स्वास्थ्य व्यवस्था और होगी बेहतर, नगरा के अधीक्षक ने एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए नगरा के मुख्य अधीक्षक डॉ राहुल सिंह ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। अब आने वाले दिनों में इलाज की सुविधा और भी सुचारू होने वाली है। बता दें कि अब गांव से बीमार व्यक्ति और रोड एक्सीडेंट को अस्पताल आने में ये मददगार साबित होंगी। एंबुलेंस सेवा को नगरा के अधीक्षक डॉ राहुल सिंह जिला प्रभारी हरेंद्र व एमटी विधि चन्द चौहान, कृष्ण मुरारी गुप्त, विकाश कुमार ,प्रकृति शर्मा, अखिलेश व रीमा यादव और एम्बुलेंस चालक नन्द कुमार ,प्रेमचंद चौहान, नन्दगोपाल कौशल व शिवा राव आदि के साथ विधि-विधान से पूजन कर शुभारंभ किया। डॉ राहुल सिंह ने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवा सभी तरह की चिकित्सकीय सेवाएं देंगी तो 102 की सेवा महिलाओं के लिए रहेगी। और हमारे यहां जितने भी मौजूद एम्बुलेंस कर्मचारी है यह लोग 24 घण्टे तत्पर रहते है ।इन एंबुलेंस में सभी प्राथमिक चिकित्सकीय सेवाएं मौजूद हैं। इन्होने कहा की प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। उसे और बेहतर बनाने के लिए शासन में कई प्रस्ताव दिया गया है।
बलिया:भाजपा ने नगरा में कराया सक्रिय सदस्य सम्मेलन
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।विधानसभा बेल्थरारोड के नगरा मण्डल भाजपा "सक्रिय सदस्य सम्मेलन" पाण्डेय मैरेज हाल में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि देश की दिशा विहिन विषम परिस्थिति में भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। इसके पूर्व जनसंघ के रुप में हमारी सन् 1977 में जनता पार्टी की मिली जुली सरकार बनाने में प्रमुख भुमिका रही। उन्होंने आज के परिवेश की चर्चा क रते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत भारत के अधिकाधिक प्रान्तों में भाजपा की सरकार हैं। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो अपने पूराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते हुए आगे बढ़ती चली आ रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक धनञ्जय क़ानौजिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी छठ्ठू राम, शेषनाथ आचार्य, अध्यक्षता सूर्यप्रकाश सिंह मण्डल अध्यक्ष नगरा, संचालन प्रमोद सिंह पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष बेल्थरारोड ने किया। साथ मे जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, जिला संयोजक आईटी विभाग बलिया जयप्रकाश जायसवाल, पँचम गुप्ता, दिलीप सिंह, दिनेश राजभर, अरविंद सिंह, देवनारायण, शशि प्रकाश चौरसिया, रीना राव, सभासद, आदि रहे‌। अध्यक्षता सूर्यप्रकाश सिंह मण्डल अध्यक्ष नगरा, संचालन प्रमोद सिंह पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष बेल्थरारोड ने किया।
नगरा बाजार के सड़क चौडीकरण के लिए हुआ भुमि पूजन
ओमप्रकाश वर्मा न गरा बलिया!नगरा बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्यदायी संस्थान सीएसआईएल के डायरेक्टर रमेश सिंह व रसड़ा विधायक मा० उमाशंकर सिंह के पुत्र यूकेश सिंह के द्वारा नगरा सड़क का भूमिपूजन किया गया।सड़क निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था CSIL ने किया भूमि पूजन आज जनपद बलिया के नगरा बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्यदायी संस्थान CSIL रसड़ा से नगरा बाजार के सड़क निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन छात्र शक्ति के द्वारा दोपहर 3 बजे डायरेक्टर रमेश सिंह व रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह जी के पुत्र प्रिंस यूकेश सिंह के द्वारा नगरा सड़क का भूमिपूजन किया गया, इस ऎतिहासिक नगरा सड़क सड़क निर्माण के लिए कार्य शुभारंभ रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कई करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।इस मौके पर विधायक पुत्र ने कहा कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रमेश सिंह ने कहा कि नगरा गड़वार मोड़ से यूनियन बैंक तक 15 मीटर सड़क चौडीकरण होगा। इसके लिए बीच सड़क से 712 मीटर दोनों तरफ रहेगा। किनारे पर नाली व बीच में डिवाइडर बनूंगा। इस अवसर पर नगरा सड़क के कार्य शुभारंभ में जयप्रकाश जायसवाल (भाजपा जिला संयोजक, आईटी विभाग बलिया), रितेश यादव, पिंटू यादव, मुकेश सिंह, निर्भय प्रकाश, अखिलेश कुशवाहा, संजय सोनी पत्रकार बन्धु आदि स्थानीय नागरिक रहे।
-माफियाओं के चंगुल से आबादी की भुमि निकालकर प्रशासन ने बोर्ड लगाया
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगरा नगर पंचायत में आबादी की भुमि को बेचने के लिए कुटरचना का पर्दाफाश होते ही राजस्व प्रशासनिक टीम ने किसी भी तरह कार्य से निषेधाज्ञा जारी करते हुए बोर्ड लगाया है। जिसे भू-माफियाओं में हडकम्प की स्थिति बन गयी। शनिवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों को बुलडोजर के साथ देखते ही भू-माफिया भाग गये। फिर क्या था भू-माफियाओं में हडकम्प मंच गया और एक तरफ भाग में हुए निर्माण के लोगों को चेतावनी देकर प्लाटिंग करके निर्माण कर कुछ बाऊण्ड्री भी बनाया गया है उस स्थल पर बोर्ड लगा दिया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह, लेखपाल राहुल कुमार वर्मा सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
-माफियाओं के चंगुल से आबादी की भुमि निकालकर प्रशासन ने बोर्ड लगाया
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगरा नगर पंचायत में आबादी की भुमि को बेचने के लिए कुटरचना का पर्दाफाश होते ही राजस्व प्रशासनिक टीम ने किसी भी तरह कार्य से निषेधाज्ञा जारी करते हुए बोर्ड लगाया है। जिसे भू-माफियाओं में हडकम्प की स्थिति बन गयी। शनिवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों को बुलडोजर के साथ देखते ही भू-माफिया भाग गये। फिर क्या था भू-माफियाओं में हडकम्प मंच गया और एक तरफ भाग में हुए निर्माण के लोगों को चेतावनी देकर प्लाटिंग करके निर्माण कर कुछ बाऊण्ड्री भी बनाया गया है उस स्थल पर बोर्ड लगा दिया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह, लेखपाल राहुल कुमार वर्मा सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव ,बैरिया: वार्षिकोत्सव सह विदाई कार्यक्रम सम्पन्न
