छत्तीसगढ़ में ‘सुशासन तिहार 2025’ की शुरुआत : समाधान पेटी के जरिए जनता की समस्याओं का होगा समाधान, डिप्टी सीएम साव बोले-

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में ‘सुशासन तिहार-2025’ की शुरुआत हो गई है. आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कोंडागांव जिले में भी ‘‘सुशासन तिहार” का शुभारंभ हो गया है. सुशासन तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत जिला कार्यालय, विकासखंड कार्यालय, नगरीय निकायों और सभी ग्राम पंचायतों में समाधान पेटी रखी गई है, जहां पहले दिन आम नागरिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर अपने आवेदन जमा किए. आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल तक चलेगी और समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. सुशासन तिहार के पहले दिन जिला कार्यालय में समाधान पेटी रखी गई.

सुशासन तिहार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह

सुशासन तिहार के पहले चरण में जिला कार्यालय के साथ ग्राम पंचायतों में ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं और अपने आवेदन को समाधान पेटी में डाल रहे हैं. राज्य सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को गांव में ही अपनी समस्याओं को अवगत कराने का मौका मिल रहा है, जिससे वे बेहद उत्साहित हैं.

आम जनता की समस्याओं का होगा समयबद्ध निराकरण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आयोजित “सुशासन तिहार-2025” का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है. सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा. पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा. तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल ने बताया आज रायपुर में 70 वार्ड, 10 जोन और 1 निगम कार्यालय में इस तरह 81 समाधान पेटी रखी गई. 1000 से ज़्यादा आवेदन आज मिले हैं. सभी जगहों के काउंट करने के बाद आवेदन की संख्या बढ़ सकती है. इसमें मांग और समस्या – दो तरह के आवेदन अलग-अलग कैटेगरी में किए जाएंगे. फंड अनुरूप मांग की सुनवाई की जाएगी.

अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ : 10 आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली से चलाते थे ऑनलाइन IPL सट्टा का कारोबार, करोड़ों का लेन-देन

बलौदाबाजार-  ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का बलौदाबाजार पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए के आईपीएल क्रिकेट सट्टे का खुलासा हुआ है। पुलिस टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह ऑनलाइन क्रिकेट लोगिन आईडी से क्रिकेट सट्टा खिला रहा था।

पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को दिल्ली से बलौदाबाजार लाया। बताया जा रहा कि भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर ऑनलाइन आईपीएल सट्टा का कारोबार करते थे। आरोपियों से 08 लैपटॉप, 52 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, 42 एटीएम कार्ड, 64 विभिन्न बैंक अकाउंट, 22 विभिन्न बैंक के चेकबुक, 10 नग मोबाइल चार्जर, 03 इथर बाक्स, 01 लेन केबल एवं 03 एक्सटेंशन केबल एवं नगदी रकम 38,000 रुपए जब्त किया गया है। पुलिस ने दो पैनल/बुक के ब्रांच ऑफिस में कार्यरत अभियुक्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

03 अप्रैल 2025 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा संत रविदास वार्ड भाटापारा में घेराबंदी कर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन लोगिन आईडी लेकर पैसे का दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपियों से 02 नग मोबाइल जब्त किया गया। इसी क्रम में 03 अप्रैल को ही ग्राम सुहेला तिगड्डा में आईपीएल क्रिकेट मैंचो पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाए जाने के संबंध में पता चला। दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 एवं 66 आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्रवाई की गई।

दोनों प्रकरणों की जांच एवं विवेचना कार्यवाही तथा तकनीकी विश्लेषण में यह ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा विभिन्न ऑनलाइन सट्टा एप का लॉगिन आईडी के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैंचो पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा है। साथ ही सभी आरोपियों का मुख्यालय नई दिल्ली में है, जहां से इस पूरे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा है, की सूचना पर थाना भाटापारा शहर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा योजना बनाकर नई दिल्ली में घेराबंदी कर छापा मारा गया। इस दौरान 10 आरोपियों को आईपीएल क्रिकेट मैंचो पर मोबाइल, टीवी, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। छापेमारी के दौरान आरोपियों से विभिन्न बैंक खाता भी जब्त किया गया। इन खातों की जांच ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के संचालन पर करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने का पता चला है।

