बड़ी खबर : बिहार में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार के प्रशासनिक महकमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राज्य सरकार ने कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार हरजोत कौर बम्हरा को समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव से स्थानांतरित कर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राजस्व पर्षद में अपर सदस्य डॉक्टर सफीना ए। एन। को स्थानांतरित कर मगध प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है। ये बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। मगध प्रमंडल के कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा को राजस्व पर्षद में अपर सदस्य बनाया गया है ।

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी जो उद्योग विभाग की प्रभार में थीं, इन्हें स्थानांतरित कर समाज कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है। यह अगले आदेश तक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के प्रभार में रहेंगी।

पुल के पास मिला 24 वर्षीय अज्ञात युवती का शव, मृतका की पहचान करने मे जुटी पुलिस

गया : जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरा पुल के समीप एक 24 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव लगभग तीन दिन पुराना प्रतीत होता है। शव की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए मामला संदिग्ध माना जा रहा है।

पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, घटनास्थल पर थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि युवती की पहचान और मौत के कारणों का पता चल सके। हालांकि, खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के थानों में लापता व्यक्तियों की जानकारी भी खंगाली जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मृतका की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

गया से मनीष कुमार

जदयू की ओर से आयोजित भीम संवाद मे शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, भरे मंच पर अपने इस मंत्री की प्रशंसा करते हुए दिए यह बड़ा टास्क

डेस्क : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आज रविवार को जदयू की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. भीम संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई अन्य जदयू नेता मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीम संवाद को संबोधित करते हुए डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा देश के संविधान निर्माण में निभाई गई भूमिका को याद दिया. साथ ही वर्ष 2005 के बाद से बिहार में दलित वर्ग के साथ ही महिलाओं, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, सवर्णों के सशक्तिकरण के लिए किये गए कार्यों से राज्य में हुए बड़े बदलाव की जानकारी दी. विशेषकर सीएम नीतीश ने दलितों के लिए सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में आये बदलावों को बिहार में बड़े सामाजिक परिवर्तन का रूप बताया.

वहीं अपने सम्बोधन के बीच में सीएम नीतीश ने अचानक से मंच पर अपने मंत्रिमंडल सहयोगी अशोक चौधरी को खड़ा करा दिया. उन्होंने रोचक अंदाज में कहा, अरे भाई कहां हैं जी अशोक चौधरी... खड़ा होइए न, देखिए ये भी हमलोगों के साथ आग गये और ए पूरा का पूरा काम कर रहे हैं. इनको हम बधाई देते हैं. हम इनसे कहेंगे जितना काम किया जा रहा है आप सभी जगह जाकर एक एक जगह एक बात करिये. इस दौरान अशोक चौधरी भी सीएम नीतीश के बगल में झुककर उनका अभिवादन किया.

वहीं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार को अगर बैक गियर में नहीं ले जाना है तो 2025 में फिर से नीतीश की रणनीति पर काम करें. उन्होंने कहा की वर्ष 2005 के बाद बिहार में दलित वर्ग के लिए सीएम नीतीश ने कई योजनाएं चलाई जिससे बिहार में अनुसूचित जाति और जन जाति को बड़ा फायदा हुआ.

24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एनडीए नेताओं की हुई बैठक

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वे मधुबनी जिले का दौरा करेंगे। बिहार भाजपा ने मिथिला की धरती पर पीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया है। सभा में पांच लाख लोगों को बुलाने की रणनीति बनाई गई है। इसको लेकर शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बिहार एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समेत अन्य नेता शामिल हुए। लगभग घंटेभर चली बैठक में तय हुआ कि भागलपुर में हुए पीएम के कार्यक्रम की तुलना में तीन गुना अधिक लोगों को मधुबनी में एकत्रित किया जाएगा। समारोह में पंचायती राज के प्रतिनिधियों के साथ ही पीएम आवास के लाभुक भी शामिल होंगे। आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता जिलों में प्रवास करेंगे। मधुबनी सहित आसपास के 10 जिलों के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद व एनडीए के घटक दलों के सभी प्रदेश पदाधिकारियों को इस कार्य में लगाया गया है। समारोह के दिन पीएम मधुबनी में हैलिपैड से कार्यक्रम स्थल तक खुली जीप में जाएंगे।

बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को मधुबनी में आगमन हो रहा है। वे एक रैली को संबोधित करेंगे। इसमें मधुबनी के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, अररिया, मधेपुरा जैसे जिलों के लोग भाग लेंगे। प्रधानमंत्री के इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा संबंधित 10 जिलों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

राजद विधायक रीतलाल यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही पटना पुलिस और एसटीएफ, बिल्डर से रंगदारी की मांग से जुड़ा है मामला

डेस्क : बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव की तलाश पटना पुलिस और एसटीएफ सरगरमी से कर रही है। शनिवार को भी पुलिस टीम ने विधायक और रंगदारी मामले के अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की। हालांकि अब तक किसी का पता नहीं चल सका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक का गिरफ्तारी वारंट भी पुलिस ले सकती है। उनके करीबियों पर नजर रखी जा रही है। खगौल-दानापुर इलाके में पुलिस अलर्ट है। जमीन की खरीद-बिक्री के साथ ही रियल एस्टेट के कारोबार में विधायक की दखल को लेकर भी पुलिस की जांच जारी है।

सूत्र बताते हैं कि विधायक के तीन करीबी भी पुलिस के रडार पर हैं। खबर है कि पुलिस की कार्रवाई की खबर मिलते ही विधायक बिहार के बाहर निकल गये। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि विधायक कार्रवाई से कितनी देर पहले कोथवां से निकले थे। विधायक के घर से बरामद 14 डीड, एग्रीमेंट पेपर, स्टांप आदि जांच के लिए निबंधन कार्यालय भेजे जाएंगे। कागजात का सत्यापन होने के बाद कई और चीजें सामने आ सकती हैं।

पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा है कि किसी भी तरह के अपराधी से डरने की जरूरत लोगों को नहीं है। अगर कोई जबरदस्ती जमीन कब्जा करता हो या रंगदारी मांगता हो तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दें। त्वरित कार्रवाई की जायेगी।

इधर विधायक रीतलाल के घर शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई की राजद जिलाध्यक्ष और जिला प्रवक्ता ने निंदा की है। वहीं, विधायक की पत्नी रिंकी देवी ने कहा कि एक विधायक को पकड़ने के लिए वैसी कार्रवाई की गई है जैसे आतंकवादी और नक्सलियों को गिरफ्तार करने में की जाती है। घर के कोने-कोने को जबरन खंगालना समेत अन्य कार्रवाई अशोभनीय है। वहीं, राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने कहा कि शुक्रवार को विधायक के साथ उनके परिजनों के यहां साजिश के तहत पटना पुलिस ने करवाई की।

बाबा साहेब की जयंती पर आज जदयू की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे मुख्य अतिथि

डेस्क : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को जदयू की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं रामनाथ ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी, सुनील कुमार, रत्नेश सदा, महेश्वर हज़ारी तथा पार्टी के अन्य सभी मंत्री, सांसद, विधायक एवं पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राज्यभर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। मालूम हो कि भीम संवाद कार्यक्रम की तैयारी पार्टी के नेता-पदाधिकारी कई दिनों से कर रहे थे। वहीं, भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर सोमवार को जदयू के तमाम कार्यकर्ता अपने घर में दीये जलाएंगे।

वहीं उन्होंने बताया कि बाबा साहेब की जयंती को जदयू के नेता और कार्यकर्ता दीपावली के रूप में मनायेंगे। मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि यह आयोजन बाबा साहेब के विचारों और उनके योगदान को समर्पित एक प्रेरणास्रोत अवसर होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू पूरे जोश और समर्पण के साथ जुटा है। लोगों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से वंचित एवं दलित समाज को सशक्त बनाने के लिए ठोस योजनाएं लागू की हैं। यह आयोजन बाबा साहेब के विचारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

श्री चौधरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री न केवल दूरदर्शी नेता हैं, बल्कि प्रदेश के हर तबके के विकास के लिए संवेदनशील भी हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने जो कार्य किए हैं, उतने आजाद भारत में शायद ही किसी दलित मुख्यमंत्री ने किए हों।

मौसम अलर्ट : बिहार के इन जिलों में आज तेज-आंधी के साथ वज्रपात की संभावना

डेस्क : बिहार में बीते चार-पांच दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में तेज-आंधी पानी के साथ वज्रपात से बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज रविवार 13 अप्रैल को प्रदेश के 24 जिलों के एक या दो स्थानों पर रविवार को ठनका गिरने और आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य के उत्तर बिहार और दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। वहीं शनिवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4.4 और न्यूनतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई।

