नीलामी के बाद कम्पोजिट कन्या विद्यालय बरोली की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास, शिक्षकों को मिल रही धमकियां
![]()
संजीव सिंह, बलिया । जनपद के नगरा शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कम्पोजिट कन्या प्रा० वि० बरोली (कोड ३०५०) के जर्जर भवन की विधिवत नीलामी 27 मार्च को शासन के निर्देशानुसार की गई। नीलामी में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय अभिभावकों की उपस्थिति में सभी नियमों का पालन किया गया।
हालांकि नीलामी के बाद विद्यालय के जर्जर भवन का मलबा हटाया गया है, परंतु विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अनधिकृत कब्जे की कोशिश की जा रही है। दीपके सिंह एवं अभिषेक सिंह सहित कुछ लोगों द्वारा खुद को 'मेला समिति' का सदस्य बताते हुए जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को डराया-धमकाया जा रहा है, जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है और छात्रहित प्रभावित हो रहा है। जबकि इसी स्कूल में क्लास 6th तक पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह की शिक्षा हुई है ।
महिला प्रधानाध्यापक ने इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते हुए स्पष्ट किया है कि विद्यालय की जमीन की रक्षा उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है, परंतु यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई और जमीन पर अवैध कब्जा हो गया तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। उन्होंने 20 मार्च को इस बाबत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी बलिया, पुलिस अधीक्षक बलिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित सूचना भेजी है। सम्बंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि समय रहते उचित एवं सख्त कार्रवाई करें, जिससे विद्यालय की जमीन सुरक्षित रह सके एवं शिक्षा व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित हो।
Apr 10 2025, 19:01