प्रकरण की जांच एवं पूछताछ पर पता चला कि आरोपी ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन देश के विभिन्न स्थानों में वितरित किये गये लागिन आईडी के माध्यम से कर रहे थे। रेड कार्यवाही के दौरान रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर, छत्तीगसढ रींवा मध्यप्रदेश के कुल 10 अभियुक्तो की संलिप्तता पायी गई, जिन्हें हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पृथक पृथक 08 लैपटॉप, 52 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, 42 एटीएम कार्ड, 64 विभिन्न बैंक अकाउंट, 22 विभिन्न बैंक के चेकबुक, 10 नग मोबाइल चार्जर, 03 इथर बाक्स, 01 लेन केबल एवं 03 एक्सटेंशन केबल एवं ₹38,000 नगदी रकम जप्त किया गया है। रेड कार्रवाई के दौरान दो पैनल/बुक का संचालन आरोपियो द्वारा किया जा रहा था, जो दिल्ली शहर में किराये के दो फ्लैट में पृथक-पृथक रहकर संचालित कर रहे थे। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता तथा अन्य अधिनियमों की धाराएं भी लगाई जा रही है।

  • पकड़े गए आरोपियों के नामकपिल होतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी हनुमान नगर कालीबाड़ी रायपुर जिला रायपुर
  • पवन कुमार मुंजार उम्र 40 साल निवासी पंडरी मोवा रायपुर जिला रायपुर
  • अंकित चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी नैला जिला जांजगीर चांपा
  • आशीष धरमपाल उम्र 31 साल निवासी उसलापुर सांई आनंदम रोड बिलासपुर जिला बिलासपुर
  • आर्यन गुण्डाने उम्र 20 साल निवासी पंचशील नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  • अभय साहू उम्र 21 वर्ष निवासी घोरदा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
  • सत्यम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी चित्रकूट धाम करवी सीतापुर बांधवालाल उत्तर प्रदेश
  • शिवम मिश्रा उम्र 24 साल निवासी केवटे सिरमौर रीवा मध्य प्रदेश
  • हरिओम वलेचा उम्र 25 साल निवासी प्रेम प्रकाश नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  • महेश कल्याणी उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी अपार्टमेंट भाटापारा थाना भाटापारा।


सुशासन तिहार 2025 - जनमानस की समस्याओं के निराकरण हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध है समाधान पेटी

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर आयोजित सुशासन तिहार 2025 का जिले के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। शासकीय कार्याे में पारदर्शिता लाने एवं शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने राज्य में आज 8 अप्रैल से सुशासन तिहार का शुभारंभ हो गया है। बीजापुर जिले में पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों, तहसील, जनपद, नगर पंचायत, एसडीएम कार्यालय सहित जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत सहित नगरपालिका नगर पंचायतोें मे भी समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जा रहे है।

कलेक्टर ने सुशासन तिहार के आयोजन के लिए अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही जिले के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। ग्रामीण एवं शहरी जनमानस में सुशासन तिहार एवं समाधान पेटी के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं आम जनता को सुगमतापूर्वक आवेदन लिखने हेतु समाधान पेटी में आवेदन करने हेतु सहयोगी के रूप में जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को संलग्न किया गया है।

कलेक्टर ने सभी पंचायतों में ग्रामीणों के द्वारा अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने हेतु आवेदन की उपलब्धता सहित ग्रामीणों को आवेदन करने के लिए प्रेरित करने, सुदूर क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।

मासूम से दुष्कर्म और हत्या मामला : हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, आरोपी को फांसी और पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता देने की मांग

रायपुर-  दुर्ग में मासूम से दुष्कर्म और हत्या मामले में वैदेही सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने सोसाइटी की संचालिका पायल नगरानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करने और पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता देने की मांग की गई है.

