*पाल्म संडे पर “होसन्ना” के नारों से गूंजे शहर के चर्च। खजूर की डालियाँ हाथों में लेकर ईसाइयों ने निकाला जुलूस।*

s b न्यूज से सुनील वर्मा

प्रयागराज :ईसाई समुदाय ने रविवार को सभी गिरजाघरों में खजूर रविवार मनाया। खजूर रविवार यीशु के यरूशलेम में प्रवेश की याद में मनाया जाता है जहां उन्होंने पवित्र स्थल की स्वयं सफ़ाई किया । इस मौक़े पर सभी गिरजाघरों को खजूर की डालियों से सुसज्जित किया गया था । मसीही समाज के लोगों ने हाथों में खजूर की डालियाँ लेकर जुलूस निकाला और “होसन्ना” के नारे लगाये जिसका अर्थ मुक्ति के लिए की जाने वाली विनती है। इस ख़ास मौक़े पर ईश वंदन गीत जैसे “ खजूर की डालियाँ डालो …अब डालो” गाये गये । म्योराबाद सैंट पीटर में युवाओं द्वारा सुंदर गायन प्रस्तुत किया गया। गिरजाघर के प्रेसिबिटर इंचार्ज पादरी प्रवीन मैसी ने बाइबिल के अध्याय जकर्याह 9:9 - “हे सिय्योन, बहुत ही आनन्द कर! हे यरूशलेम, जयजयकार कर! देख, तेरा राजा तेरे पास आएगा; वह धर्मी और उद्धार पाया हुआ है, वह दीन है, और गदहे पर, वरन गदही के बच्चे पर चढ़ा हुआ आएगा।” पर मनन करते हुए बताया कि यीशु मसीह की दीनता यदि मसीही जीवन में अपनायी जाये तो पूरा समाज इससे प्रभावित होगा क्योंकि यीशु मसीह ने अपने लिए किसी प्रकार का ना ही कोई रथ चुना और ना ही कोई शाही सवारी। उन्होंने एक गधी के बच्चे को चुना जो की दीनता का प्रतीक माना गया । कटरा चर्च के प्रेसबीटर इंचार्ज पादरी अजीत ऑलिवर फ़्रांसीस ने बाइबिल के अध्याय लुका रचित सुसमाचार 19:31 जहाँ लिखा है यदि कोई तुम से पूछे, ‘तुम इसे क्यों खोल रहे हो?’ तो कह दो, ‘प्रभु को इसका प्रयोजन है।’” पादरी अजीत फ़्रांसिस ने बताया कि आज हम उसी बच्चे के समान हैं जिसका प्रभु को प्रयोजन हैं पर सांसारिक भोग विलास में होने के कारण हम मनुष्य अपने परमेश्वर के प्रयोजन को नकार रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से पवित्र सप्ताह की शुरुआत होती है। अब पूरे सप्ताह विशेष प्रार्थनाएं होंगी। इस सप्ताह का शुक्रवार 'गुड फ्राइडे' के रूप में मनाया जाएगा।

यह वह दिन है जब यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था। इस मौक़े पर रेव० एंजलीना चिंतामणि, वंदना फ़्रांसिस, नीतू मैसी, धीरज मित्रा, अंकित हीगिन, सुकृति मैसी, अजय डेविड, सुनील कुमार वर्मा राजीव प्रसाद, रॉयल प्रसाद आदि उपस्थित थे ।

अलोपीबाग गुरुद्वारा संगत में खालसा पंथ का सृजना दिवस"बैसाखी"पर्व बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : –अलोपीबाग गुरुद्वारा संगत द्वारा खालसा पंथ का सृजना दिवस "बैसाखी"पर्व पर अलोपीबाग गुरुद्वारा में बड़ी श्रद्धा,सत्कार से मनाया गयाl प्रातःकाल से ही संगत गुरुद्वारे में पहुंचकर गुरु के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए गुरबाणी के अमोलक शब्द-कीर्तन की विभिन्न प्रस्तुतियों से संगत निहाल होती रही उपस्थित संगत ने वाहेगुरू,वाहेगुरू के सामूहिक जाप तथा पारंपरिक जयकारों की

गूंजार से वातावरण को गुरु वाणी मय बना दियाl

प्रयागराज महापौर एव महानगर अध्यक्ष भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेकर पंक्तिबद्ध बैठकर शब्द-कीर्तन श्रवण किया। खालसा पंथ का सृजना दिवस "बैसाखी"पर्व की संगतों को लख-लख बधाइयां देते हुए अध्यक्ष परमजीत सिंह ने कहा कि आज्ञा भई अकाल की,तभै चलायो पंथ,सभ सिखन को हुकुम है,गुरु मान्यो ग्रन्थ।

