भारत पहुंचते ही तहव्वुर के साथ क्या होगा, कसाब की सेल हो सकती है नया ठिकाना, दिल्ली से मुंबई तक चौकसी
#tahawwur_rana_will_be_kept_here_in_india_for_trail
2008 मुंबई आतंकी हमलों का दोषी तहव्वुर राणा को आज भारत लाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी एनआईए और खुफिया एजेंसी रॉ की एक जॉइंट टीम तहव्वुर को लेकर बुधवार को स्पेशल फ्लाइट से रवाना हो चकी है। फ्लाइट आज दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होगी। यहां से तहव्वुर को गिरफ्तार कर एनआईए हेडक्वाटर ले जाया जाएगा। वहीं से उसे अदालत में पेश किया जाएगा। शुरू में उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। दिल्ली के बाद राणा को मुंबई लाया जा सकता है। भारत में राणा को रखने के लिए दिल्ली और मुंबई की दो जेलों में तैयारियां की गई हैं।
भारत पिछले 17 वर्षों से राणा और उसके साथी डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगा था। हेडली के मामले में भारत को फिलहाल खास सफलता नहीं मिली है, लेकिन तहव्वुर राणा के मामले में अमेरिका की निचली अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के दावों को मानते हुए उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी। जिसके बाद देश का गुनहगार शिकंजे में आ ही गया है।
राणा को भारत ला कर एनआईए की अदालत में पेश किया जाएगा। एनआईए पूछताछ के लिए अदालत से उसकी हिरासत मांगेगी। इसके साथ ही भारत में राणा के खिलाफ मुंबई आतंकी हमला मामले में न्यायिक प्रक्रिया की शुरुआत होगी। एनआईए उससे कई हफ्ते तक पूछताछ कर सकती है। एनआईए की पूछताछ के बाद राणा से पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस भी अदालत में अर्जी लगा सकती है।
इधर, दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन ने तहव्वुर राणा के लिए उच्च सुरक्षा वाला जेल वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फरवरी में संकेत दिए थे कि तहव्वुर राणा को उसी जेल में रखा जाएगा, जहां 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी अजमल कसाब को रखा गया था। हालांकि, राणा को कहां रखा जाएगा इस पर अंतिम फैसला गृह मंत्रालय लेगा।
बता दें कि आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी से पहले एक सुरक्षित सेल में रखा गया था। उसे नवंबर 2012 में फांसी दी गई थी। जेल के एक सूत्र ने बताया कि राणा को बैरक नंबर 12 के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित तीन सेलों में से किसी एक में रखा जा सकता है। वहीं, आर्थर रोड जेल के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। जब राणा को यहां लाया जाएगा, तब हम देखेंगे कि उसे कहां रखना है। इसका मतलब है कि जेल प्रशासन को अभी तक राणा को रखने के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है।
राणा पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। वह 26 नवंबर 2008 को मुंबई में कई जगह पर हुए हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। इस हमले में छह अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे। इन हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में नौ आतंकी मारे गए थे। कसाब नाम के एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया था। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कसाब को मुंबई की एक जेल में फांसी दे दी गई थी। मुंबई हमले में सजा पाने वाला एक मात्रा आतंकी कसाब ही था। उसके अलावा अभी तक किसी भी व्यक्ति को सजा नहीं हुई है।
Apr 10 2025, 12:04