दायर याचिका में पुलिस अधिकारियों की जांच पर भी सवाल उठाए गए हैं. वैदेही फाउंडेशन की संचालिका पायल नचरानी ने याचिका को लेकर कहा कि मामले में कई सबूत बाहर आने से बचाया जा रहा है. आरोपी के पीछे राजनैतिक कनेक्शन है, जिसके चलते उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है. याचिका दायर कर हमने न्यायालय से मांग की है कि पुलिस को जांच के दायरे में लाया जाए और मामले में जल्द से जल्द सुनवाई कर आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.

कोई भी वकील नहीं लड़ेगा आरोपी का केस

वहीं इस मामले में आरोपी का केस कोई भी वकील नहीं लड़ेंगे. यह निर्णय दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में लिया गया. अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा, जिले के इतिहास के लिए कल काला दिन था. हमारी संघ ने फैसला लिया है कि कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़ेगा. संघ के सचिव रविशंकर सिंह ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वकील संघ एकजुट है. कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़ेगा.

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण, मरीजों से पूछा इलाज और सुविधाओं का हाल

रायपुर- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बिलासपुर प्रवास के दौरान जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कैंसर अस्पताल, जिला अस्पताल एवं दवा गोदाम का दौरा किया.

निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जल्द से जल्द इन-पेशेंट विभाग (IPD) शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में एसी और वाटर कूलर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए. निरीक्षण के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल, कलेक्टर अवनीश शरण और सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में 100 अतिरिक्त बिस्तरों की स्वीकृति की जानकारी देते हुए अस्पताल में मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट तैयार करने को कहा. उन्होंने महिला और पुरुष वार्ड, शॉर्ट स्टे वार्ड, महिला पुनर्वास वार्ड सहित पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं.

सेंदरी स्थित दवा गोदाम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने भवन की स्थिति और उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया और उपकरणों की खरीदी कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि यह अस्पताल केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जिसमें 240 बेड, 70 आईसीयू और आईसीसीयू बेड तथा 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर इंस्टीट्यूट भवन और सिम्स के नए भवन निर्माण की भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सिम्स के नए भवन के लिए राज्य सरकार ने 700 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंजीयन, एनआरसी, ओपीडी और अन्य विभागों का निरीक्षण किया तथा मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली. सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन करीब 500 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं. एनआरसी की व्यवस्थाओं पर मंत्री ने संतोष जाहिर किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अस्पतालों में संवेदनशीलता के साथ इलाज सुनिश्चित करने की बात दोहराई और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता जताई.

जंगल सफारी को मिली सौगात : वन मंत्री केदार कश्यप ने ई-कार्ट, फूड कोर्ट और सोविनियर शॉप का किया शुभारंभ

रायपुर-  रायपुर जंगल सफारी में आज वन्यजीव संरक्षण और पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए माननीय वन मंत्री केदार कश्यप, माननीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक इन्द्र कुमार साहू के उपस्थिति में विभिन्न कार्यो का उद्घाटन और शुभारंभ किया गया. कैंपा मद अंतर्गत नियोनेटल केयर यूनिट का उद्घाटन, वन्यजीवों, विशेषकर नवजात शावकों के समुचित देखभाल और उपचार के लिए नियोनेटल केयर यूनिट का उद्घाटन किया गया. यह केंद्र आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त है, जो वन्यजीवों के स्वास्थ्य और संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

नया प्रशासनिक भवन का उद्घाटन

नंदनवन जू और सफारी के बेहतर प्रबंधन और प्रशासनिक नियंत्रण को दृष्टिगत रखते सर्व सुविधायुक्त प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया गया है.

सोविनियर शॉप का उद्घाटन

जंगल सफारी परिसर पर्यटकों अनुभव बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए सोविनियर शॉप का उद्घाटन किया गया, जहां छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और वन्यजीवन से जुड़े उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे. सभी उत्पाद पर्यावरण अनुकूल सामग्री से बनाए गए हैं, जिनसे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। इस सोविनियर शॉप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्था और स्व सहायता समूह साथ मिलकर विभिन्न प्रोडक्ट रखे गए है.

IHM के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत फ़ूड कोर्ट का उद्घाटन


नंदनवन जू यवम सफारी और इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट नवा रायपुर (IHM) का संयुक्त प्रयास से छात्रों में उद्यमिता का विकास किए जाने और उन्हें वास्तविक कार्य अनुभव प्रदान किए जाने के लिए सफारी परिसर में कैंटीन का लोकार्पण किया गया.

