*दानिश बने नाजिया के लिए फरिश्ता, रेयर ब्लड ग्रुप A- देकर बचाई जान*
सुल्तानपुर,इंसानियत और परोपकार की मिसाल पेश करते हुए मोहम्मद दानिश ने समय पर रक्तदान कर एक महिला की जान बचाई। मामला इंडो गल्फ हॉस्पिटल का है, जहां अमेठी के भिटवा, जगदीशपुर निवासी 27 वर्षीय नाजिया पत्नी जुहैब गंभीर हालत में भर्ती थीं। डॉक्टरों के अनुसार, नाजिया का ब्लड ग्रुप A निगेटिव है, जो बेहद दुर्लभ होता है। ब्लड की अत्यधिक कमी के कारण उनका ऑपरेशन टल रहा था और परिजन कई दिनों से ब्लड की तलाश में परेशान थे। A निगेटिव ब्लड की अनुपलब्धता के चलते परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही थी। इसी बीच किसी ने उन्हें राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ से जुड़े समाजसेवी निजाम खान से संपर्क करने की सलाह दी। जब परिजनों ने निजाम खान से फोन पर बात की, तो उन्होंने तुरंत संगठन के एक अन्य सदस्य, चांदा निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र लल्लन से संपर्क किया और स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। दानिश ने मानवता का परिचय देते हुए बिना किसी देरी के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। उनका यह कदम न केवल नाजिया के लिए जीवनदान साबित हुआ, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा बन गया। दानिश की इस दरियादिली से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। रक्तदान के बाद शहर काज़ी मौलाना अब्दुल लतीफ साहब स्वयं ब्लड बैंक पहुंचे और दानिश के इस नेक कार्य के लिए उन्हें दुआएं दीं और कहा कि ऐसे युवाओं के चलते ही समाज में उम्मीदें ज़िंदा रहती हैं। समाजसेवी निजाम खान ने भी दानिश सहित सभी रक्तदाताओं के जज़्बे को सलाम करते हुए कहा, "आपका रक्तदान केवल रक्त नहीं, बल्कि किसी के जीवन को नया अवसर देने का पवित्र कार्य है। आपने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उस महिला को जीवन और मृत्यु के बीच की लड़ाई में एक नया सहारा दिया है। आप जैसे रक्तवीर समाज के वास्तविक नायक हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों के लिए अपना 'रक्त' इस तरह समर्पित करते हैं, मानो जीवन का सबसे कीमती उपहार दे रहे हों।" इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब समाज के जिम्मेदार नागरिक आगे आते हैं, तो किसी की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान महादान है, और मोहम्मद दानिश जैसे रक्तवीर वास्तव में इस धरती के फरिश्ते हैं।

सुल्तानपुर,इंसानियत और परोपकार की मिसाल पेश करते हुए मोहम्मद दानिश ने समय पर रक्तदान कर एक महिला की जान बचाई। मामला इंडो गल्फ हॉस्पिटल का है, जहां अमेठी के भिटवा, जगदीशपुर निवासी 27 वर्षीय नाजिया पत्नी जुहैब गंभीर हालत में भर्ती थीं। डॉक्टरों के अनुसार, नाजिया का ब्लड ग्रुप A निगेटिव है, जो बेहद दुर्लभ होता है। ब्लड की अत्यधिक कमी के कारण उनका ऑपरेशन टल रहा था और परिजन कई दिनों से ब्लड की तलाश में परेशान थे। A निगेटिव ब्लड की अनुपलब्धता के चलते परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही थी। इसी बीच किसी ने उन्हें राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ से जुड़े समाजसेवी निजाम खान से संपर्क करने की सलाह दी। जब परिजनों ने निजाम खान से फोन पर बात की, तो उन्होंने तुरंत संगठन के एक अन्य सदस्य, चांदा निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र लल्लन से संपर्क किया और स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। दानिश ने मानवता का परिचय देते हुए बिना किसी देरी के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। उनका यह कदम न केवल नाजिया के लिए जीवनदान साबित हुआ, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा बन गया। दानिश की इस दरियादिली से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। रक्तदान के बाद शहर काज़ी मौलाना अब्दुल लतीफ साहब स्वयं ब्लड बैंक पहुंचे और दानिश के इस नेक कार्य के लिए उन्हें दुआएं दीं और कहा कि ऐसे युवाओं के चलते ही समाज में उम्मीदें ज़िंदा रहती हैं। समाजसेवी निजाम खान ने भी दानिश सहित सभी रक्तदाताओं के जज़्बे को सलाम करते हुए कहा, "आपका रक्तदान केवल रक्त नहीं, बल्कि किसी के जीवन को नया अवसर देने का पवित्र कार्य है। आपने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उस महिला को जीवन और मृत्यु के बीच की लड़ाई में एक नया सहारा दिया है। आप जैसे रक्तवीर समाज के वास्तविक नायक हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों के लिए अपना 'रक्त' इस तरह समर्पित करते हैं, मानो जीवन का सबसे कीमती उपहार दे रहे हों।" इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब समाज के जिम्मेदार नागरिक आगे आते हैं, तो किसी की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान महादान है, और मोहम्मद दानिश जैसे रक्तवीर वास्तव में इस धरती के फरिश्ते हैं।

सुलतानपुर,संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत।
सुल्तानपुर खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर।
घर में रखी गृहस्थी जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान।
*नगर के सभी 30 बड़े व मझोले नालों का अभियानबद्ध तरीके से होगी सफाई*
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर के सभी 30 बड़े व छोटे नालों को अभियान चला कर अलग तरीके से सफाई कराने के लिए छत्तीसगढ़ से 40 कुशल श्रमिकों को बुलाया गया है,जो नाला सफाई गैंग के नाम से मशहूर है। जिनसे निर्धारित रोस्टर के अनुसार नाला सफाई का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए अध्यक्ष द्वारा उन्हें तीन टीमों में बाॅटा गया है जो प्रतिदिन तीन अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित कर कार्य को संपन्न करेंगे। साथ ही दैनिक रूप से लक्ष्य के अनुरूप नाला सफाई कार्य पूर्ण करने हेतु सुपरवाइजरों की भी ड्यूटी लगायी गयी है।