संगत ने प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह को अंगवस्त्रम,पुष्पमाला,मोमेंटो देते हुए बोले सो निहाल-सत श्री अकाल के जयकारों सहित सम्मानित किया।

संगत के द्वारा वाहेगुरु-वाहेगुरु का सामूहिक उच्चारण करते हुए गुरुवाणी के अनमोल कीर्तन से समूह संगत सराबोर होती रहीl गुरु मर्यादा,भक्तिभाव,पाठ,शब्द-कीर्तन,गुरु इतिहास के साथ ही गुरु के चरणों में अरदास करते हुए हुकुमनामा के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरता गयाl

खालसा सृजना दिवस (बैसाखी)पावन पर्व के तीन दिवसीय गुरमत आध्यात्मिक समागम गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग मे लगातार (जलपात्र)पंछियों-चिड़ियों के लिए विशेष प्रकार की सेवा होती रही जिसमें गुरुद्वारे की तरफ से श्रद्धालुओं को मिट्टी का (जलपात्र)बर्तन देकर अपने-अपने घरों की छत व दीवारों आदि स्थानों पर दाना पानी रखने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर परमजीत सिंह,गुरुदीप सिंह सरना,सरदार पतविंदर सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,मनु सिंह चावला,कुलदीप सिंह बग्गा,बलजीत सिंह,हरजीत सिंह कथुरिया,त्रिलोचन सिंह बग्गा,हरमनजी सिह,जसविंदर सिंह नीतू,कुलदीप सिंह खालसा,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरबख्श सिंह,जसवीर सिंह,मनजीत सिंह खालसा,सुदर्शन सिंह,प्रेमजीत गुुजराल,हरमनजी सिंह,जसवीर कौर,अंजु गुलजार,सरगम कौर,दलजीत कौर सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं,पुरुष,युवा-युवतियों व बच्चे श्रद्धालु उपस्थित रहेl

डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या यमुनापार के भाजपाइयों ने स्वच्छता व दीपोत्सव मनाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल के निर्देशानुसार यमुनापार के 20 मंडलों में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्थापित डाँ.भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा मूर्ति परिसर की साफ-सफाई धुलाई का अभियान चलाकर पांच-पांच दीप कार्यकर्ताओं ने प्रज्वलित करते हुए नमन् किया।

जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की 14 अप्रैल को यमुनापार के करछना घटवा में जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, जसरा ब्लाक परिसर मेंं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, लालापुर मनकामेश्वर अमिलिया में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, चाका बगवना मे विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, अयोध्या मड़फा में विधायक कोरांव राजमणि कोल के साथ पौसिया दुबें,कनेवरा, ब्लांक परिसर शंकरगढ़,डीहा चुप्पेपुर,मेड़रा,कोषडा़ खुर्द, मझिगवां,टिकारी आदि जगहों पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों द्धारा भीमराव अम्बेडकर जयंती मे गोष्ठी के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कन्यादान जीवन का सर्वोत्तम दान- डॉ० बी०के०कश्यप

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सामाजिक संस्था त्रिवेणी संगम सेवा समिति द्वारा आयोजित चतुर्थ सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन यमुना पार स्थित गेस्ट में आयोजित किया गया।वैवाहिक कार्यक्रम में 15 जोड़ी वर-वधू वैवाहिक संस्कार में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य सदा-सदा के लिए एक सूत्र में बंध गए ।

उक्त सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार में मुख्य अतिथि के रूप में कन्यादान का अनुष्ठान प्रभु श्री राम के बाल सखा निषादराज गुह्य के मूल वंशज डॉ०बी०के०कश्यप “निषाद” एवं कुलवधू श्रीमती रीता निषाद ने अपने करकमलों द्वारा करते हुए नव दंपत्ती को आशीर्वाद से अभिसिंचित किया । कार्यक्रम में सम्मिलित नवविवाहित नवयुगल अर्थात प्रत्येक वर-वधू एवं त्रिवेणी संगम सेवा समिति के समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन कहा समाज में ऐसे सामूहिक कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है ऐसे अनुष्ठान के माध्यम से हमें समाज में व्याप्त दहेज जैसे दानव को समाप्त कर सकते हैं और साथ ही अनावश्यक व्यय से भी बचा जा सकता है उन्होंने यह भी कहा कि मानव जीवन में कन्यादान से बड़ा कोई दूसरा दान नही है ।

