अयोध्या में राष्ट्रीय महिला राष्ट्रीय आयोग अध्यक्ष विजया रहाटकर का हुआ आगमन

अयोध्या।राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आज अयोध्या के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में निर्वाचित महिला जन.प्रतिनिधियों हेतू एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला "SHE IS A CHANGEMAKER" का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 400 महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इन सभी निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों की क्षमता में और अधिक वृद्धि हो। वे अपने क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें जिससे विकास का लाभ आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर, उत्तर प्रदेश राज्य आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान, राज्य आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी व श्रीमती अपर्णा यादव व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर ने महिला प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए अपने संबोधन में कहा की त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधि और अधिक सशक्त बनेंए वे पंचायती राज संस्थाओं को बेहतर रूप से समझेंए इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग देश भर में क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला जनप्रतिनिधियों सरपंचों को पंचायती राज संस्थाओंए लोकतांत्रिक परंपराओं व संवैधानिक आदर्शों को समझने का अवसर मिलेगा। अपने अधिकारों व दायित्वों को समझकर ये महिला जनप्रतिनिधि अपने गाँवों के विकास से लेकर नवभारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए श्रीमती विजया रहाटकर ने उन्हें कहा कि वे निर्वाचित होकर आई हैंए वे सक्षम हैंए उन्हें अपने आधिकारिक कार्यों को स्वयं ही करना चाहिए न कि संबंधियों पर आश्रित रहना चाहिए।

"कौशल से कुशलता" को ध्यान में रखकर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि महिलाएँ नए कौशल सीखने के लिए उत्साहित नजर आईंए तथा उन्होंने बताया कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बाद तो उन्हें नई प्रेरणा मिली है। राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

*चित्र प्रर्दशनी में प्रस्तुत की गई भाजपा के राजनैतिक यात्रा की जीवंत झलक*

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के सहादतगंज कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह में चित्र प्रर्दशनी लगाई गई। प्रर्दशनी का उद्घाटन पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने फीता काट कर किया। प्रर्दशनी में पार्टी की राजनैतिक यात्रा को प्रर्दशित करते हुए विभिन्न पोस्टर व कटआउट लगाए गए हैं। सरकार में रहते हुए किए गए ऐतिहासिक कार्यों तथा पार्टी नेताओं की उपलब्धियों को प्रर्दशित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी व पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, ने भी प्रर्दशनी का अवलोकन किया।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक सुदृढ़, सशक्त, समृद्ध, समर्थ एवं स्वावलम्बी भारत के निर्माण हेतु निरंतर सक्रिय है। पार्टी की परिकल्पना एक ऐसे राष्ट्र की है जो आधुनिक दृष्टिकोण से युक्त एक प्रगतिशील एवं प्रबुद्ध समाज का प्रतिनिधित्व करता हो । प्राचीन भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति तथा उसके मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए महान ‘विश्वशक्ति’ एवं ‘विश्व गुरू’ के रूप में विश्व पटल पर स्थापित हो।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित ‘एकात्म-मानवदर्शन’ को अपने वैचारिक दर्शन के रूप में अपनाया है। साथ ही पार्टी का अंत्योदय, सुशासन, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, विकास एवं सुरक्षा प्राथमिकता है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य एक ऐसे लोकतान्त्रिक राज्य की स्थापना करना है जिसमें जाति, सम्प्रदाय अथवा लिंगभेद के बिना सभी नागरिकों को राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक न्याय, समान अवसर तथा धार्मिक विश्वास एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित हो।

मौके पर डा. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह अभिषेक मिश्रा, शैलेंद्र कोरी, तिलक राम मौर्या, राघवेंद्र पांडे, अमल गुप्ता, मुकेश तिवारी, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, काशीराम रावत अरविंद सिंह, सरोज मिश्रा, प्रतिमा शुक्ला, बब्लू मिश्र सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*अयोध्या में राम नवमी मेला पर रहेगा रूट डायवर्ट*