मंटू मिश्रा बैरिया बलिया। *बस इतना ही संग था हमारा तुम्हारा,जाओ बच्चो खुश रहना ये है आशीष हमारा* गीत की पंक्तियों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव के प्रधानाध्यापक संजीत तिवारी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर कक्षा आठ के बच्चों को विद्यालय से विदा किया। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा किआप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप विकास के पथ पर अग्रसर हों, विद्यालय का नाम रोशन करें। बता दें कि शनिवारको शिक्षा क्षेत्र बैरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव में कक्षा 8के बच्चों का विदाई सह वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मां सरस्वती की पूजा अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत कर ने सभी बच्चों में मिठाई, लघु उपहार एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया। विद्यालय के इस भावुक पल में बच्चों ने एक दूसरे के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया। शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक श्वेतांक सिंह ने कहा कि शिक्षा के प्रति आपकी रुचि और ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ते रहें। जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। ग्राम प्रधान रजनी सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन के स्तर को आगे बढ़ाती है, शिक्षा से खुशहाल समाज का निर्माण होता है। बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए परिश्रम और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर बड़ी संख्या अभिभावक गन उपस्थित रहे।अंत मे प्रधानाध्यापक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
कंपोजिट विद्यालय परशुरामपुर पर वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं विदाई समारोह संपन्न
संजीव सिंह  कंपोजिट विद्यालय परशुरामपुर  में कक्षा 5 के बच्चों का विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन  किया गया।विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को तिलक लगाकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया,मुँह मीठा कराया गया पर बच्चों को आज परीक्षाफल वितरित किया गया। वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं विदाई समारोह सत्र 2024-25 के   कक्षा 5 के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि सुनील चौहान ने की।सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना की गयी। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अंक पत्र एवं  गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील चौहान  द्वारा कक्षोन्नति प्राप्त सभी बच्चों को गिफ्ट दिया गया।  "हर विदाई एक नई शुरुआत है; आपकी यात्रा आपका इंतज़ार कर रही है"!बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। "एक विचार अपनाओ। उस एक विचार को अपना जीवन बनाओ-उसके बारे में सोचो, उसके सपने देखो, उस विचार पर जियो। मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार से भर दो, और बाकी सभी विचारों को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का रास्ता है। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य रूप से  प्रधानाध्यापक बीरबहादुर राम,दिग्वेंद्र बहादुर सिंह,चंदन कुमार सिंह, अवनीश कुमार
एवं रसोईयां,ग्रामवासी आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे!
पीएम श्री स्कूल डिहवा नगरा बलिया पर रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं नामांकन मेला तथा अभिभावक मीटिंग संपन्न
पीएम श्री स्कूल डिहवा नगरा बलिया पर रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं नामांकन मेला तथा अभिभावक मीटिंग संपन्न
कौमी एकता की एक शाम पर्यावरण के नाम आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को
संजीव सिंह बलिया| पर्यावरण प्रदूषण के कारण जलवायु परिवर्तन और तापमान में वृद्धि हो रही है इस प्रमुख चुनौती के समाधान के लिए जन जागरूकता आवश्यक है इसी के लिए मेरे द्वारा 5 सितंबर 2020 से प्रतिदिन निशुल्क एक पौधा रोपण या सप्रेम भेंट कर कार्य किया जा रहा है इसी जन जागरूकता के लिए पहली बार पर्यावरण के लिए मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे मऊ पालिका कम्युनिटी हॉल निकट यस पी ऑफिस में किया जा रहा है यह पहला कार्यक्रम अब तक होगा जो पर्यावरण के लिए किया जा रहा है इसमें आप जरूर आए आपका इंतजार रहेगा शैलेंद्र पर्यावरण विद् कार्यक्रम संयोजक सलमान घोसवी कार्यक्रम आयोजक
विद्यालय का वार्षिकोत्सव:छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां, मेधावियों को मिला सम्मान
.संजीव सिंह बलिया!प्राथमिक विद्यालय मेहराव के प्रांगण में उत्साह के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, संगीत और भजन प्रस्तुत किए। साथ ही मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दीं। बच्चों ने साक्षरता अभियान के लिए गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्लास में सबसे अच्छी उपस्थित वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जो छात्र-छात्रा क्लास में सर्वोत्तम पढ़ने में हैं और जो बच्चे विद्यालय में स्वच्छ और अनुशासित नियमित रहते हैं ऐसे सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।  कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 5 के सभी छात्र-छात्राओं को समूह तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव ने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मजहर आलम अंसारी,  राकेश कुमार सिंह, श्रद्धानंद सिंह , संध्या गुप्ता,आनंद कुमार शर्मा,  राकेश कुमार सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे!