नीट पेपर लीक मामले में फरार संजीव मुखिया पर कसा शिकंजा, 3 लाख का इनाम घोषित

डेस्क : नीट पेपर लीक मामले में फरार चल रहे संजीव मुखिया पर बिहार पुलिस ने इनाम घोषित किया है. अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) कुंदन कृष्णन की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है. विभिन्न मामलों में वांछित फरार अपराधकर्मियों का पता बताने वाले या उनकी जानकारी देने वालों को बिहार पुलिस इनाम देगी. पेपर लीक आरोपी संजीव मुखिया के साथ ही दो अन्य अपराधियों को लेकर इनाम घोषित किया गया है.

नालंदा जिले के नगरनौसा थानाक्षेत्र के रहने वाले संजीव मुखिया के खिलाफ कुल 4 मामले दर्ज हैं. वह इन 4 कांडों में फरार चल रहा है जिसे लेकर बिहार पुलिस ने 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. उसका पता बताने की जानकारी भी पुलिस गुप्त रखेगी. इसी तरह नालंदा के ही सोहसराय बिहार शरीफ थानाक्षेत्र के शुभम कुमार की गिरफ्तारी के लिए भी इनाम घोषित किया गया है. उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को एक लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं अरवल के करपी थाना के राजकिशोर कुमार के लिए भी एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है.

बता दें संजीव मुखिया नालंदा जिले के नगरनौसा थानाक्षेत्र का रहने वाला है. वह NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड है.संजीव मुखिया नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर काम कर रहा था.

सूत्रों के अनुसार संजीव मुखिया ने प्रति छात्र 40 लाख रुपए की मोटी रकम के बदले प्रश्न पत्र लीक किया गया था. संजीव मुखिया का परीक्षा घोटालों से पुराना संबंध रहा है. 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में इनका नाम सामने आया था. बीपीएससी शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में जेल की हवा मुखिया खा चुका है. इसका बेटा डॉ. शिव कुमार, जो पीएमसीएच से एमबीबीएस है, वर्तमान में जेल में बंद है.

बिहार पुलिस ने अब संजीव मुखिया की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके पहले कई अन्य जांच एजेंसियों ने संजीव मुखिया पर शिकंजा कसने के लिए अलग अलग जगहों पर छापामारी की थी. हालांकि इसके बाद भी वह गिरफ्तार नहीं किया जा सका. ऐसी खबरें आई थी कि वह नेपाल में छिपा है लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई और ना ही वह पुलिस की गिरफ्त में आया. अब पुलिस ने उसके खिलाफ 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर तेजस्वी के बयान पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का करारा पलटवार, कहें यह बड़ी बात

डेस्क : वक्फ संशोधन विधेयक देश में लागू हो गया है। लेकिन इसपर देश भर में सियासत जारी है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने वक्फ संशोधन विधेयक पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीमो कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई का आदेश भी दे दिया है।

वहीं आज पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कहा कि कोई माई का लाल वक्फ कानून को लागू होने से नहीं रोक सकता है।

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान वक्फ कानून को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राय ने कहा कि, कोई माई का लाल वक्फ कानून को लागू होने से नहीं रोक सकता। यह कानून संसद द्वारा पारित हुआ है, किसी की औकात नहीं कि इसे रोके। मालूम हो कि, तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे वक्फ बिल को फाड़कर कूड़े में फेंक देंगे और उसे लागू नहीं होने देंगे। इस पर पलटवार करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि, जनता ने तेजस्वी यादव के राजनीति के पन्नों को फाड़-फाड़ कर फेंक दिया है। बिहार की राजनीति से उनका सफाया तय है।

तेजस्वी यादव द्वारा खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताए जाने पर उन्होंने कटाक्ष किया कि तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। मुख्यमंत्री जनता बनाती है और जब जनता उन्हें नकार चुकी है तो वे सीएम कैसे बनेंगे? बिहार की कहावत है उनका खटिया खड़ा हो गया है।

बंगाल में हो रही हिंसा पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने कहा कि, कुछ लोग वक्फ कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं और लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। यह कानून किसी मुसलमान के खिलाफ नहीं, बल्कि गरीब मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए है। वक्फ संपत्तियों पर वर्षों से मुट्ठी भर लोग कब्जा किए बैठे थे यह कानून उनके खिलाफ है।