कुल वधू रीता निषाद ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सामूहिक विवाह पिता के कंधे से आर्थिक भार कम करने वाला सफल आयोजन है आज ऐसे कार्यक्रमो को समाज की बड़ी आवश्यकता कहा जा सकता है।

त्रिवेणी संगम सेवा समिति के द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाले महायज्ञ में मुझ किंचन को भी आहूति देने का शुभ अवसर समिति के द्वारा प्रदान किया गया जिसके लिए आयोजक मण्डल को हृदय से आभार व्यक्त करते है।

उन्होंने कहा, जब परमार्थ का कार्य नि:स्वार्थ भाव से किया जाता है तो उसका प्रभाव अनन्त काल तक समाज में विद्यमान रहता है और वही कार्य समाज के लिए प्रेरक बन जाती है ऐसे सेवा के लिए त्रिवेणी संगम सेवा समिति पूरे भारत में जाना जाता है । समिति के प्रत्येक साधुवाद के पात्र है।

*प्रदेश भाजपा सरकार के 8 वर्षकी उपलब्धि पर घर-घर संपर्क अभियान एवं बैठक*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- कल ग्राम चलो अभियान के अंतर्गत पूर्वा खास राजपूत मार्केट में भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रत्याशी रहे नीरज त्रिपाठी जी का घर-घर संपर्क अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

जिसमें आप सभी सम्मानित पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बंधुओ से निवेदन है कि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

*भारतीय किसान यूनियन किसान की टीम ने की बीडीओ से मुलाकात,सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- आज मेजा ब्लॉक में बीडीओ से मुलाकात कर ग्राम पंचायतों में हो रहे सरकारी धन के दुरुपयोग पर प्रमाणिक कागजात सौंपा गया। जल्द ही जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार से सम्बंधित सभी दस्तावेज सौंपा जायेगा।

आज मंडल प्रभारी राम शिरोमण तिवारी , मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज चंदेल, जिला संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह मुन्ना भइया, ब्लाक अध्यक्ष मेजा विष्णु मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष उरूवा आयुष तिवारी, पवन सिंह, समाज सेवी आनंद द्विवेदी , शेषमणि शुक्ला, गगन मिश्रा, राम आसरे पाल, मेजा ब्लाक में उपस्थित रहे।

*एस. बालाचंद्र अय्यर ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी का पदभार संभाला*

प्रयागराज- वरिष्ठ रेल अधिकारी एस. बालाचंद्र अय्यर ने शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे भारतीय रेल कार्मिक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी हैं और अपने बहुआयामी अनुभव के लिए जाने जाते हैं।

श्री अय्यर ने यांत्रिक अभियांत्रिक में बी.टेक और गवर्नेंस एंड डेवलपमेंट में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने रेलवे सेवा की शुरुआत दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में सहायक कार्मिक अधिकारी के रूप में की थी।

अपने तीन दशक लंबे प्रशासनिक करियर में उन्होंने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के रूप में आद्रा और विशाखापत्तनम में कार्य किया है। इसके अलावा, रेल मंत्रालय में उन्होंने कार्यकारी निदेशक/अराजपत्रित तथा कार्यकारी निदेशक/वेतन आयोग जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं दी हैं।

रेलवे सेवा के साथ-साथ श्री अय्यर ने संघ लोक सेवा आयोग में भी छह वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान की हैं, जिससे उनकी प्रशासनिक समझ और क्षमता को और अधिक मजबूती मिली।

उत्तर मध्य रेलवे में पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे भारत सरकार के संचार मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे।

*महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव बना कूडादान, मौन बना देख रहा प्रशासन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- जहां एक तरफ किसी सरकार ने महिलाओं की हितों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य हेतू सरकारी अस्पताल की बेस्था करायी थी। वही मौजूदा सरकार की उदासीनता के कारण अस्पताल डाक्टरों के अभाव में खंडहर में तबदील हो गया। हद तो तब हो गई जब नगर पंचायत कोराव कूड़ेदान मे तबदील कर दिया।

जहां अगल बगल रहने वाले नागरिकों का दूर्गंध से जिना मुहाल हो गया है। जनता सोसल मिडिया के माध्यम मा जिलाअधिकारी प्रयागराज व मिडिया के लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि महिलाओं को अस्पताल और मोहल्ला वालों को दूर्गंध से निजात मिलेगा या नहीं

*बिना अनुमति हो रहा पैथोलॉजी लैब का संचालन, अनजान बना स्वास्थ्य महकमा*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रशासनिक उदासीनता व विभागीय लापरवाही के चलते शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल मरीजों से जांच के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है । प्रशासनिक अनदेखी के चलते शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर नगर पंचायत लाइन पार तक बिना पैथोलॉजिस्ट व बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं म। ऐसे पैथोलॉजी संचालकों के पास मेडिकल वेस्ट और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं है । इसके बावजूद आज तक स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी पैथोलॉजी लैब के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। 

