बिहार में आसमान से बरसी मौत : वज्रपात से 20 की मौत, 13 गंभीर रुप से झुलसे
डेस्क : बिहार में बीते दो-तीन दिनों से मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव आया है। बादलों की आवाजाही और बारिश ने एक ओर जहां प्रचंड गर्मी से बड़ी राहत दी। वहीं दूसरी आसमान से मौत भी बरसी। बुधवार अहले सुबह तेज हवा के साथ बारिश आफत लेकर आई।
इस दौरान वज्रपात से 20 लोगों की जान चली गई, जबकि 13 अन्य झुलस गए। सात जिलों में सबसे ज्यादा कहर बरपा। बेगूसराय और दरभंगा में पांच-पांच, मधुबनी में 3, समस्तीपुर, सहरसा और औरंगाबाद में दो-दो जबकि गया में एक की ठनका गिरने से मौत हो गई।
बेगूसराय में ठनका से मुफस्सिल थाना के सूजा निवासी 50 वर्षीय पंकज महतो, बलिया के भगतपुर वार्ड-चार निवासी बिरल पासवान, भगवानपुर क्षेत्र के मानोपुर मुसहरी की 13 वर्षीया अंशु कुमारी, मटिहानी के सिहमा वार्ड-चार निवासी 79 वर्षीय जनार्दन महतो व साहेबपुर कमाल के सनहा पश्चिम निवासी इन्दिरा देवी की जान चली गई। झुलसे पांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
वहीं, दरभंगा में बिरौल की लदहो पंचायत के कटैया निवासी जवाहर चौपाल (68) महमूदा गांव में 10 वर्षीय सत्यम कुमार, अलीनगर थाना क्षेत्र के लीलपुर गांव में शमीना खातून (52) की मौत हो गयी। शमीना गेहूं की थ्रेशरिंग करा रही थीं। इसमें उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घनश्यामपुर क्षेत्र में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में बुढेब इनायतपुर के कनकी मुसहरी निवासी हरिश्चंद्र सदा (18) व बड़गांव ओपी क्षेत्र के बौराम निवासी राहुल कुमार चौपाल (22) की भी जान चली गई।
मधुबनी में अररिया संग्राम क्षेत्र की पिपरौलिया पंचायत के वार्ड चार में दुर्गा देवी (47 वर्ष) की मौत हो गई। रुद्रपुर क्षेत्र के अलपुरा में मो. जाकिर (66 वर्ष) व उनकी बेटी आयशा खातून (21 वर्ष) की मौत हो गई। दोनों खेत में गेहूं ढकने गए थे। समस्तीपुर में लरझाघाट के फुहिया गांव में पूजा कुमारी (14) तो हसनपुर के पुरौन के किसान प्रवीण राय की खेत ठनका गिरने से जान चली गई। गया के मेनका में दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। नवादा के वारिसलीगंज में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए।
Apr 10 2025, 10:58