*भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा नव संवत्सर स्वागत एवं किसान सम्मान समारोह*
प्रयागराज- भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा 13 अप्रैल रविवार को नैनी मेवालाल बगिया स्थित श्री महालक्ष्मी होटल में नव वर्ष संवत्सर स्वागत एवं किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय किसान कल्याण संघ राष्ट्रीय संरक्षक कैप्टन डी पी एन सिंह न्यायाधीश से. नि. एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय, राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार त्रिपाठी संत जी, प्रदेश संरक्षक उत्तर प्रदेश मनोज गुप्ता उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र बहादुर सिंह व समारोह का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा के द्वारा किया जाएगा। अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष प्रयागराज सौरभ चतुर्वेदी करेंगे। उक्त समारोह में सभी क्षेत्र किसानों से उपस्थित होकर के समारोह को सफल बनाने की अपील की गई है।
Apr 12 2025, 18:09