*भूखे जरूरतमंदो के दिल से निकली दुआ अल्लाह (ईश्वर) तक पहुंचती है:_मौलाना*
*गुरुवार को मौसम के विपरीत होने पर भी राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने जारी रखा निःशुल्क भोजन वितरण का सिलसिला।
*पेश की मानवता की मिसाल,लोगो के दिल को छु गया सेवाभाव*
सुल्तानपुर,बदले मौसम के मिजाज भी राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के सेवाभाव को डिगा नहीं सका। हर सप्ताह की तरह इस बार भी गुरुवार को संघ के निःस्वार्थ सेवा से प्रेरित कार्यकर्ताओं ने भूख से जूझ रहे जरूरतमंदों की भूख मिटाकर मानवता की मिसाल पेश की। गुरुवार की देर शाम संघ अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में संघ के कार्यकर्ताओं ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर और रेलवे स्टेशन परिसर में मरीजों, तीमारदारों, यात्रियों और अन्य जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ शहर काजी जामा मस्जिद चौक के पेश इमाम मौलाना अब्दुल लतीफ साहब ने किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भोजन की पहली थाली वितरित कर सेवा भावना की शुरुआत की। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सोनी भी मौजूद रहे। मौलाना अब्दुल लतीफ ने कहा, "बिना किसी स्वार्थ के भूखों को भोजन कराना नेक कार्य है। इससे मिलने वाली दुआएं सीधे अल्लाह (ईश्वर) तक पहुंचती हैं।" वहीं, रेलवे स्टेशन परिसर में सीनियर टिकट निरीक्षक शिव चरण ने यात्रियों और जरूरतमंदों को भोजन की थालें वितरित कीं। संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने बताया कि इस बार भोजन में अरहर की दाल, सब्जी, रोटी और चावल परोसे गए। कुल 438 थालियाँ तैयार की गईं, जिनमें से 289 थालियाँ मेडिकल कॉलेज और 149 थालियाँ रेलवे स्टेशन परिसर में वितरित की गईं।इस सेवा कार्य में प्रदीप श्रीवास्तव, विनोद यादव, नफीसा बानो, विजय निगम, हाजी मुहम्मद मुजतबा अंसारी, सरदार गुरुप्रीत सिंह, इस्लाम खान पप्पू, हाफिज मेराज, आसिफ, आदिल हसन, बैजनाथ प्रजापति भोलू चुन्ने समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।

*गुरुवार को मौसम के विपरीत होने पर भी राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने जारी रखा निःशुल्क भोजन वितरण का सिलसिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहर काजी जामा मस्जिद चौक के पेश इमाम मौलाना अब्दुल लतीफ साहब ने किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भोजन की पहली थाली वितरित कर सेवा भावना की शुरुआत की। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सोनी भी मौजूद रहे। मौलाना अब्दुल लतीफ ने कहा, "बिना किसी स्वार्थ के भूखों को भोजन कराना नेक कार्य है। इससे मिलने वाली दुआएं सीधे अल्लाह (ईश्वर) तक पहुंचती हैं।" वहीं, रेलवे स्टेशन परिसर में सीनियर टिकट निरीक्षक शिव चरण ने यात्रियों और जरूरतमंदों को भोजन की थालें वितरित कीं। संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने बताया कि इस बार भोजन में अरहर की दाल, सब्जी, रोटी और चावल परोसे गए। कुल 438 थालियाँ तैयार की गईं, जिनमें से 289 थालियाँ मेडिकल कॉलेज और 149 थालियाँ रेलवे स्टेशन परिसर में वितरित की गईं।इस सेवा कार्य में प्रदीप श्रीवास्तव, विनोद यादव, नफीसा बानो, विजय निगम, हाजी मुहम्मद मुजतबा अंसारी, सरदार गुरुप्रीत सिंह, इस्लाम खान पप्पू, हाफिज मेराज, आसिफ, आदिल हसन, बैजनाथ प्रजापति भोलू चुन्ने समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।

सुल्तानपुर,विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 10 अप्रैल को एक बैठक सीताकुंड धाम पर संपन्न हुई,, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जि के नेतृत्व में स्थापना दिवस पर 12 अप्रैल को लखनऊ में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रमों में सुल्तानपुर से गरिमामयी उपस्थिति के लिए पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही होने वाले कार्यक्रमों की पूरी जानकारी भी उपस्थित सदस्यों को दी गई,कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:00 लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में सभी एकत्रित होंगे जिसके पश्चात 12:00 से दोपहर 1:00 तक आदि गंगा मां गोमती का दर्शन-पूजन-आरती,अपराह्न 1:00 बजे से 1:30 बजे तक आर्य समाज द्वारा यज्ञ हवन 1:30 बजे से 3:00 तक सम्मेलन व भोजन,4:00 से 7:00 तक शोभायात्रा जिसमें मुख्य आकर्षण रहेगी महाकाल उज्जैन से आने वाली झांकी तत्पश्चात 1090 चौराहे पर भोजन प्रसाद के बाद सभी का अपने-अपने जनपदों की ओर प्रस्थान। बैठक में गोमती मित्र मण्डल समिति के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह”मदन”,राकेश सिंह”दद्दू”,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक “मुन्ना”,विकास यादव,आलोक तिवारी,अश्विनी पाण्डेय,भाष्कर यादव,अर्जुन गुप्ता, विपिन सोनी,सतीश यादव,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
*सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 15 ई-रिक्शों के विरूद्ध की गयी चालान/निरूद्ध की कार्यवाही।*
सुलतानपुर परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 01.04.2025 से 30.04.2025 तक अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान (दिनांक 10.04.2025) को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार, टी.आई. राम निरंजन एवं यात्री/मालकर अधिकारी श्रीमती शबाना परवीन के साथ संयुक्त रूप से मिलकर जनपद सुलतानपुर के विभिन्न चौराहों पर ई-रिक्शा के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
जिसमें लगभग 15 ई-रिक्शा के विरूद्ध बिना लाइसेन्स/अपंजीकृत ई-रिक्शा संचालन करते हुए पाये गये, जिस पर चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी साथी ही ऐसे अन्य वाहनो के भी कार्यवाही किया गया और 2 वाहनो के विरुद्ध निरुद्ध की कार्यवाही की गयी एवसभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा गया कि नाबालिग चालकों से वाहन का संचालन न करवाये, बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के किभी भी वाहन का संचालन न किया जाय।
सुल्तानपुर,इंसानियत और परोपकार की मिसाल पेश करते हुए मोहम्मद दानिश ने समय पर रक्तदान कर एक महिला की जान बचाई। मामला इंडो गल्फ हॉस्पिटल का है, जहां अमेठी के भिटवा, जगदीशपुर निवासी 27 वर्षीय नाजिया पत्नी जुहैब गंभीर हालत में भर्ती थीं। डॉक्टरों के अनुसार, नाजिया का ब्लड ग्रुप A निगेटिव है, जो बेहद दुर्लभ होता है। ब्लड की अत्यधिक कमी के कारण उनका ऑपरेशन टल रहा था और परिजन कई दिनों से ब्लड की तलाश में परेशान थे। A निगेटिव ब्लड की अनुपलब्धता के चलते परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही थी। इसी बीच किसी ने उन्हें राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ से जुड़े समाजसेवी निजाम खान से संपर्क करने की सलाह दी। जब परिजनों ने निजाम खान से फोन पर बात की, तो उन्होंने तुरंत संगठन के एक अन्य सदस्य, चांदा निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र लल्लन से संपर्क किया और स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। दानिश ने मानवता का परिचय देते हुए बिना किसी देरी के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। उनका यह कदम न केवल नाजिया के लिए जीवनदान साबित हुआ, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा बन गया। दानिश की इस दरियादिली से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। रक्तदान के बाद शहर काज़ी मौलाना अब्दुल लतीफ साहब स्वयं ब्लड बैंक पहुंचे और दानिश के इस नेक कार्य के लिए उन्हें दुआएं दीं और कहा कि ऐसे युवाओं के चलते ही समाज में उम्मीदें ज़िंदा रहती हैं। समाजसेवी निजाम खान ने भी दानिश सहित सभी रक्तदाताओं के जज़्बे को सलाम करते हुए कहा, "आपका रक्तदान केवल रक्त नहीं, बल्कि किसी के जीवन को नया अवसर देने का पवित्र कार्य है। आपने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उस महिला को जीवन और मृत्यु के बीच की लड़ाई में एक नया सहारा दिया है। आप जैसे रक्तवीर समाज के वास्तविक नायक हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों के लिए अपना 'रक्त' इस तरह समर्पित करते हैं, मानो जीवन का सबसे कीमती उपहार दे रहे हों।" इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब समाज के जिम्मेदार नागरिक आगे आते हैं, तो किसी की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान महादान है, और मोहम्मद दानिश जैसे रक्तवीर वास्तव में इस धरती के फरिश्ते हैं।
सुलतानपुर,संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत।
सुल्तानपुर खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर।
घर में रखी गृहस्थी जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान।
*नगर के सभी 30 बड़े व मझोले नालों का अभियानबद्ध तरीके से होगी सफाई*
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर के सभी 30 बड़े व छोटे नालों को अभियान चला कर अलग तरीके से सफाई कराने के लिए छत्तीसगढ़ से 40 कुशल श्रमिकों को बुलाया गया है,जो नाला सफाई गैंग के नाम से मशहूर है। जिनसे निर्धारित रोस्टर के अनुसार नाला सफाई का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए अध्यक्ष द्वारा उन्हें तीन टीमों में बाॅटा गया है जो प्रतिदिन तीन अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित कर कार्य को संपन्न करेंगे। साथ ही दैनिक रूप से लक्ष्य के अनुरूप नाला सफाई कार्य पूर्ण करने हेतु सुपरवाइजरों की भी ड्यूटी लगायी गयी है।
लखनऊ/वाराणसी/सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह को विगत दिनों एक कैदी सुनील कुमार पुत्र राजवीर सिंह जिला हाथरस को वाराणसी जेल से बिना रिहाई आदेश के रिहा कर देने के आरोपों में निलंबित कर दिया गया। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर उमेश सिंह से जुड़ी गंभीर अनियमितता के संबंध में लगातार आवाज उठा रहे थे। उन्होंने उमेश सिंह पर फर्जी रिहाई के अलावा कई महिला सहकर्मियों से यौन उत्पीड़न,सुल्तानपुर में दो दलित कैदियों की जेल हिरासत में मौत सहित भ्रष्टाचार के तमाम गंभीर आरोप के मामलों में कार्यवाही की मांग की थी।
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष/मंत्री एवं जिला कार्यकारिणी का होना हैं शपथ ग्रहण।*
Apr 11 2025, 12:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.5k