स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
संजीव सिंह बलिया|आज दिनांक 8.04.2025 को न्याय पंचायत सवन, ब्लाक चिलकहर,जनपद बलिया पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान रैली संजय कुमार वर्मा नोडल संकुल के देख-रेख में रैली निकाली गयी ।इस रैली को खंड शिक्षा अधिकारी चिलकहर हिंमाशु कुमार सिंह और ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र कन्नौजिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया|
इस दौरान बच्चे अपने हाथों मे रंग बिरंगी झण्डियां तथा शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया जन-जन तक पहुंचाया। "हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा", "एक दो तीन चार, साक्षरता की जय-जयकार", "लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभियान", "कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार" आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे।
इस दौरान बच्चों में खास ऊर्जा का संचार देखने को मिला। कस्बे का माहौल शिक्षामय हो गया।रैली के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस मौके पर BEO हिंमाशु कुमार सिंह ने कहा
कि शिक्षा का अधिकार बच्चों का मौलिक अधिकार है। इसीलिए प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने में अभिभावकों की मदद करनी चाहिए।
स्कूल चलो अभियान' का प्रथम चरण 1 से 15 अप्रैल तक संचालित किया जा रहा है। इसमें नामांकन के साथ-साथ अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
वहीं बीच बीच में प्रधानाध्यापक रंजना पांडेय ने अभिभावकों से अपील कर रही थी कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था है। ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र कन्नौजिया
उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रति अभिभावक गंभीर बनें। उनका सहयोग बहुत जरूरी है। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, रंजना पांडेय,शिवजन्म यादव, सूर्य प्रकाश सिंह,आशुतोष बहादुर सिंह,शैलेश पांडेय,रामायण यादव,महफूज अहमद,अभय यादव,संजय यादव , रामप्रवेश द्विवेदी ,आकाश सिंह,संदीप ,रमेश सिंह ,सुनिल यादव ,अशोक सिंह,विनित यादव, शुर्भेन्दू सिंह कुशवाहा,सुमन सिंह,शिप्रा गुप्ता मीना आदि सैकड़ों शिक्षक,शिक्षिका और बच्चे उपस्थित रहे।
Apr 09 2025, 15:53