहीं घायलावस्था में पिता काशीराम यादव और भाई सत्य प्रकाश यादव को अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही जानकारी लगते हैं पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। परिजनों को सूचना मिलते ही हा हा कार मच गया। फिलहाल गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक पिता काशीराम और पुत्र सत्यप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और हत्यारे युवक अजय यादव की तलाश में जुट गई पुलिस।
*पत्नी ने ऐसा जुल्म ढाया,पति को जिंदगी से अलविदा कर दिया*
सुल्तानपुर में बीती रात छत से गिरकर युवक की मौत हो गई। आरोप है कि रात में खाना मांगने को लेकर पति पत्नी के बीच कदर विवाद हुआ, इसी दौरान पत्नी ने पति को छत से नीचे धक्का दे दिया। जिसके चलते पति की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है,साथ ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के अमहट स्थित कांशीराम कॉलोनी का। इसी कॉलोनी में 40 वर्षीय दिलशाद अपने परिवार के साथ रहा करता था। आरोप है कि बीती रात दिलशाद ने अपनी पत्नी शन्नो से खाना मांगा, जिसके बाद पति पत्नी में कहा सुनी हो गई। मामला इस कदर बिगड़ गया कि शन्नो ने पति दिलशाद को छत से धक्का दे दिया जिसके चलते दिलशाद की मौत हो गई। मृतक की मां और बहन की माने तो शन्नो अक्सर ही मोबाइल पर किसी से बात किया करती थी, जिसको लेकर पति पत्नी में अनबन बनी रहती थी,बीती रात भी इसी को विवाद हुआ और दिलशाद की मौत हो गई। वहीं आरोपी पत्नी शन्नो की माने तो अक्सर दिलशाद शराब पीकर आता था, आज भी वो शराब पीकर आया हुआ था, उसके बाद खाना खाया और छत से जाकर कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी शन्नो के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है। बाइट अखंड प्रताप सिंह एएसपी सुल्तानपुर
*जिला अस्पताल सहित दस विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर वाटर कूलर विथ RO सिस्टम लगाने का कार्य शुरु*
नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु में बढ़ती हुयी गर्मी के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में दीवानी न्यायालय, कचेहरी,जिला अस्पताल सहित दस विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर वाटर कूलर विथ RO सिस्टम को लगवाया जाना है। जिसके तहत आज नगर पालिका परिषद सुलतानपुर कार्यालय परिसर की बाउण्ड्रीवाल के बाहर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा भूमि पूजन कर आर0ओ0 वाटर कूलर लगवाये जाने के कार्य का शुभारम्भ किया गया। भूमि पूजन के इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में बढ़ती हुयी गर्मी व लू-हीटवेव के प्रकोप से बचाव हेतु राहगीरों, वादकारियों, मरीजों एवं आमजनमानस की सुविधा को ध्यान मेें रखते हुए वाटर कूलर की स्थापना की जा रही है, जिससे आने वाले समय में लोगों को निःशुल्क स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा, साथ ही हमारे द्वारा कई अन्य स्थलों पर निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था भी करायी जा रही है। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, कर्मचारीगण एवं सभासदगण उपस्थित रहे।
*डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन*
डॉ अंबेडकर के सार्थक विचारों का अपने जीवन निर्माण में उपकरण के रूप में प्रयोग करें - प्रो सीताराम सिंह (जनेस्मा में डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन) डॉ अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन की दिशा तय करनी चाहिए,अंबेडकर के जीवन के सकारात्मक पहलुओं को अपने जीवन में कार्य रूप में परिणत कर हम सार्थक विचारों का पोषण करें और उन्हें जीवन के निर्माण में उपकरण के रूप में प्रयोग करें। यह बातें डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित वर्तमान में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रासंगिकता विषयक संगोष्ठी में अपने अध्यक्षीय संबोधन में जवाहरलाल नेहरू स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रोफेसर (डॉ०) सीताराम सिंह ने विद्यार्थियों एवं जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) अनिता सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. अंबेडकर के महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में किए गए क्रांतिकारी प्रयास अनुकरणीय है। डॉ.