वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर तेजस्वी के बयान पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का करारा पलटवार, कहें यह बड़ी बात
डेस्क : वक्फ संशोधन विधेयक देश में लागू हो गया है। लेकिन इसपर देश भर में सियासत जारी है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने वक्फ संशोधन विधेयक पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीमो कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई का आदेश भी दे दिया है।
वहीं आज पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कहा कि कोई माई का लाल वक्फ कानून को लागू होने से नहीं रोक सकता है।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान वक्फ कानून को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राय ने कहा कि, कोई माई का लाल वक्फ कानून को लागू होने से नहीं रोक सकता। यह कानून संसद द्वारा पारित हुआ है, किसी की औकात नहीं कि इसे रोके। मालूम हो कि, तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे वक्फ बिल को फाड़कर कूड़े में फेंक देंगे और उसे लागू नहीं होने देंगे। इस पर पलटवार करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि, जनता ने तेजस्वी यादव के राजनीति के पन्नों को फाड़-फाड़ कर फेंक दिया है। बिहार की राजनीति से उनका सफाया तय है।
तेजस्वी यादव द्वारा खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताए जाने पर उन्होंने कटाक्ष किया कि तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। मुख्यमंत्री जनता बनाती है और जब जनता उन्हें नकार चुकी है तो वे सीएम कैसे बनेंगे? बिहार की कहावत है उनका खटिया खड़ा हो गया है।
बंगाल में हो रही हिंसा पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने कहा कि, कुछ लोग वक्फ कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं और लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। यह कानून किसी मुसलमान के खिलाफ नहीं, बल्कि गरीब मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए है। वक्फ संपत्तियों पर वर्षों से मुट्ठी भर लोग कब्जा किए बैठे थे यह कानून उनके खिलाफ है।
26/11 हमले का मुख्य आरोपी को भारत लाए जाने के सवाल पर नित्यानंद राय ने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कोई भी आतंकवादी या देशद्रोही बच नहीं सकता। ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी गई है और सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Apr 10 2025, 15:57