वाराणसी रेप कांड पर पीएम मोदी दिखे फिक्रमंद, पुलिस कमिश्नर से लेकर डीएम तक एयरपोर्ट पर ही तलब
#pm_modi_instructs_officials_for_strict_action
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम ने एयरपोर्ट पर उतरने के फौरन बाद सबसे पहले पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी को तलब कर लिया। पीएम ने उनसे बनारस में हुई गैंगरेप की घटना की पहले तो पूरी विस्तार में जानकारी ली। फिर इस केस में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व वाराणसी शहर में घटी एक दुष्कर्म की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पीएम मोदी ने मामले के सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया। अधिकारियों से बातचीत के दौरान पीएम काफी गंभीर दिखे। जाहिर तौर पर अपने संसदीय क्षेत्र में इतनी बड़ी वारदात होने से वह नाराज थे।
बता दें कि वाराणसी से हैवानियत का हैरान करने का मामला सामने आया है। वाराणसी में 19 साल की युवती के साथ 23 आरोपियों ने 7 दिनों तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की 29 मार्च को गायब हुई थी और वह 4 अप्रैल को बेसुध हालत में बरामद की गई। इन छह दिनों में उसके साथ 23 लोगों ने रेप किया। इस दौरान छात्रा को ड्रग्स देकर नशे में रखा गया। दरिंदों के चंगुल से बचकर घर पहुंची युवती ने परिजनों के साथ लालपुर पांडेयपुर थाना पहुंचकर 12 नामजद व 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने युवती के निशानदेही पर कई होटलों व हुक्का बार में छापा मारकर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस की पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि अनमोल गुप्ता सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड है। अपने कैफे कॉन्टिनेंटल के जरिए उसने 15 लड़कों को एजेंट बना रखा था। ये एजेंट उसके लिए लड़कियों को दोस्त बनाते थे। रेप करने के बाद लड़कियों को वे ब्लैकमेल करते थे।मामले में राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश ,अनमोल, साजिद, जाहिर, इमरान, जैब, अमन और राज खान को आरोपी बनाया गया है। सभी हुकूलगंज और आसपास के रहने वाले हैं। इसमें से 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं।
Apr 11 2025, 15:51