*तूफान से बाबा बड़े शिव धाम की पश्चिमी दीवार गिरी:गोपीगंज में पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध, किसी को चोट नहीं; बिजली आपूर्ति भी प्रभावित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज में बृहस्पतिवार को दोपहर में आई आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। बाबा बड़े शिव की पश्चिमी बाउंड्री वॉल पर पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इससे श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर के सचिव रामकृष्ण ने कहा कि दीवार गिरने से मंदिर परिसर को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि भगवान की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ। मंदिर परिसर के नुकसान की भरपाई तो की जा सकती है। लेकिन अगर किसी को चोट लगती तो उसकी भरपाई मुश्किल होती। तूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ गए। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हुई। क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से बाधित हो गई। मंदिर प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Apr 10 2025, 16:13