अंबेडकर की संघर्ष के प्रति उनकी विजय भावना की प्रतिबद्धता से सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर संतोष कुमार गौड़ ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के जीवन के प्रत्येक संघर्ष से उपजी प्रेरणा को जीवन परिवर्तित करने के लिए एक हथियार के रूप में प्रयोग करने का आह्वान किया। अंबेडकर सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध ऐसे आंदोलन का नेतृत्व करते रहे जिन्होंने कालांतर में भारत की दशा और दिशा दोनों को परिवर्तित कर दिया। हिंदी विभाग के प्रोफेसर कृष्णकांत चंद्रा ने सभी वक्ताओं ,उपस्थित अभ्यागतों तथा विद्यार्थियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी का संचालन प्रोफेसर मनीष पाण्डेय ने किया। संगोष्ठी के पूर्व डॉ भीमराव अम्बेडकर व्यक्तित्व एवं कृतित्व बिषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बी.ए . द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सौम्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की ही छात्रा प्रतिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय सेमेस्टर के छात्र प्रेम नारायण गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय सेमेस्टर के छात्र देवानंद यादव को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
*भाजपा का गांव चलो अभियान, पीपर गांव में सघन जनसंपर्क*
*मण्डल प्रभारी बबीता तिवारी रही मुख्य अतिथि*

सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के तहत शुक्रवार को पीपर गांव मंडल स्थित शक्ति केंद्र दरियापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी बबिता तिवारी उपस्थित रही।कार्यकर्ताओं ने पार्टी ध्वज के साथ गांव-गांव भ्रमण कर स्थानीय जनता को भाजपा की रीति-नीति और सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। जनसंपर्क के दौरान लोगों को बताया गया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें किस प्रकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में लगातार कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जग प्रसाद वर्मा, मण्डल महामंत्री सौरभ मिश्र, शक्ति केंद्र संयोजक दिलीप तिवारी, बूथ अध्यक्ष शिवलाल यादव, ललित मिश्र, आलोक मिश्र, प्रदीप वर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री मोनू पांडेय, भाजपा कार्यकर्ता विपुल मिश्र ग्राम प्रधान अजय साहू, सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*जिन्होंने रचा देश का संविधान, समर्पित किया गोमती मित्रों ने उन्हें अपना श्रमदान*
सुल्तानपुर,हमारे देश की संवैधानिक व्यवस्था जिस संविधान से चलती है उस संविधान की रचना में बाबा साहब का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है और संयोग था की उनकी जयंती के एक दिन पूर्व गोमती मित्र मंडल का सीता कुंड धाम पर साप्ताहिक श्रमदान का दिन था,जिन्होंने हमेशा स्वच्छता का महत्व बताया उन्हें स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने उपस्थित गोमती मित्रों व श्रद्धालुओं से कहा कि देश उन्हें संविधान निर्माता के नाम से तो जानता ही है लेकिन इसके साथ वे एक महान चिंतक,समाज सुधारक,कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ,बहुभाषी वक्ता,संपादक, पत्रकार भी थे,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने कहा की भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब वास्तविकता में भारत माता के अनमोल रत्न थे। श्रमदान के बाद सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया,भारत माता की जय व बाबा साहब अमर रहें के नारों से पूरा धाम गुंजायमान हो गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,संत कुमार प्रधान,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,मुन्ना सोनी,राकेश सिंह दद्दू,राजेंद्र शर्मा,अजय वर्मा,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,अजीत शर्मा,राजीव कसौधन,आलोक कुमार तिवारी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,विपिन सोनी,सौरभ कसौधन,सोनू सिंह,सुधीर सोनी,अभय मिश्रा, अभय सोनी,दीपू आदि उपस्थित रहे।
*आखिर जिम्मेदार अधिकारी क्यों है कतराते,प्रबंधतंत्र की क्यों चलती है मनमानी,क्यों मासूम बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़*