राज्य हाथी निगरानी प्रकोष्ठ की स्थापना

छत्तीसगढ़ में हाथियों की बेहतर निगरानी – प्रबंधन और मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन में सहायता के लिए जंगल सफारी परिसर में राज्य हाथी निगरानी प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया गया.

इलेक्ट्रिक वाहन (ई-कार्ट) का शुभारंभ

जंगल सफारी में आगंतुकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक वाहन सेवा प्रारंभ माननीय वन मंत्री केदार कश्यप ने हरि झंडी दिखाकर किया. यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यटकों के भ्रमण अनुभव को भी अधिक सहज और आरामदायक बनाएगी.

नंदनवन के वन्यप्राणियों पर आधारित जोकॉफी टेबल बुक का विमोचन

नंदनवन जू और सफारी प्रबंधन ने AFFT यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ फोटोग्राफी विभाग के साथ मिलकर जंगल सफारी की विविधताओं, जैविक संपदा और संरक्षण प्रयासों को दर्शाने वाली कॉफी टेबल बुक विमोचन किया गया. यह पुस्तक पाठकों को जंगल सफारी की सुंदरता, वन्यजीवों की विविधता एवं संरक्षण की महत्ता से परिचित कराएगी और प्रकृति प्रेम को प्रोत्साहित करेगी.

वन मंत्री ने किया समर कैंप का पोस्टर लॉन्च

बच्चों और विद्यार्थियों को प्रकृति, विरासत और संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जंगल सफारी में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा माननीय वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा इसके पोस्टर का लोकार्पण किया गया. 20 अप्रैल से शुरू होने वाले इस शिविर में प्रतिभागियों को प्रकृति के साथ जुड़ाव, पर्यावरणीय शिक्षा और संरक्षण के महत्व को समझाया जाएगा.

वन मंत्री और सांसद ने सराहा संरक्षण कार्य, दिए विकास के निर्देश

वन मंत्री केदार कश्यप ने विभाग द्वारा अब तक किए गए संरक्षण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली और जंगल सफारी के उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संरक्षण प्रयासों की सराहना की. उन्होंने अधिकारियों को बधाई देते हुए वन्यजीव संरक्षण में निरंतर प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वन विभाग के अधिकारियों को जंगल सफारी परिसर को और अधिक हरित बनाने तथा पर्यटकों के लिए आकर्षक और उपयोगी सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटकों के अनुभव को भी समृद्ध किया जा सके. उन्होंने विभाग को भविष्य में और नवाचार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर वन विभाग से अतिरिक्त मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, पीसीसीएफ और हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स वी. श्रीनिवास राव, पीसीसीएफ (वन्यजीव) सुधीर कुमार अग्रवाल, पीसीसीएफ एवं निदेशक एसएफआरटीआई तपेश झा , प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ अनिल साहू, सीसीएफ (वन्यजीव) शातोविसा समझदार एवं जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित रहे.

सुशासन तिहार से नदारद रहे अधिकारी, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस, जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर-  छत्तीसगढ़ में आज से सुशासन तिहार की शुरुआत हो गई है. इस बीच बिलासपुर जिले में सुशासन तिहार के तहत चल रहे कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की एक अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है. बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने सकरी परियोजना की सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) अनुराधा आर्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

जानकारी के अनुसार, सीडीपीओ अनुराधा आर्य की ड्यूटी तखतपुर विकासखंड के काठाकोनी पेण्डारी क्लस्टर में प्रभारी अधिकारी के रूप में लगाई गई थी. लेकिन निरीक्षण के दौरान वे सोमवार सुबह 10 बजे ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाई गईं. कलेक्टर ने इसे शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के प्रति लापरवाही और स्वेच्छाचारिता मानते हुए सख्त रुख अपनाया है.

जारी नोटिस में कहा गया है कि शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं गैरजिम्मेदाराना व्यवहार सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है. कलेक्टर ने अनुराधा आर्य को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में जवाब प्राप्त नहीं होता है तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी.

