जदयू की ओर से आयोजित भीम संवाद मे शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, भरे मंच पर अपने इस मंत्री की प्रशंसा करते हुए दिए यह बड़ा टास्क
डेस्क : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आज रविवार को जदयू की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. भीम संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई अन्य जदयू नेता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीम संवाद को संबोधित करते हुए डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा देश के संविधान निर्माण में निभाई गई भूमिका को याद दिया. साथ ही वर्ष 2005 के बाद से बिहार में दलित वर्ग के साथ ही महिलाओं, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, सवर्णों के सशक्तिकरण के लिए किये गए कार्यों से राज्य में हुए बड़े बदलाव की जानकारी दी. विशेषकर सीएम नीतीश ने दलितों के लिए सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में आये बदलावों को बिहार में बड़े सामाजिक परिवर्तन का रूप बताया.
वहीं अपने सम्बोधन के बीच में सीएम नीतीश ने अचानक से मंच पर अपने मंत्रिमंडल सहयोगी अशोक चौधरी को खड़ा करा दिया. उन्होंने रोचक अंदाज में कहा, अरे भाई कहां हैं जी अशोक चौधरी... खड़ा होइए न, देखिए ये भी हमलोगों के साथ आग गये और ए पूरा का पूरा काम कर रहे हैं. इनको हम बधाई देते हैं. हम इनसे कहेंगे जितना काम किया जा रहा है आप सभी जगह जाकर एक एक जगह एक बात करिये. इस दौरान अशोक चौधरी भी सीएम नीतीश के बगल में झुककर उनका अभिवादन किया.
वहीं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार को अगर बैक गियर में नहीं ले जाना है तो 2025 में फिर से नीतीश की रणनीति पर काम करें. उन्होंने कहा की वर्ष 2005 के बाद बिहार में दलित वर्ग के लिए सीएम नीतीश ने कई योजनाएं चलाई जिससे बिहार में अनुसूचित जाति और जन जाति को बड़ा फायदा हुआ.
Apr 13 2025, 15:08