जी हां आपको सुनने में तो कुछ अजीबो गरीब लगेगा। क्योंकि शिक्षा का कहे जाने वाला मन्दिर भी केवल एक व्यवसाय बन कर रह गया है। ऐसा ही एक मामला जिला सुल्तानपुर का सामने आया है। सुल्तानपुर के गुरुनानक विद्यालय एक बार फिर अपनी करतूतों के कारण चर्चाओ में है। आरोप है कि यहां के प्रबंध तंत्र ने फीस न जमा करने पर बच्चों को न सिर्फ प्रताड़ित किया,बल्कि गंदगी वाले स्थान पर बैठाकर उनसे साफ सफाई भी करवाई,विद्यालय की करतूत से नाराज अभिभावक और छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी से पहले की तरह इस बार भी गुहार लगाई है,और उम्मीद की है कि उन्हें न्याय जरुर मिलेगा और ऐसे प्रबंधतंत्र पर कड़ी कार्यवाही होगी। दरअसल ये मामला है नगर के पंजाबी कॉलोनी खैराबाद स्थित गुरुनानक विद्यालय का। कहने को इस विद्यालय में सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का सारा लाभ भी दिया जाता है। लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। क्योकि कि यहां फीस न जमा होने पर प्रबंधतंत्र और स्टाफ द्वारा बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है, फीस न जमा करने पर छोटे छोटे बच्चों को गंदगी वाले स्थान पर बैठाया जा रहा है, उन्हें मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। मार्कशीट के बजाय उन्हे कागज पर मार्क्स लिखकर दे दिया जा रहा है। इन्हीं सब से नाराज कई अभिभावक अपने बच्चों को लेकर जिलधिकारी के दरबार कलेक्ट्रेट पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत कर अवगत कराया,सारे सबूत भी प्रशासन के समक्ष पेश किया और वीडियो भी दिखाया। हैरानी इस बात की है यह गुरुनानक विद्यालय का ये कोई पहला मामला नहीं है। हर वर्ष की तरह इस बार भी इसकी शिकायतें की गई,जांच में अनियमितताओं की पुष्टि भी हुई,लेकिन इसके रसूख के चलते हर बार केवल चेतावनी देकर छोड़ देने की बात सामने आती रही। हाल ये है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसके खिलाफ कोई कार्यवाही न कर पाया। हालांकि इस बार भी जिला प्रशासन ने अभिभावकों को जांच कर कार्यवाही करने का झुनझुना पकड़ा दिया। वही स्कूल प्रबंधतंत्र से इसके बारे में जानकारी करनी चाही तो वह कुछ बोलने को तैयार नहीं।
*डा.आंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया*
डा.आंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी। आज सुलतानपुर में भारतीय संविधान के जनक डा.भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम केएनआईटी के सीएसए हाल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। मुख्य वक्ता अभय कुमार क्षेत्र प्रमुख धर्म जागरण समन्वय पूर्वी उप्र होंगे। अध्यक्षता डा. राजेश गौतम करेंगे। यह जानकारी संघ के नगर कार्यवाह अजय ने दी है।
*खुदाई के दौरान हनुमान प्रतिमा मिलने से लोगों में खुशी लहर,मंदिर बनाने का लोगों ने लिया संकल्प*
आज सुल्तानपुर में शौचालय गढ्ढा खुदाई के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा निकलने से मचा हड़कंप। खुदाई के दौरान प्रतिमा मिलने से लोगों में काना फुंसी शुरू,वही दूसरी तरफ लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मूर्ति की साफ सफाई की। प्रतिमा निकालने के बाद दर्शन के करने के लिए लोगों का लगा तांता। अब वही परिजन और ग्राम प्रधान ने वहां पर मंदिर बनाने का लिया संकल्प। दरअसल पूरा मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र फूलपुर गांव का। जहां गांव के रहने वाले सुरेश पांडेय के घर के सामने शौचालय बनाने के लिए गड्ढे की खुदाई का कार्य चल रहा था,कि तभी कार्य कर रहे मजदूरो को मिली हनुमान प्रतिमा के बारे में जानकारी देने के लिए जमीन मालिक को बुलाया और मौके पर मिली प्रतिमा को दिखाया। वही इसकी सूचना पुलिस को भी दी,मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने प्रतिमा को साफ सफाई कर बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ कराया। वही ग्रामीणों की माने तो आज हनुमान जनमोत्सव है। आज के दिन हनुमान जी की प्रतिमा मिलना बड़ी खुशी की बात है। अब केवल यहां बजरंगबली का मंदिर ही बनना चाहिए,जहां जमीन मालिक परिजन और ग्रामीणों की मंशा है कि अब मंदिर बनना यहां बहुत जरूरी है जिसके लिए सभी ने संकल्प लिया। जहां इस बात से सभी काफी खुश नजर आ रहे है।