शंकरगढ़ में अधिकांश पैथोलॉजी लैब सरकारी अस्पताल के आसपास संचालित हैं।पैथोलॉजी संचालकों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक भी मेहरबान हैं । शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक बाहर के लैब में मरीजों को जांच करने की सलाह देते हैं। बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग के अभिलेखों में कोई भी पैथोलॉजी लैब दर्ज नहीं है । लेकिन शंकरगढ़ में दर्जनों पैथोलॉजी संचालित हो रही हैं।

गौरतलब है कि शंकरगढ़ में पैथोलॉजी नियम कानून को दरकिनार कर संचालित किया जा रहा है । अहम बात यह है कि इसकी जानकारी प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी है , इसके बाद भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं । कार्रवाई नहीं होने से संचालक मरीजों से मोटी कमाई कर रहे हैं , इन लैब में कराई गई जांच की रिपोर्ट कितनी सही होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

विश्वनीयता पर सवाल 

आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा भले ही लाख दावे किए जा रहे हो लेकिन हकीकत यही है की आज भी शंकरगढ़ में संचालित अधिकांश पैथोलॉजी बिना अनुमति के संचालित हो रही है । आलम यह है कि यहां अप्रशिक्षित कर्मियों द्वारा ही मरीजों का खून पेशाब व अन्य जांच की जा रही है । हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसी आधार पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज व दवा लिखी जा रही है । जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

*सच्चाई ही इस संसार में वह अद्वितीय गुण है जो मनुष्य के सिर को सब जगह ऊंचा रखती है*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- सच्चाई ही इस संसार में वह अद्वितीय गुण है जो मनुष्य के सिर को सब जगह ऊंचा रखती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद वीरेन्द्र कुमार दुबे से उनके निज निवास उरुवा मेजा प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद श्री दुबे के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक संबंध हैं।जिला मंत्री एक विशेष कार्य से इधर कि ओर पधारे थे तभी दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।

आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चाई ही इस संसार में वह अद्वितीय गुण है जो मनुष्य के सिर को सब जगह ऊंचा रखती है क्योंकि सच ही किसी मनुष्य का इस संसार में मान-सम्मान एवं स्वाभिमान है।एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति पर किसी दूसरे व्यक्ति का पक्का विश्वास रहता है कि ऐसे व्यक्ति द्वारा कहे गए कोई भी कथन सर्वथा सत्य हैं और इस प्रकार एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति का सच्चाई के ही माध्यम से हमेशा गौरव बना रहता है जबकि झूठ व्यक्ति द्वारा चाहे वह सच ही बोले पर उस पर किसी का विश्वास नही रहता।जिला मंत्री ने आगे अवगत कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद श्री दुबे महान ईश्वरभक्त के साथ ही साथ हमेशा सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहते हैं एवं दया, प्रेम, परोपकार एवं सहानुभूति श्री दुबे के आत्मिक आभूषण हैं।मानव समाज को शिक्षा के माध्यम से आगे ले जाते हुए श्री दुबे गरीब दुखियारों की सेवा में भी सदा समर्पित रहते हैं जिससे श्री दुबे की ख्याति समूचे उरुवा से लेकर मेजा रोड चौराहे तक फैली हुई है।

जिला मंत्री ने आगे कहा कि किसी व्यक्ति के पास लाख धन-सम्पदा भरा हो परन्तु उसमें सच के गुण न हो तो ऐसे व्यक्ति को हर जगह केवल तिरस्कार ही प्राप्त होता है जबकि एक निर्धन व्यक्ति जो सच के गुणों से परिलक्षित है उसका हर जगह आदर एवं सत्कार होता है क्योंकि एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति पर सभी पक्का विश्वास होता है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सच,सच ही होता है उसे कभी झुठलाया नही जा सकता,झूठ कैसा भी हो उसे कभी वास्तव में सच बनाया नही जा सकता।इस अवसर पर उपस्थित आचार्य प्रकाशानन्द महाराज ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा उपदेशित एक-एक वचन मानव संस्कार के पराकाष्ठा को प्रदर्शित करता है।वास्तव में सच के गुण से युक्त व्यक्ति का सिर सदैव हर जगह ऊंचा रहता है।

इस साहित्यिक एवं रचनात्मक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद वीरेन्द्र कुमार दुबे,आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं समाजसेवी राममनु बिन्द सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।