*विशेष वर्ग के बच्चों को मिला मौका तो मुकाबला देख दंग रह गये दर्शक*
![]()
गोरखपुर। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े विशेष वर्ग के बच्चों को खेलने का मौका मिला तो उनकी प्रतिभा और मुकाबले को देख कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी दंग रह गये। अलग अलग टीमों के बीच कुश्ती, खो खो, कबड्डी और फुटबॉल के मैच शुक्रवार को खेले गये। अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रेन डे पर बारह अप्रैल को फाइनल मुकाबले होंगे और इसी दिन गली बड्डी नामक इस खास राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा का समापन भी हो जाएगा। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने शुक्रवार को स्पर्धाओं का शुभारंभ किया। इससे पहले सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला और बांसगांव विधायक डॉ विमलेश पासवान समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने गुरूवार की शाम इन बच्चों के बीच पहुंच कर उनका मनोबल बढ़ाया।
राज्य स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार सभी के कल्याण और उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। सरकार का प्रयास है कि निर्बल व्यक्ति के लिए हर जगह समान अवसर उपलब्ध हो। इस दिशा में सेफ सोसाइटी द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह बच्चों की प्रतिभा को उचित सम्मान दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि अगर सेफ सोसाइटी द्वारा कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के प्रतिनिधियों और सरकार के साथ ग्राम पंचायत विकास योजना में बाल अधिकार संरक्षण और खेलों के जरिये बच्चों एवं युवाओं के चतुर्दिक विकास के लिए रणनीति बना कर प्रस्तुत किया जाता है तो उसके क्रियान्वयन के लिए वह शासन से बात करेंगे।
सेफ सोसाइटी संस्था के निदेशक विश्व वैभव शर्मा ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के खेलो इंडिया और देश भर में चल रही सांसद खेल प्रतिस्पर्धा की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवी संस्था सेफ सोसाइटी ने गली बड्डी नामक खेल स्पर्धा की पहल की है। इसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को खेलों के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करना और उनकी रूचि को खेल का मैदान प्रदान करना है जहां से उनकी सशक्त दशा और दिशा तय हो सके। इसी कड़ी में 12 अप्रैल 2025 को मनाए जाने वाले अन्तराष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रेन डे के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्पर्धाओं के आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में दस अप्रैल की शाम को खिलाड़ियों के सम्मान में रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित रात्रि भोज के साथ ही इस प्रतिस्पर्धा का आगाज हुआ। बारह अप्रैल को शाम तीन बजे से इसका समापन होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के तेरह जिलों के करीब चार सौ बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इनमें वंचित समुदाय के बच्चों के साथ साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। आयोजन के आगाज के दौरान दस अप्रैल की शाम को बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और उनके सम्मान में रात्रि भोज हुआ। इस प्रतियोगिता में दस से अठारह वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें पड़ोसी देश नेपाल के वंचित बच्चों की टीम भी शामिल है। प्रतिस्पर्धा के दौरान बिना किसी लिंगभेद के लड़के और लड़कियों को कुश्ती, दौड़, खो खो, कबड्डी और फुटबॉल में प्रतिभाग का मौका दिया जा रहा है। प्रत्येक खेल स्पर्धा में चार चार टीमें अपने अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे और बारह अप्रैल को फाइनल प्रतिस्पर्धा होगी।
निदेशक ने बताया कि पिछले वर्ष से गली बड्डी खेल प्रतिस्पर्धा की शुरूआत की गई थी। गत वर्ष करीब 225 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया था और अद्भुत प्रदर्शन करते हुए संसाधनों से लैस स्कूली बच्चों को पीछे छोड़ते नजर आए। इससे वंचित समाज के बच्चों का उत्साह बढ़ा है और बेहतर परिणाम को देखते हुए इस वर्ष आयोजन के दायरे को बढ़ाया गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि सेफ सोसाइटी एक गैर लाभकारी संगठन है जो वर्ष 2005 से उत्तर प्रदेश और बिहार में बाल संरक्षण के मुद्दों पर काम कर रही है। वर्तमान में यह संस्था देश के ग्यारह राज्यों में बाल संरक्षण, नेतृत्व विकास, खेल प्रोत्साहन, महिला सशक्तीकरण, टिकाऊ कृषि, वित्तीय साक्षरता और सामुदायिक स्वास्थ्य जैसे कार्यक्रम संचालित कर रही है।
प्रतिस्पर्धाओं में बाल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्प दंत जैन, एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, समाज सेवी नवल किशोर नथानी, भाजपा नेता बृजेश मणि मिश्रा, सोनिका खरवार समेत कई विशिष्टजन भी क्षेत्रीय क्रीडांगन गोरखपुर पहुंचे। संस्था के वरिष्ठ कार्यकारी शैलेंद्र चतुर्वेदी, कार्यक्रम अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, अभिषेक पाठक, ज्ञानेश्वर जायसवाल और सिमरन जायसवाल समेत पूरी टीम इस मौके पर मौजूद रही।
यह भी हैं सहयोगी
आयोजक संस्था के निदेशक विश्व वैभव शर्मा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग विभिन्न संसाधनों के जरिये विशेष सहयोग कर रहे हैं। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन, विधायक फरेंदा, विधायक बांसी, विधायक सहजनवां और विधायक बांसगांव ने भी महत्वपूर्ण सहयोग किया है।
Apr 11 2025, 20:02