JPSC अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय के बाहर एक बार फिर से प्रदर्शन,जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने का किया मांग

JPSC अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय के बाहर एक बार फिर से प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांग है कि 11वीं और 13वीं जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाए.इस दौरान अभ्यर्थियों ने कार्यालय के बाहर लगातार आयोग के खिलाफ नारेबाजी भी की.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने क्या कहा?

इधर, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 342 पदों पर भर्ती के लिए बीते साल 2024 में 11वीं और 13वीं जेपीएससी परीक्षा आयोजित की गयी थी. जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है.

14वीं JPSC का नोटिफिकेश नहीं हो रहा जारी

केवल रिजल्ट ही नहीं बल्कि 14वीं जेपीएससी का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया जा रहा है. फूड सेफ्टी ऑफिसर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, असिस्टेंट प्रोफेसर और सिविल जज जैसे कई पदों के भी रिजल्ट अब तक जारी नहीं किये गये हैं.

9 महीन से मिल रहा आश्वासन

 

आक्रोशित अभ्यार्थियों ने कहा कि इस तरह रिजल्ट रोके रखने से हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. बीते 9 महीने से आयोग की ओर से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. अभ्यार्थियों ने बताया उन्होंने आयोग के अधिकारियों से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अध्यक्ष के कार्यालय में न हो की बात कह कर मिलने नहीं दिया गया.

“रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा”

अभ्यार्थियों में काफी आक्रोश है. वे आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहें हैं. अभ्यार्थियों ने आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रिजल्ट जल्द से जल्द जारी नहीं हुआ तो वे आगे उग्र आंदोलन करेंगे.

BJP नेता अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में रांची पुलिस ने शूटर अमन सहित चार अपराधी को किया गिरफ्तार

रांची : बीजेपी नेता अनिल टाइगर उर्फ अनिल महतो हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुरुवार को शूटर अमन को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। जमीन विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया था। इससे पहले हत्याकांड के दिन ही पुलिस ने रोहित नामक एक शूटर को गिरफ्तार कर चुकी थी। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि उसकी निशानदेही पर ही आरोपी अमन की अरेस्टिंग हुई है।

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा बनाई गयी एसआईटी ने सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक अनिल टाइगर हत्याकांड में दो शूटरों सहित कुल चार लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जिसमें अनिल की हत्या के पूर्व रेकी करने वाले भी शामिल है। पुलिस के अनुसार सभी अपराधियों को एक जमीन कारोबारी के द्वारा अनिल टाइगर को मारने के लिए सुपारी दी गई थी।

रिपोर्टर जयंत कुमार

स्वस्थ्यमंत्री के विवादित बयान पर गरमायी राजनीति ! भाजपा ने कहा- अलगाववादी बयान देते हैं, डॉ इरफान के शरीर में जिन्ना का भूत

रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ऐसा ही एक बयान दिया है कि भाजपा के नेता उन पर बिफर पड़े हैं।

 झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि ऐसा लगता है कि मोहम्मद अली जिन्ना का भूत डॉ इरफान अंसारी के शरीर में प्रवेश कर गया है।

बता दे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा में कहा कि "भाजपा, अगर अब देश में रह गई तो आनेवाली नस्लें हमें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज को लाल और हरे रंग में बांट दिया है, यहां लोग हरा और भगवा गमछा की मांग कर रहे हैं तो मैंने कहा कि हमसे कलम मांगों, किताब मांगों, मेडिकल - इंजीनियरिंग कॉलेज मांगों इस तरह से अलग अलग रंग का गमछा मत मांगों। उन्होंने राहुल गांधी को अपना और युवाओं का आइकॉन बताया।

मंत्री इरफान अंसारी का मानना है कि भाजपा को सिर्फ कांग्रेस हरा सकती है। देश के सामने विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा की खैर नहीं..हमारे नेता राहुल गांधी कलम किताब की बात करते हैं। इसलिए अब भाजपा का डाउनफॉल शुरू और बिहार चुनाव से कांग्रेस की प्रगति शुरू।

