बिहारशरीफ, मोकामा व बेगूसराय जाना आसान, दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ का सीएम ने किया लोकार्पण
डेस्क : राजधानी पटना से बिहारशरीफ, मोकामा बेगूसराय जाना अब और आसान हो गया है। बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक की सड़क का लोकार्पण किया। इसकी लंबाई 20.5 किमी है।
![]()
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वालों को काफी राहत मिलेगी। समय की भी बचेगा। यात्रियों को पटना शहर के विभिन्न इलाकों के आवागमन में सहूलियत होगी। सीएम ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन छह लेन पुल के निरीक्षण के साथ ही पटना-बख्तियारपुर फोरलेन बाईपास से राघोपुर तक निर्माणाधीन कार्य का भी जायजा लिया। इसके निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि तय समय सीमा के अंदर यह पूरा हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष ख्याल रखें। इस छह लेन पुल एवं पहुंच पथ के बनने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। आवागमन सुगम होगा। इसका निर्माण दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।
बता दें दीघा से दीदारगंज के बीच इसकी संपर्कता अटल पथ, एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगन घाट एवं पटना घाट से प्रदान की गयी है। पटना के पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्रों के बीच आवागमन सुगम हो गया है। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के पूरब मंह दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ होते हुए मोकामा तक तथा पश्चिम में बिहटा, कोईलवर तक विस्तारित करने की घोषणा की है, जिसका क्रियान्वयन पथ निर्माण विभाग करा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि पटना में गंगा के दक्षिणी तट पर 3831 करोड़ से दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया है। प्रथम चरण में दीघा से पीएमसीएच तक 7.5 किमी, द्वितीय में पीएमसीएच से गायघाट तक पांच किमी तथा तृतीय चरण में गायघाट से कंगन घाट तक तीन किलोमीटर पथ का निर्माण पूरा हुआ। अब कंगन घाट से दीदारगंज तक आवागमन शुरू हो गया।
Apr 11 2025, 12:50