26/11 हमले का मुख्य आरोपी को भारत लाए जाने के सवाल पर नित्यानंद राय ने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कोई भी आतंकवादी या देशद्रोही बच नहीं सकता। ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी गई है और सख्त कार्रवाई की जा रही है।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा हमला, कहा-अपने पिता लालू प्रसाद के नक्से कदम पर चलने को आतुर है तेजस्वी यादव

डेस्क : बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारी मे सभी राजनीतिक दल जुट गए है। वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है। एक ओर जहां बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदेश की एनडीए सरकार को हर मोर्चे पर विफल बता रहे है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से राजद के शासन काल की बात कर उनपर प्रहार किया जा रहा है।

इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद के नक्शे कदम पर चलने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। लोगों को गुमराह करना, बहलाना और लालच देना उनके लिए कोई नई बात नहीं है।

पटना में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं और अपने माता-पिता के नाम पर राजनीति करते हैं, वे अब चाणक्य की दूरदृष्टि से चुने गए चंद्रगुप्त नहीं बन सकते। चाहे वे अपनी छवि कितनी भी बदल लें या मगरमच्छ के आंसू बहाएं, बिहार की जनता अब अपने चंद्रगुप्त का चयन पूरी सूझबूझ के साथ करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश को आतंकवाद से मुक्त किया है और उन लोगों पर शिकंजा कसा है जो आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। उन्होंने उग्रवाद को समाप्त करने और कट्टरपंथियों की मानसिकता को बदलने के लिए कार्य किया है। अब समय आ गया है कि अपराध और भ्रष्टाचार की मानसिकता पर भी चोट की जाए।

गंगा किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बने मकानों और दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, जिला प्रशासन ने जारी किया नोटिस

डेस्क : राजधानी पटना में गंगा किनारे बांस घाट के पास सरकारी जमीन पर बने 150 मकान और दुकान तोड़े जाएंगे। अवैध तरीके से बनाए गए मकान और दुकान के मालिकों को जिला प्रशासन ने बुधवार को नोटिस जारी किया। उन्हें हिदायत दी गई है कि सरकारी जमीन को खाली कर दें अन्यथा ढांचा तोड़ दिया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर पटना सदर के अंचलाधिकारी और अमीन ने बांस घाट के पास बुधवार को सरकारी जमीन की मापी कराई। पहले दिन की मापी में ही सात एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा मिला। मापी में सदर अंचल के अलावा जिला परिषद के अमीन नवीन कुमार भी शामिल थे। अधिकारियों का कहना है कि खतियान के अनुसार, दूसरा मौजा के राजस्व थाना फुलवारीशरीफ की थाना संख्या चार खाता संख्या 123 में खेसरा संख्या 37, 45, 127, 136, 158, 162 और 163 जिला परिषद की भूमि के रूप में दर्ज है। सरकारी जमीन पर दुजरा, बुद्धा कॉलोनी और आसपास के लोगों ने मकान बना लिया है। इनमें कई मकान तो तीन मंजिला हैं।

जेपी गंगा पथ बनने के पहले यह इलाका गंगा नदी के बिल्कुल नजदीक था। मरीन ड्राइव बनने के बाद इस पर और तेजी से अतिक्रमण हुआ और हाल के वर्षों में कई अवैध निर्माण हुए। जिन लोगों के मकान चिह्नित किए गए हैं, उन्हें पटना सदर अंचल ने नोटिस जारी किया है। उनसे समुचित कागजात मांगे गए हैं तथा यह बताने को कहा गया है कि किस आधार पर सरकारी भूमि पर मकान या दुकान बनाई गई। 15 दिनों के अंदर इसका जवाब देना है, उसके बाद मकान और दुकान को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

वहीं इसके ठीक बगल में समाज कल्याण विभाग की जमीन है, लेकिन अभी इसकी मापी नहीं हुई है। इस पर भी अतिक्रमण बताया जा रहा है। यहां भी लगभग 150 घर और दुकान अवैध तरीके से निर्मित हैं। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन की विधिवत मापी के बाद संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा।

गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ परियोजना का दीदारगंज तक हुआ विस्तार, सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे लोकार्पण

डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए बड़ी खबर है। पटना में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार दीदारगंज तक होने जा रहा है। अभी दीघा से लेकर कंगन घाट तक यह पथ चालू है। अब इसका विस्तार दीदारगंज तक होने जा रहा है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार (10 अप्रैल) को करेंगे।

करीब 3831 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस परियोजना का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम ने किया है। पटना शहर के दो महत्वपूर्ण छोर को जोड़ने वाली इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क की कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर 2013 को इस परियोजना की नींव रखी गई थी। उसी दिन से इसे जेपी गंगा पथ नाम दिया गया। पिछले कुछ वर्षों में इसका निर्माण चरणबद्ध रूप में हुआ है।

पहले चरण में दीघा से गांधी मैदान तक 7.5 किमी सड़क 24 जून 2022 को जनता को समर्पित की गई। दूसरे चरण में 14 अगस्त 2023 को पीएमसीएच से गायघाट तक 5.0 किमी, तीसरे चरण में 10 जुलाई 2024 को गायघाट से कंगन घाट तक 3.0 किमी और चौथे चरण में कृष्णा घाट संपर्क पथ का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2024 को किया गया। अब कंगनघाट से दीदारगंज तक का लोकार्पण 10 अप्रैल को हो रहा है। साथ ही दीघा से दीदारगंज तक का स्ट्रेच पूरा हो जाएगा।

बिहार में आसमान से बरसी मौत : वज्रपात से 20 की मौत, 13 गंभीर रुप से झुलसे

डेस्क : बिहार में बीते दो-तीन दिनों से मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव आया है। बादलों की आवाजाही और बारिश ने एक ओर जहां प्रचंड गर्मी से बड़ी राहत दी। वहीं दूसरी आसमान से मौत भी बरसी। बुधवार अहले सुबह तेज हवा के साथ बारिश आफत लेकर आई।

इस दौरान वज्रपात से 20 लोगों की जान चली गई, जबकि 13 अन्य झुलस गए। सात जिलों में सबसे ज्यादा कहर बरपा। बेगूसराय और दरभंगा में पांच-पांच, मधुबनी में 3, समस्तीपुर, सहरसा और औरंगाबाद में दो-दो जबकि गया में एक की ठनका गिरने से मौत हो गई।

बेगूसराय में ठनका से मुफस्सिल थाना के सूजा निवासी 50 वर्षीय पंकज महतो, बलिया के भगतपुर वार्ड-चार निवासी बिरल पासवान, भगवानपुर क्षेत्र के मानोपुर मुसहरी की 13 वर्षीया अंशु कुमारी, मटिहानी के सिहमा वार्ड-चार निवासी 79 वर्षीय जनार्दन महतो व साहेबपुर कमाल के सनहा पश्चिम निवासी इन्दिरा देवी की जान चली गई। झुलसे पांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

वहीं, दरभंगा में बिरौल की लदहो पंचायत के कटैया निवासी जवाहर चौपाल (68) महमूदा गांव में 10 वर्षीय सत्यम कुमार, अलीनगर थाना क्षेत्र के लीलपुर गांव में शमीना खातून (52) की मौत हो गयी। शमीना गेहूं की थ्रेशरिंग करा रही थीं। इसमें उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घनश्यामपुर क्षेत्र में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में बुढेब इनायतपुर के कनकी मुसहरी निवासी हरिश्चंद्र सदा (18) व बड़गांव ओपी क्षेत्र के बौराम निवासी राहुल कुमार चौपाल (22) की भी जान चली गई।

मधुबनी में अररिया संग्राम क्षेत्र की पिपरौलिया पंचायत के वार्ड चार में दुर्गा देवी (47 वर्ष) की मौत हो गई। रुद्रपुर क्षेत्र के अलपुरा में मो. जाकिर (66 वर्ष) व उनकी बेटी आयशा खातून (21 वर्ष) की मौत हो गई। दोनों खेत में गेहूं ढकने गए थे। समस्तीपुर में लरझाघाट के फुहिया गांव में पूजा कुमारी (14) तो हसनपुर के पुरौन के किसान प्रवीण राय की खेत ठनका गिरने से जान चली गई। गया के मेनका में दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। नवादा के वारिसलीगंज में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए।

जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती आज : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम नीतीश कुमार ने राज्यवासियों और देशवासियों को दी बधाई

डेस्क : जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी की आज जयंती है। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर को नमन करते हुए राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने सत्य, अहिंसा, त्याग, संयम और अपरिग्रह का संदेश दिया। राज्यपाल ने कहा है कि हमें भगवान महावीर स्वामी द्वारा बताये मार्ग पर चलकर सभ्य, शांतिपूर्ण एवं समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर को नमन करते हुए राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि महावीर का संदेश सत्य और अहिंसा का है। हमसब भगवान महावीर द्वारा बताये गये अहिंसा के मार्ग को अपनाने का संकल्प लें। सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चल कर राज्य और देश में शांति, सदभाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करें।

मौसम का हाल : बिहार मे बदला मौसम का मिजाज, राजधानी पटना में हुई हल्की बारिश ने गर्मी से दी राहत

डेस्क : बिहार मे बीते सप्ताह प्रचंड गर्मी ने लोगो का जीना मुहाल कर रखा था। इसी बीच बीते दो-तीन दिनों से बादलों की आवाजाही से सूबे में मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। इस बदलाव के कारण पटना सहित 28 जिलों के अधिकतम तापमान में बुधवार को गिरावट दर्ज हुई।

बीते बुधवार की शाम को पटना में आंशिक बारिश भी हुई। कुछ इलाकों में तेज तो कई जगह बूंदाबांदी हुई। जिससे गर्मी से बड़ी राहत मिली। पूरे प्रदेश समेत राजधानी पटना में भी 13 अप्रैल तक मौसम की स्थिति सामान्य बनी रहेगी। इससे पहले दिन में पटना सहित कई जिलों में पुरवा के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करते रही।

पटना का अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री गिरावट के साथ 34.8 डिग्री दर्ज किया गया। 37.8 डिग्री के साथ गया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पूर्वोत्तर असम व इसके आसपास के हवा का चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बने होने से बारिश और वज्रपात का सिस्टम वातावरण में बना है। इस दौरान राज्य में आंशिक बारिश के आसार है। गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहेंगे।

बेगूसराय मे दिन-दहाड़े युवक से पांच लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों युवक की गोली मारकर कर दी हत्या

डेस्क : बिहार बेखौफ अपराधियो का तांडव थमने का नाम नही ले रहा। अपराधी हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है। जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। साथ ही साथ अपराधियों ने पांच लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और मौके से अपराधियों ने हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला ढाला के समीप की है। मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड- 2 के रहने वाले रामाशीष पोद्दार के 37 वर्षीय पुत्र राहुल पोद्दार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में परिजनों बताया कि राहुल पोद्दार अपने बाइक पर सवार होकर बेगूसराय से पांच लाख रुपए लेकर घर जा रहा था। तभी पनसल्ला के समीप NH 31 पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी हथियार निकाल कर रुपया लूटने लगे। जब लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने राहुल पोद्दार की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दिया। वही हत्या करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये।

घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष , सदर डीएसपी सुबोध कुमार सहित कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही इस घटना से नाराज लोगों ने एनएच-31 को भी जाम कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही न रोड पर जाम को खत्म कर दिया गया है।

फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। एसपी मनीष के नेतृत्व में एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची है ,पूरे मामले की तहीकत की जा रही है।

एसपी ने कहा है कि अभी अमाउंट की बात सामने नहीं आई है कि कितने की लूट हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हत्या और अपहरण मामले मे फरार पटना का यह कुख्यात गिरफ्तार, पुलिस एक साल से कर रही थी तलाश

डेस्क : राजधानी पटना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक साल से अपहरण और हत्या मामले मे फरार कुख्यात अपराधी जिमी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए पटना टाऊन एएसपी दीक्षा ने बताया कि बीते वर्ष 15 फरवरी 2024 को कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड से एक बच्चे का अपहरण मुख्य अभियुक्त जिम्मी और इसके अन्य साथियों द्वारा किया गया था ।जिसमे फिरौती की मोटी रकम की मांग की गई थी।अपहरण की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक एसआईटी टीम का गठन कर अपहृत की सकुशल बरामदगी कर ली गई थी। वहीं इस घटना में संलिप्त अपराधी पुलिस की भनक सुन फरार हुए थे।

घटना की छानबीन में मुख्य आरोपी जिम्मी और उसके साथियों का नाम सामने आया था। जिसके बाद लगातार पटना पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी।

टाउन एएसपी ने कहा कि घटना के बाद लगभग 1 साल के लंबे अंतराल के बाद एसटीएफ और पीरबहोर थाना पुलिस टीम ने अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनकी मोर के पास पुलिस ने कुख्यत जिम्मी को गिरफ्तार किया है।

जिम्मी पीरबहोर थाना क्षेत्र दुरुखी गली का निवासी है । पीरबहोर थाना ,कदमकुआं सहित कंकड़बाग थाना में इस पर 1 दर्जन मामले दर्ज है । गिरफ्तार जिम्मी ने पुलिस की पूछताछ में इसकी निशान देही पर उसका एक अन्य सहयोगी अभिषेक कुमार को एक पिस्टल एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है । जिसके निशानदेही पर आलमगंज थाना क्षेत्र से चोरी की एक अपाचे बाइक भी बरामद की गई है।