आईटीएम यूनिवर्सिटी में दो नए बीबीए प्रोग्राम्स का हुआ शुभारंभ, 2025 एडमिशन ब्रोशर भी किया जारी…

रायपुर- आईटीएम यूनिवर्सिटी में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए दो अत्याधुनिक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स बीबीए इन सप्लाई चेन एंड लॉजिस्टिक्स और बीबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस की औपचारिक शुरुआत की हुई है. इसके साथ विश्वविद्यालय 2025 एडमिशन ब्रोशर भी जारी किया गया है. 

नए कोर्स के शुभारंभ से पूर्व रायपुर आईटीएम यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर लक्ष्मी मूर्ति ने कहा कि हमें इन नए युग के बीबीए प्रोग्राम्स की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है, जो उभरती हुई इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं. हमारा उद्देश्य ऐसे ग्रेजुएट्स तैयार करना है जो न केवल अकादमिक रूप से सक्षम हों, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान और वैश्विक दृष्टिकोण से भी संपन्न हों.

बीबीए के ये नए प्रोग्राम्स विशेषीकृत और भविष्य-केंद्रित शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं. इसमें बीबीए इन सप्लाई चेन एंड लॉजिस्टिक्स छात्रों को वैश्विक लॉजिस्टिक्स नेटवर्क, वेयरहाउसिंग और संचालन को डिजिटल टूल्स और वास्तविक केस स्टडीज़ के माध्यम से प्रबंधित करना सिखाएगा. वहीं बीबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस आधुनिक बैंकिंग प्रणालियों, वित्तीय विश्लेषण, फिनटेक और निवेश रणनीतियों में गहराई से प्रशिक्षण देगा, जिससे छात्र भारत के तेजी से बढ़ते वित्तीय क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभा सकें.

प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय की कुछ प्रमुख उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया, जिसमें मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड, जिसमें छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रमुख कंपनियों में स्थान मिला है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की अग्रणी उभरती यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता है, जिसकी विशेषता अकादमिक उत्कृष्टता और इंडस्ट्री-फोकस्ड पाठ्यक्रम है.

इसके अलावा होटल मैनेजमेंट में अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप के रोमांचक अवसर मिलेगा. छात्रों कोअमेरिका, सिंगापुर, यूके, यूएई, मॉरिशस और न्यूजीलैंज जैसे देशों में वैश्विक हॉस्पिटैलिटी अनुभव प्राप्त होता है. इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय प्रशासन, शैक्षणिक विशेषज्ञों और कॉर्पोरेट अतिथि उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विश्व बंजारा दिवस पर विशाल बंजारा महाकुंभ कार्यक्रम में हुए शामिल

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विश्व बंजारा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित विशाल बंजारा महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बंजारा समाज का इतिहास बहुत समृद्धशाली रहा है। बहुत पहले से यह समाज व्यापार से जुड़ा रहा है। देश की स्वतंत्रता में भी बंजारा समाज का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

