*जिन्होंने रचा देश का संविधान, समर्पित किया गोमती मित्रों ने उन्हें अपना श्रमदान*
सुल्तानपुर,हमारे देश की संवैधानिक व्यवस्था जिस संविधान से चलती है उस संविधान की रचना में बाबा साहब का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है और संयोग था की उनकी जयंती के एक दिन पूर्व गोमती मित्र मंडल का सीता कुंड धाम पर साप्ताहिक श्रमदान का दिन था,जिन्होंने हमेशा स्वच्छता का महत्व बताया उन्हें स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता था।
प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने उपस्थित गोमती मित्रों व श्रद्धालुओं से कहा कि देश उन्हें संविधान निर्माता के नाम से तो जानता ही है लेकिन इसके साथ वे एक महान चिंतक,समाज सुधारक,कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ,बहुभाषी वक्ता,संपादक, पत्रकार भी थे,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने कहा की भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब वास्तविकता में भारत माता के अनमोल रत्न थे।
श्रमदान के बाद सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया,भारत माता की जय व बाबा साहब अमर रहें के नारों से पूरा धाम गुंजायमान हो गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,संत कुमार प्रधान,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,मुन्ना सोनी,राकेश सिंह दद्दू,राजेंद्र शर्मा,अजय वर्मा,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,अजीत शर्मा,राजीव कसौधन,आलोक कुमार तिवारी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,विपिन सोनी,सौरभ कसौधन,सोनू सिंह,सुधीर सोनी,अभय मिश्रा, अभय सोनी,दीपू आदि उपस्थित रहे।
Apr 14 2025, 05:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
188.6k