अयोध्या में राष्ट्रीय महिला राष्ट्रीय आयोग अध्यक्ष विजया रहाटकर का हुआ आगमन
![]()
अयोध्या।राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आज अयोध्या के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में निर्वाचित महिला जन.प्रतिनिधियों हेतू एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला "SHE IS A CHANGEMAKER" का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 400 महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इन सभी निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों की क्षमता में और अधिक वृद्धि हो। वे अपने क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें जिससे विकास का लाभ आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर, उत्तर प्रदेश राज्य आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान, राज्य आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी व श्रीमती अपर्णा यादव व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर ने महिला प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए अपने संबोधन में कहा की त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधि और अधिक सशक्त बनेंए वे पंचायती राज संस्थाओं को बेहतर रूप से समझेंए इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग देश भर में क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला जनप्रतिनिधियों सरपंचों को पंचायती राज संस्थाओंए लोकतांत्रिक परंपराओं व संवैधानिक आदर्शों को समझने का अवसर मिलेगा। अपने अधिकारों व दायित्वों को समझकर ये महिला जनप्रतिनिधि अपने गाँवों के विकास से लेकर नवभारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए श्रीमती विजया रहाटकर ने उन्हें कहा कि वे निर्वाचित होकर आई हैंए वे सक्षम हैंए उन्हें अपने आधिकारिक कार्यों को स्वयं ही करना चाहिए न कि संबंधियों पर आश्रित रहना चाहिए।
"कौशल से कुशलता" को ध्यान में रखकर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि महिलाएँ नए कौशल सीखने के लिए उत्साहित नजर आईंए तथा उन्होंने बताया कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बाद तो उन्हें नई प्रेरणा मिली है। राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
Apr 08 2025, 17:57