मुख्यमंत्री का बंजारा समाज द्वारा पारम्परिक बंजारा पोशाक पहना कर सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री को बंजारा समाज द्वारा प्रकाशित पुस्तिका भी भेंट की गयी। बंजारा समाज की महिलाओं ने पारम्परिक लड़ी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने विशाल बंजारा महाकुंभ कार्यक्रम की शुरुआत बंजारा समाज के आराध्य श्री गुरुनानक देव व सन्त सेवालाल महाराज व के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर के किया। उन्होंने बंजारा समाज को विश्व बंजारा दिवस 08 अप्रैल की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंजारा समुदाय बरसों से व्यापार करता रहा है। पहले बैल के माध्यम से बंजारा समाज व्यापार के सामान दूर-दूर तक ले जाता था। मुझे बंजारा समाज के आदरणीय लखी शाह जी के योगदान का स्मरण हो रहा है। बताते हैं कि उनके पास दो लाख बैल थे और उनके हर कारवां में सैकड़ों बैल होते थे, वे रावलपिंडी से काबुल-कंधार तक यात्रा करते थे। उस जमाने में दिल्ली के चांदनी चौक में बड़ी जमीन उनके पास थी। धन-दौलत के भंडार होने के बावजूद वे हमेशा विनम्र रहे और परोपकार में अपना धन खर्च किया। उन्होंने 95 साल की उम्र में औरंगजेब की सेना का प्रतिरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बंजारा समाज से घनिष्ठ संबंध रहा है। मेरे गांव बगिया के आसपास मदनपुर, पत्थलगांव, हथगड़ा आदि अनेक गांव हैं, जहां बंजारा समाज के भाई-बंधु रहते हैं, वे सब मेरे आत्मीय हैं। ग्राम हथगड़ा में तो पूरा बंजारा समाज के लोग ही निवासरत है। जहां पूरा गांव कैटरिंग का काम करते है। आसपास के गांव में कोई भी कार्यक्रम होता है तो इसी गांव के लोगों को ही बुलाते है। छत्तीसगढ़ के बसना में भी बंजारा समाज के लोगों की बड़ी जनसंख्या है। बहुत खुशी की बात है कि आज यह महाकुंभ का आयोजन बंजारा समाज कर रहा है। ऐसे आयोजन से समाज को आपस मिलने-जुलने और एकजुट होने का अवसर मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद हमने पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दी। छत्तीसगढ़ में 70 लाख माताओं- बहनों को महतारी वंदन की राशि दी जा रही है। हमारा राज्य धान का कटोरा है। हम 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रहे हैं। हमारे वनवासी भाई-बहनों को तेंदूपत्ता का प्रति मानक बोरा 5500 रुपये दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है। रामलला दर्शन योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासियों को भगवान श्री रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। अभी तक 22000 से ज्यादा श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन कर चुके हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की भी शुरुआत शुरूआत की गई है। हम हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। यह बहुत गर्व की बात है कि राज्य बनने के बाद 25 वर्ष की यात्रा में छत्तीसगढ़ में हमने आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, ट्रिपल आईटी जैसे शीर्ष संस्थाएं स्थापित हैं।

विशाल बंजारा महाकुंभ कार्यक्रम को महाराष्ट्र के मृदा व जल संरक्षण मंत्री संजय राठौड़ ने कहा कि केरल से लेकर कश्मीर तक बंजारा समाज की एक बोली है। पूरे देश में बंजारा समाज के तीज-त्योहार, परंपरा, संस्कृति, खान-पान एक है। बंजारा समाज नैसर्गिक रूप से एक प्रकृति पूजक समाज है। हमारा समाज पूरे देश में फैला हुआ है। हर जगह यह अलग-अलग नामों से पहचाना जाता है।

विशाल बंजारा महाकुंभ कार्यक्रम में श्रीश्री मंडल श्री महंत स्वामी उमेशानन्द गिरी महाराज, महाराष्ट्र के राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक, बसना विधायक सम्पत अग्रवाल, कर्नाटक के पूर्व सांसद उमेश जाधव, अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के अध्यक्ष शंकर पवार, प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव रामजी नायक, पिसी राठौड़, शीतल संजय राठौड़, मोहिनी ताई नायक सहित बड़ी संख्या में बंजारा समाज के लोग उपस्थित रहे।

साय सरकार का खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा : 10 एकड़ में बनेगी राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी, खिलाड़ियों को मिलेगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण

रायपुर-  नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक तीरंदाजी अकादमी की स्थापना होने जा रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने लगभग 10.03 एकड़ भूमि का चिन्हांकन कर लिया है। यह भूमि सेक्टर-33 के ग्राम उपरवारा क्षेत्र में स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 40,614.216 वर्गमीटर है।

मिली जानकारी के अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग को 90 वर्षों की लीज पर भूमि प्रदान की जाएगी। तीरंदाजी अकादमी के निर्माण में एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) योजना के अंतर्गत वित्तीय सहयोग प्रदान करेगा। यहां आउटडोर और वातानुकूलित इनडोर तीरंदाजी रेंज, हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर, छात्रावास जैसे निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं।

अकादमी के बनने से नवा रायपुर न केवल खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा, बल्कि यह देश के युवा तीरंदाजों के लिए एक उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र के रूप में उभरेगा। यह पहल खेलों के विकास और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।