लखनऊ/वाराणसी/सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह को विगत दिनों एक कैदी सुनील कुमार पुत्र राजवीर सिंह जिला हाथरस को वाराणसी जेल से बिना रिहाई आदेश के रिहा कर देने के आरोपों में निलंबित कर दिया गया। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर उमेश सिंह से जुड़ी गंभीर अनियमितता के संबंध में लगातार आवाज उठा रहे थे। उन्होंने उमेश सिंह पर फर्जी रिहाई के अलावा कई महिला सहकर्मियों से यौन उत्पीड़न,सुल्तानपुर में दो दलित कैदियों की जेल हिरासत में मौत सहित भ्रष्टाचार के तमाम गंभीर आरोप के मामलों में कार्यवाही की मांग की थी।
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष/मंत्री एवं जिला कार्यकारिणी का होना हैं शपथ ग्रहण।*
*जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त लाभार्थी के उद्यम इकाई का किया गया निरीक्षण।* सुलतानपुर 09 अप्रैल/शासन द्वारा दिये गये निर्देश क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत लंबित आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में बैंक आफ बडौदा के क्षेत्रीय कार्यालय का औचक निरीक्षण पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैंक आफ बडौदा की विभिन्न शाखाओ में लम्बित आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में समस्त पत्रावलियों का अवलोकन कर सम्बन्धित को निस्तारण हेतु दिशा- निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी लम्बित प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वीकृत/वितरण करायें तथा उसके उपरान्त वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के आवंटित लक्ष्य 2700 को पूर्ण कराने सम्बन्धी कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कराते हुए कृत कार्यवाही से अवगत करायें। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से ऋण प्राप्त लाभार्थी श्रीमती रीता विश्वकर्मा, विक्रम नगर पयागीपुर के रेडीमेड गारमेन्ट्स निर्माण उद्यम इकाई का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा लाभार्थी श्रीमती रीता विश्वकर्मा से उनकी उद्यम इकाई के बारे में आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई। उक्त लाभार्थी द्वारा युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत प्राप्त ऋण के सम्बन्ध में संतुुष्टि व्यक्त करते हुए मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 का आभार व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त उद्यम इकाई को और आगे बढ़ाने हेतु लाभार्थी श्रीमती रीता विश्वकर्मा को प्रोत्साहित किया गया। ज्ञात हो कि श्रीमती रीता विश्वकर्मा को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत बैंक आफ बड़ौदा, गभड़िया शाखा से रु0 5 लाख रूपये का ब्याज मुक्त कोलेटरल गारंटी मुक्त ऋण प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक आफ बडौदा संजय कुमार, उपायुक्त उद्योग सुुश्री नेहा सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक समीर पात्रा एवं सहायक आयुक्त उद्योग राम मूर्ति मौर्य उपस्थित रहे।
*मुकदमा दर्ज करने के बजाय नोटिस जारी कर संरक्षण दे रहे अधिकारी* सुल्तानपुर जिले में वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। लगातार हरियाली पर आरा चल रहा है। प्रतिबंध हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को संतुष्ट करते हुए लगातार हरियाली नष्ट की जा रही है।
शाहपुर जंगल क्षेत्र और कस्बा सुल्तानपुर के बाद अब नगर कोतवाली के पलहीपुर इलाके की हरियाली पर बना माफियाओं की नजर है। आम के हरे पेड़ों पर और चल रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी सेटिंग गेटिंग कर चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय पुलिस भी वन माफियाओं से संतुष्ट होकर पुलिसिया कार्रवाई से गुरेज कर रही है।डीएफओ अमित सिंह कहते हैं कि पेड़ काटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। नोटिस जारी की गई है। कहते हैं कि मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
सुल्तानपुर,कादीपुर विकास क्षेत्र के दर्जनों ग्रामपंचायतों में भारत सरकार की शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना जल जीवन मिशन द्वारा सालों पहले से पम्प हाउस, पानी टंकी तैयार करने से लेकर पाइपलाइन बिछाने तक का कार्य कार्यदायी संस्थाओं ने अधर में लटका दिया है। सरकार के करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद ग्रामीण इस योजना से आपूर्ति होने वाले जल की बूंद बूंद को तरस रहे हैं।
खतीवपुर ,मोहम्मदाबाद,कादीपुर खुर्द, रानीपुर कायस्थ,जलालपुर, अल्देमऊ नूरपुर, गोपालपुर सहित अनेक गांवों में ये योजना सफेद हाथी साबित हो रहा है।कई गांवों में तो कार्यदायी संस्था आधे अधूरे कार्य छोड़कर महीनों से गायब है।हर गांव को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार की वचनबद्धता इस क्षेत्र में पूरी तरह फेल नजर आ रही है।
गत सम्पूर्ण समाधान दिवस उपरान्त जिलाधिकारी कुमार हर्ष मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अनेक अधिकारी जमीनी हकीकत देखने गांवों में गये। सख्ती से योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।
भ्रष्टाचार के मकड़जाल में सिसकती यह करोड़ों रुपए की सरकारी योजना अभी तक अपने मूल स्वरूप में नहीं दिखाई देती।
Apr 11 2025, 10:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.9k