डॉ इरफान अंसारी के अंदर जिन्ना का भूत समा गया है - भाजपा

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बयान पर प्रहार करते हुए झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी लगातार इस तरह के बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी भी उनके बयानों से परेशान रहती है। ऐसा ही एक बयान पूर्व में शिवरात्रि के समय उन्होंने इस तरह का भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि डॉ इरफान अंसारी के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना का भूत घुस गया है। इसलिए वह लगातार अलगाववाद की बात कर रहे हैं। डॉ इरफान अंसारी मुस्लिम लीग के एजेंडे पर चल रहे हैं। अजय शाह ने गुजरात के एक गांव का जिक्र करते हुए बताया कि वहां 100% सौर ऊर्जा से संचालित गांव है। हम टेक्नोलॉजी और सनातनी ज्ञान दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं।

रिपोर्टर जयंत कुमार

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ सभी विकास योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास एवं गृह विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

 बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागों द्वारा संचालित की जा रही महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी विकास योजनाओं के संचालन में पूरी तत्परता, पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता के साथ तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, सचिव श्री कृपानंद झा, सचिव श्री के० श्रीनिवासन, सचिव श्री अरवा राजकमल, सचिव श्री मनोज कुमार, आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री अजय नाथ झा, मनरेगा आयुक्त श्री मृत्युंजय बरनवाल, निदेशक कृषि श्री कुमार ताराचंद, एम डी, एनआरएचएम श्री अबू इमरान तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 बैठक में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर योजनाओं के कार्यान्वयन में गति लाएं ताकि विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों से कहा कि राज्य में विकास की गति को तेज करने में आपसभी की कार्यशैली अहम भूमिका रखती है, ऐसे में आप सभी इस बात का विशेष ख्याल रखें कि योजनाएं तय समय सीमा में पूरी हो, ताकि अधिक से अधिक जनमानस को योजनाओं का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी के महीने में आम जनमानस को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इस पर विशेष ध्यान रखी जाए। 

जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो, इस निमित्त शीघ्र कार्य योजना तैयार करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गर्मी के दिनों में अक्सर जंगलों में आगजनी की खबरें मिलती हैं। जंगलों को संरक्षित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है अतएव आगजनी की समस्या का तत्काल समाधान निकालें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय तथा थाना ,सरकार का चेहरा होता है। इन कार्यालय में पूरी पारदर्शिता के साथ जमीन की रसीद काटने से लेकर म्यूटेशन के कार्य हों तथा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत करने में शिथिलता नहीं बरती जाए। लोगों का राज्य सरकार के प्रति विश्वास बढ़े इस निमित्त छोटी-छोटी समस्याओं का भी त्वरित निदान सुनिश्चित करें

समय सीमा के अंतर्गत छात्रवृत्ति राशि का करें भुगतान

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्री मैट्रिक (कक्षा 1 से 10) की छात्रवृत्ति राशि का भुगतान अध्यनरत छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। इस हेतु एक तय समय सीमा के अंतर्गत सत्यापन और भुगतान का कार्य पूरा करें। राज्य सरकार इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि छात्रवृत्ति राशि हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच / सत्यापन कर छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किसी भी हाल में लम्बित नही रहना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने निर्देश दिया कि 8 मई 2025 तक सभी लम्बित छात्रवृत्ति का भुगतान पूर्ण किया जाए। जिला स्तर पर आवेदक छात्र-छात्राओं का सत्यापन एक निश्चित समय सीमा में किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तथा एससी/एसटी एट्रोसिटी एक्ट के लिए जिला स्तरीय समिति की नियमित बैठक सभी जिलों के उपायुक्त प्राथमिकता के तौर पर करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनाधिकार के बेहतर परिणाम के लिए राज्य स्तर पर नियमित फॉलो-अप की व्यवस्था होनी चाहिए। उपायुक्त वनाधिकार के लिए सीएफआरआर को पूरी प्राथमिकता देते हुए स्वीकृति प्रदान करें। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों की मरम्मती के लिए जिला स्तर पर एक संयुक्त दल बनाकर एक कंप्रिहेंसिव डाटाबेस तैयार किया जाए। उपायुक्त छात्रावासों की मरम्मति को प्राथमिकता दें। वर्तमान में छात्रावास में जो विद्यार्थी रह रहे हैं उनके नामांकन इत्यादि की जांच कर ली जाए। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त ऋणों से शुरू हुए व्यवसाय के लिए थर्ड पार्टी इवैल्यूएशन कराया जाए। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की परिसंपत्ति पर लोगो लगाया जाए। इस योजना के आउटपुट पर फोकस करें ताकि युवाओं के स्थायी रोजगार की व्यवस्था हो सके।

जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था प्रदान की जाए

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में 15वें वित्त आयोग के तहत 1117 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण किया जाना है, जिसमें प्रथम चरण में 949 तथा द्वितीय चरण में 168 स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सी०ओ०/सी०आई० के ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य उपकेंद्रों के भवन निर्माण हेतु स्थल का चयन कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा हेल्थ सबसेंटरों पर प्राइवेट डॉक्टर्स हायर करने की योजना बनाई गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल बनाकर जरूरत के अनुसार इन हेल्थ सेंटर में उनकी सेवा ली जाए ताकि आमजन मानस को इलाज संबंधित सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है कि जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एवं देवघर स्थित एम्स अस्पताल में हेलीपैड बनाने की पहल की जाए। उन्होंने अस्पतालों में स्थापित सभी ब्लड बैंक का एक सर्किट बनाए जाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकारी कर्मी ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाएं तथा स्वेच्छा अनुरूप रक्तदान करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले तीन माह के भीतर सभी ब्लड बैंकों में खून की पर्याप्त उपलब्धता रहे यह सुनिश्चित करें। खून के लिए मरीजों को जद्दोजहद न करना पड़े, इस निमित्त कार्ययोजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लड बैंकों का एक पोर्टल बनाया जाए जहां डेटाबेस इनफॉरमेशन उपलब्ध रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के सिविल सर्जन हेल्थ प्रोफाइल बनाने का कार्य करें। हेल्थ प्रोफाइल के जरिए स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा। जिला स्तर पर हेल्थ प्रोफाइल बनाकर समय-समय पर इसका रिवीजन करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि माइनिंग क्षेत्र में हेल्थ एनालिसिस प्रोफाइल अवश्य तैयार करें तथा सभी उपायुक्त इसका मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से करते रहें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला स्वास्थ्य समिति की नियमित बैठक सुनिश्चित की जाए।

आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की बाधाओं का निराकरण करें

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी बहुल 386 टोलों में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए जिलों में राशि उपलब्ध करा दी गई है। सभी जिलों के उपायुक्त निश्चित समय सीमा के अंतर्गत भूमि चिन्हित कर आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का काम पूर्ण कर लें। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' अंतर्गत बनने वाले 945 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भी शीघ्र भूमि उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के भीतर 16775 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में अपग्रेड करने का लक्ष्य रखा गया है। इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी, पेयजल हेतु आरओ की व्यवस्था, बिजली कनेक्शन, शौचालय आदि का उपलब्धता अनिवार्य रूप से करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का जियो टैगिंग फोटोग्राफ्स के साथ होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में जिन 4000 आंगनबाड़ी कर्मियों की चयन प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है, उन्हें शीघ्र नियुक्त करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का वेरिफिकेशन कार्य अगले 15 दिनों के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों से समन्वय स्थापित कर बैंक अकाउंट आधार से लिंक करने के कार्य को शीघ्र पूरा करें।

कृषक पाठशालाओं में नर्सरी डेवलप करें

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिलों में संचालित कृषक पाठशालाओं में नर्सरी डेवलप करें। कृषक पाठशाला के नर्सरी से किसान जरूरत के अनुरूप फलदार पौधा आदि प्राप्त कर सकें, इसकी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान बीजों के वितरण की निगरानी के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष बनाएं। जिलों में उर्वरक, कीटनाशकों और सीड्स की बिक्री पर भी नजर रखें, कोई इलीगल गतिविधि न हो ,इसका ध्यान रखा जाए। पशुधन योजना के तहत वितरित पशुओं का 100% बीमा सुनिश्चित करें और पशुधन योजना के तहत पशुओं की मृत्यु के खिलाफ बीमा कंपनी से 100% दावा सुनिश्चित कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के लिए क्लस्टर गठन सुनिश्चित करें। पीएम किसान योजना के तहत किसानों का स्व-पंजीकरण सुनिश्चित करें और उन्हें जिलों से सत्यापन और मंजूरी दी जाए। 

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा में दिए गए निर्देश..