मौसम विभाग ने रविवार को जिन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की है उनमें पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर शामिल हैं। 

इधर, पटना में शनिवार को तेज धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। वहीं न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस चढ़ा। राजधानी का अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना’ के तहत ग्रामीण क्षेत्र मे बनेंगे 700 नए पुल, शहरों से होगा सीधा संपर्क

डेस्क : बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी और दूरदर्शी योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना’ के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 700 नए पुलों के निर्माण की तैयारी की गई है। इस पर करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे प्रदेश के हजारों गांवों को सुरक्षित, स्थायी और हर मौसम में चालू रहने वाला सड़क संपर्क मिल सकेगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध और टिकाऊ संपर्क को मजबूत करना है, खासकर उन इलाकों में जहाँ आज भी बरसात, बाढ़, और जर्जर पुलों की वजह से आवाजाही में बड़ी समस्याएं आती हैं। सितंबर 2024 में इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है, और अब इसका कार्यान्वयन तेजी से किया जा रहा है। वहीं पुराने पुलों का होगा पुनर्निर्माण, मिसिंग लिंक को जोड़ा जाएगा।

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें जनभागीदारी को प्रमुखता दी गई है। मुख्यमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ में आए जन सुझाव और घोषणाएं इस योजना में सीधे शामिल किए गए हैं। इससे यह योजना जन संवेदनशीलता और जमीनी हकीकतों पर आधारित बनती है, जो सिर्फ विभागीय फाइलों में सिमटी नहीं है।

वर्तमान में इस योजना के तहत 14 पुलों को प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है, जिन पर 117.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शेष प्रस्तावों की जिला स्तर पर समीक्षा और अनुशंसा चल रही है, जिसके बाद सभी परियोजनाओं को चरणबद्ध ढंग से स्वीकृति दी जाएगी।

सीएम आवास का घेराव करने निकले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कई को पुलिस ने हिरासत मे लिया

डेस्क : बिहार कांग्रेस की ओर से आज सीएम नीतीश के आवास का घेराव किया जा रहा है। कांग्रेस नेता सदाकत आश्रम से सीएम आवास के घेराव के लिए निकले ही थे कि पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोक लिया। जिसके बाद कांग्रेस नेता और पुलिस में झड़प देखने को मिली। वहीं पुलिस ने नेताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कांग्रेस नेताओं को टांग कर पुलिस अपने साथ ले गई। साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि पटना पुलिस ने कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, कांग्रेस ने बिहार में पलायन रोकने और युवाओं को नौकरी देने को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने के लिए पदयात्रा की शुरुआत की थी। पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बेगूसराय पहुंचे थे और इस पदयात्रा में शामिल हुए थे। आज पटना में इस पदय़ात्रा का समापन होना है।

कांग्रेस नेता कन्हैया के नेतृत्व में निकाले गए इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।

पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करनेवाले थे। जैसे ही कांग्रेस नेता सीएम आवास की तरफ बढ़े डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने उन्हे आगे जाने से रोक दिया। पुलिस के रोके जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस से नोकझोंक शुरू कर दी। देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ता बेकाबू हो गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कई लोगों को गिरफ्तारी भी की गई है। डीएसपी ने कहा कि वो हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं को कोतवाली थाना ले जाया जा रहा है।

बड़ी खबर : राजद विधायक रीतलाल यादव के घर छापेमारी, एसटीएफ और पटना पुलिस ले रही तलाशी

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है।जहां राजद विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित घर पर बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की छापेमारी जारी है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम रीतलाल यादव के घर के चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है। इसी बीच बिहार एटीएस की टीम भी रीतलाल यादव के घर पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक, दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के घर STF और पटना पुलिस की छापेमारी चल रही है। सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान सैकड़ों के संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। दानापुर एसपी समेत काई थानों की पुलिस छापेमारी में शामिल हैं।

पुलिस और एसटीएफ की टीम विधायक रीतलाल यादव के घर के चप्पे चप्पे की तलाशी ले रही है।

पटना पश्चिम के सिटी एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। विधायक और उनके कुछ साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पटना पुलिस के द्वारा केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद कोर्ट से आदेश मिलने के बाद छापेमारी की जा रही है। सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी।