मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना’ के तहत ग्रामीण क्षेत्र मे बनेंगे 700 नए पुल, शहरों से होगा सीधा संपर्क
डेस्क : बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी और दूरदर्शी योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना’ के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 700 नए पुलों के निर्माण की तैयारी की गई है। इस पर करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे प्रदेश के हजारों गांवों को सुरक्षित, स्थायी और हर मौसम में चालू रहने वाला सड़क संपर्क मिल सकेगा।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध और टिकाऊ संपर्क को मजबूत करना है, खासकर उन इलाकों में जहाँ आज भी बरसात, बाढ़, और जर्जर पुलों की वजह से आवाजाही में बड़ी समस्याएं आती हैं। सितंबर 2024 में इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है, और अब इसका कार्यान्वयन तेजी से किया जा रहा है। वहीं पुराने पुलों का होगा पुनर्निर्माण, मिसिंग लिंक को जोड़ा जाएगा।
इस योजना की खास बात यह है कि इसमें जनभागीदारी को प्रमुखता दी गई है। मुख्यमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ में आए जन सुझाव और घोषणाएं इस योजना में सीधे शामिल किए गए हैं। इससे यह योजना जन संवेदनशीलता और जमीनी हकीकतों पर आधारित बनती है, जो सिर्फ विभागीय फाइलों में सिमटी नहीं है।
वर्तमान में इस योजना के तहत 14 पुलों को प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है, जिन पर 117.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शेष प्रस्तावों की जिला स्तर पर समीक्षा और अनुशंसा चल रही है, जिसके बाद सभी परियोजनाओं को चरणबद्ध ढंग से स्वीकृति दी जाएगी।
Apr 13 2025, 09:30