▪️मनरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा 12 करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य दिया गया है। सभी उपायुक्तों को लक्ष्य के अनुरूप ससमय मानव दिवस सृजित करने का निदेश दिया गया।

▪️मनरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत राज्य के निर्धारित 09 करोड़ मानव दिवस के विरूद्ध 10.09 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में जिलों द्वारा 112% तक का लक्ष्य हासिल किया गया। परन्तु कुछ जिलों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस का सृजन नहीं किया जा सका। इस संबंध में निदेश दिया गया कि विशेष ध्यान देते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य के अनुरूप माहवार मानव दिवस का सृजन करना सुनिश्चित करेंगे।

▪️वर्तमान में उपायुक्तों द्वारा Area Officer App के माध्यम से योजनाओं का अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है।इस क्रम में सभी उपायुक्तों को मनरेगा में पारदर्शिता बनाने रखने के उद्देश्य से Area Officer App के माध्यम से प्रत्येक माह 20 योजनाओं के अनुश्रवण का निर्देश दिया गया।

▪️अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ,ग्रामीण अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण हेतु योजनाओं की अपने स्तर से समीक्षा करते हुए सभी लाभुकों को प्रावधानानुसार किस्त का भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

▪️अबुआ आवास हेतु वर्तमान में लाभुक द्वारा भी App के माध्यम से Geo-tag करने का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लाभुकों को स्वयं Geo-tag करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।

▪️PMAY-G 2.0 अन्तर्गत वर्तमान में 19 लाख 84 हजार लाभुकों का सर्वेक्षण आवास निर्माण हेतु किया जा चुका है, शेष योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण 30.04.2025 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

▪️मुख्य सचिव द्वारा वर्ष 2016 से 2022 तक के PMAY-G के लम्बित आवास, लगभग 27 हजार की जाँच करते हुए आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश सभी उपायुक्तों को दिया गया।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश..

▪️ रांची, खूंटी चतरा जिला सहित अन्य वैसे क्षेत्र जहां अफीम की खेती होती है, वहां अभियान चलाकर अफीम की खेती को रोकी जाए तथा ग्रामीणों को जागरूक करें कि अफीम की खेती कानूनन जुर्म है, इसमें सजा के प्रावधान हैं।

▪️ शहरों में स्थित स्कूल, कॉलेज के इर्द-गिर्द ड्रग्स सप्लायरों को चिन्हित कर कड़ी करवाई की जाए।

▪️ राज्य के भीतर स्थापित कारागारों का लगातार इंस्पेक्शन किया जाए। जेल के भीतर इलीगल एक्टिविटीज न हो, यह सुनिश्चित की जाए। कैदियों की सुविधाओं अनुश्रवण करें, उन्हें लीगल सुविधा उपलब्ध कराएं।

झामुमो महाधिवेशन में तय करेगा राजनीतिक रूटमैप, झारखंड के राजनीति में एक व्यक्ति एक पद पर झामुमो ने स्पष्ट किया अपना रुख


रांची : राज्य के सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां महाधिवेशन 14-15 अप्रैल को रांची के खेलगांव में होगा। दो दिवसीय इस केंद्रीय महाधिवेशन में राजनीतिक प्रस्तावों के जरिये दल की दिशा तय होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद शानदार तरीके से सत्ता में दोबारा वापसी के बाद पहला केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन हो रहा है।

इस महाधिवेशन में झारखंड समेत अन्य राज्यों से जहां संगठन की इकाइयां हैं, लगभग चार हजार प्रतिनिधियो के आने की उम्मीद है। महाधिवेशन की तैयारियों के निमित्त लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। झामुमो ने झारखंड में अपने विस्तार और पड़ोसी राज्यों के आदिवासी बहुल इलाकों को मिलाकर वृहद झारखंड की परिकल्पना को एक बार फिर लोगों के जेहन में उभारने की तैयारी की है। खासकर झारखंड से सटे बंगाल और ओडिशा के जिलों में आदिवासी समुदाय की बहुलता है। इन इलाकों में पार्टी फोकस करेगी। बंगाल और बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में पार्टी वहां अपनी भूमिका का निर्धारण करेगी। 

झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13 वें केंद्रीय महाधिवेशन में संविधान संशोधन कर एक व्यक्ति-एक पद का सिद्धांत झामुमो में लागू करने की भाजपा की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रयोग भट्टाचार्य ने कहा कि दरअसल भाजपा नेताओं को राज्य की राजनीति में करने के लिए कुछ बचा नहीं है, इसलिए इस तरह की बात कर रहे है। भाजपा पहले अपने दल को देख ले वहां भी एक व्यक्ति एक पद लागू करें।

रिपोर्टर जयंत कुमार

कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा ने रांची स्थित राजकीय पिछड़ी जाति +2 बालिका उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, छात्राओं से किया संवाद

"अब बेटियाँ बनेंगी डॉक्टर-इंजीनियर, सिर्फ शादी तक सीमित नहीं रहेगी सोच" - चमरा लिंडा

कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा ने बुधवार को राजधानी रांची के जेल मोड़ स्थित राजकीय पिछड़ी जाति +2 आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, छात्राओं की उपस्थिति, भोजन, आवासीय सुविधा, पुस्तकालय, एवं सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री लिंडा ने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं छात्राओं से सीधा संवाद किया और उन्हें झारखंड सरकार की विभिन्न शैक्षणिक एवं कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। 

उन्होंने कहा कि आप सभी को अच्छे से पढ़ना है, डॉक्टर, इंजीनियर बनना है। अब वह सोच नहीं रहेगी कि लड़कियाँ बस शादी करके किसी और के घर चली जाएंगी। हर क्षेत्र में आज महिलाएँ पुरुषों के बराबर खड़ी हैं।

इस मौके पर मंत्री ने विद्यालय परिसर में ही नवनिर्माणाधीन बालिका छात्रावास भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्राओं के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक आवासीय व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार छात्राओं की हर शैक्षणिक जरूरत – जैसे कि किताबें, ड्रेस , हॉस्टल, स्कॉलरशिप और करियर गाइडेंस – की पूर्ति के लिए कटिबद्ध है। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का उद्देश्य है कि छात्राएँ बेहतर प्रदर्शन करें और अपने घर-समाज और राज्य का नाम रौशन करें।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में झारखंड सरकार की प्रतिबद्धता

राज्य सरकार शिक्षा के माध्यम से समाज के पिछड़े वर्गों, विशेषकर बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। यह औचक निरीक्षण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सरकार की योजनाओं के जमीनी प्रभाव का आकलन हो सके।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे सामाजिक समानता और समावेशी विकास संभव है। आने वाले समय में ऐसे विद्यालयों और छात्रावासों की संख्या एवं गुणवत्ता में और सुधार लाया जाएगा।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पतरातू को पीवीयूएन लिमिटेड द्वारा सिलाई मशीनें वितरित की गई,व्यावसायिक शिक्षा को मिला प्रोत्साह


पीवीयूएन लिमिटेड की सामुदायिक विकास पहल के तहत आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पतरातू को तीन सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। यह वितरण स्वर्णरेखा महिला समिति और स्पर्श ईवॉइस के सहयोग से विद्यालय की प्राचार्या-सह-वार्डन के अनुरोध पर किया गया।

इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को अवकाश के समय सिलाई और डिज़ाइन की व्यावहारिक शिक्षा देकर उनके कौशल विकास को बढ़ावा देना है। विद्यालय प्रशासन और छात्राओं ने पीवीयूएन लिमिटेड के इस निरंतर और सार्थक सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यह प्रयास राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की उस सोच के अनुरूप है, जिसमें मुख्यधारा की स्कूली शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा के समावेशन पर बल दिया गया है। इस प्रकार के कदम छात्रों के समग्र विकास में योगदान देते हैं और उनके भविष्य की रोजगार संभावनाओं को सशक्त बनाते हैं।

मईया योजना में कैपेबल को इस योजना का लाभ देना समुद्र में पानी डालने जैसा - चमरा लिंडा


रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। योजना के तहत राज्य की लाखों महिलाओं के खाते में पैसा जाना शुरू हो गया है, लेकिन कुछ के खाते में अभी भी पैसा नहीं गया है। वो अंचल कार्यालय की लगातार चक्कर काट रही है। बता दें, इस योजना के तहत झारखंड सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 भेजती है, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके।

हालांकि, मंईयां सम्मान योजना में सामने आए फर्जीवाड़े के बाद राज्य सरकार ने नया अपडेट जारी किया है। इसके तहत उन महिलाओं के खाते में पैसे नहीं भेजे जाएंगे, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है। ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाओं को झटका लगा है। राज्य सरकार की ओर से साफ किया गया है कि अप्रैल से उन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं।

महिलाओं के आवेदन को सत्यापन कराना भी जरूरी कर दिया गया है। जिन महिलाओं ने सत्यापन नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर सत्यापन करा लें। राज्य की करीब 2 लाख महिलाओं की राशि होल्ड कर दी गई है। 

इस पर विभागीय मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में शामिल है जरूरतमंद महिलाओं को राशि उपलब्ध कराना। योजना के अंतर्गत 51 वर्ष से ऊपर के महिलाओं का नाम हटेगा और 18 से जो क्रॉस करेगा वह बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं को इस योजना का लाभ देना समुद्र में पानी डालने जैसा.. जो डिप्राइव्ड है उनका हक मारा जाएगा। जिस परपस से हम दे रहे हैं वह अगर फुलफील नहीं होगा उसका लाभ कोई और ले जाएगा। 

रिपोर्टर जयंत कुमार

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की संवेदनशीलता की हो रही है चर्चा, उनके निर्देश पर दिवंगत के दशकर्म के लिए जिला प्रशासन ने पहुंचायी मदद

दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए मुख्यमंत्री ने मरांग बुरू से की प्रार्थना

रांची : घनबाद निवासी दिवंगत रामप्रसाद महतो के दशकर्म में सरकार बनी सहयोगी। उनके आश्रितों की चिंता समाप्त हुई। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के उपरांत दिवंगत रामप्रकाश महतो के घर धनबाद जिला प्रशासन द्वारा चावल, दाल, तेल, सब्जियां समेत अन्य सामग्री पहुँचा दी गई। 

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना की है।

यह है मामला

मुख्यमंत्री को धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखंड निवासी रामप्रसाद महतो की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि दिवंगत का परिवार गरीब है और दशकर्म में लोगों को भोजन कराने के लिए घर में अन्न एवं अन्य जरूरी सामग्रियां नहीं हैं। परिवार इसके लिए सक्षम नहीं है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त , धनबाद को दशकर्म के लिए सभी जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराने एवं आश्रितों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया।

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में उन्नत जीवन रक्षक एंबुलेंस का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया आयाम


दिनांक 09 अप्रैल 2025 को, पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू में एक उन्नत जीवन रक्षक (Advanced Life Support - ALS) एंबुलेंस का उद्घाटन परियोजना प्रमुख श्री आर. के. सिंह द्वारा किया गया। 

यह एंबुलेंस स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो गंभीर रोगियों को त्वरित और सुरक्षित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में सहायक होगी।

इस अत्याधुनिक एंबुलेंस में कार्डियक मॉनिटर, वेंटिलेटर, इंजेक्शन पंप सहित कई आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए गए हैं, जो आपातकालीन स्थिति में गंभीर मरीजों को तृतीयक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर डॉ. तन्मय मिश्रा (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), श्री देवदीप बोस (महाप्रबंधक, संचालन एवं अनुरक्षण), श्री अनुपम मुखर्जी (महाप्रबंधक, परियोजना), वरिष्ठ चिकित्सकगण, अस्पताल स्टाफ एवं विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे।