बेगूसराय मे दिन-दहाड़े युवक से पांच लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों युवक की गोली मारकर कर दी हत्या
डेस्क : बिहार बेखौफ अपराधियो का तांडव थमने का नाम नही ले रहा। अपराधी हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है। जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। साथ ही साथ अपराधियों ने पांच लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और मौके से अपराधियों ने हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
![]()
यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला ढाला के समीप की है। मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड- 2 के रहने वाले रामाशीष पोद्दार के 37 वर्षीय पुत्र राहुल पोद्दार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में परिजनों बताया कि राहुल पोद्दार अपने बाइक पर सवार होकर बेगूसराय से पांच लाख रुपए लेकर घर जा रहा था। तभी पनसल्ला के समीप NH 31 पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी हथियार निकाल कर रुपया लूटने लगे। जब लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने राहुल पोद्दार की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दिया। वही हत्या करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष , सदर डीएसपी सुबोध कुमार सहित कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही इस घटना से नाराज लोगों ने एनएच-31 को भी जाम कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही न रोड पर जाम को खत्म कर दिया गया है।
फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। एसपी मनीष के नेतृत्व में एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची है ,पूरे मामले की तहीकत की जा रही है।
एसपी ने कहा है कि अभी अमाउंट की बात सामने नहीं आई है कि कितने की लूट हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Apr 10 2025, 09:39