अयोध्या- प्रान्तीयकृत चैत्र रामनवमी मेला के अवसर पर 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 7 अप्रैल को रात्रि 12 बजे तक मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर आदि का जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।

1- जनपद गोरखपुर से आने वाले वाहनों को गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।

2- जनपद गोरखपुर, सन्तकबीरनगर, से आने वाले वाहनों को बस्ती से कलवारी, टाण्डा, अकबरपुर से दोस्तपुर (सुल्तानुपर) से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।

3- गोरखपुर, संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरीघाट रोड होते हुए सिधौली, सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जायेगा।

4- जनपद कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा।

5- जनपद लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा।

6- सीतापुर, शाहजहॉपुर, से आने वाले वाहनों को आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।

7- बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जायेगा।

8- सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूड़ेभार (सुल्तानपुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

9- रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर (सुल्तानपुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

10- लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

11- आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

12- बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को भिटरिया (रामसनेही घाट) से हैदरगढ़ से पूर्वाचंल एक्प्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

13- जनपद बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

14- जनपद गोण्डा की तरफ से नवाबगंज से आने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर से बस्ती की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

*रोशनी से और जगमग होगी अयोध्या, नगर निगम के बेड़े में दो हाइड्रोलिक लेडर वाहन शामिल*

अयोध्या- नगर की प्रकाश व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने हाइड्रोलिक लेडर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी की है। दो नई हाइड्रोलिक लेडर वाहन नगर निगम के बेड़े में शामिल हुआ है।

महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने 13 मीटर एवं 11 मीटर क्षमता का हाइड्रोलिक लेडर वाहनों को वैदिक रीति रिवाज से पूजन-अर्चन कर रवाना किया। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक नगर निगम के पास प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए महज तीन हाइड्रोलिक लेडर वाहन थे, जो काफी पुराने हो चुके हैं।

इस मौके पर पार्षद श्री सूर्यकुमार तिवारी, श्री अर्जुन यादव, श्री जगत नारायण यादव, सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे, सहायक अभियंता राजपति यादव, अवर अभियंता विद्युत जाह्नवी सिंह, विद्युत प्रभारी सोमनाथ आदि मौजूद थे।

*सपा जिला कार्यालय पर मनाई गई महापुरुषों की जयंती*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर ऋषि मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रृंगवेरपुर के राजा निषादराज जी एवं सम्राट अशोक जी की जयंती जिला महानगर के संयुक्त संयोजन में जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा निषाद राज जी आदिवासी समाज से आते थे ये भगवान राम के अत्यंत प्रिय शखा थे इन्होंने ही केवट राज से कहकर भगवान राम सीता और लक्ष्मण को गंगा पार कराए थे। इन्होंने भगवान राम के साथ एक ही गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त की थी।

जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा ऋषि कश्यप महर्षि मरीचि के विद्वान पुत्र थे यह ऋषियों में सबसे श्रेष्ठ माने जाते हैं इन्हें सृष्टि के निर्माण में महान योगदान दिया। हिंदू धर्म ग्रंथो मैं इनका विशेष वर्णन किया गया है। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा सम्राट अशोक का सिंह शीर्ष भारत का राष्ट्रीय प्रतीक है। जिसे 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में अपनाया गया। अशोक चक्र 24 तीलियों वाला नीला चक्र है जो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के केंद्र में सफेद पट्टी पर अंकित है।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर निषाद राज जी की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा एवं जुलूस का पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व जिला/ महानगर कमेटी ने भव्य स्वागत किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव सांसद प्रतिनिधि हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव,हाजी असद अहमद बलराम मौर्य महानगर उपाध्यक्ष प्रवीण राठौर जिला सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव,अरैानी पासवान शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल अमृत राजपाल, मिर्जा सादिक हुसैन, अजय यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश यादव, नौशाद राईन,जितेंद्र यादव, राकेश चौरसिया, सीताराम आदि लोग मौजूद रहे ।

*कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर मनाई गई पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती*

अयोध्या- कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर महाराज निषाद राज गुह्य तथा आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की जयन्ती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इसके पश्चात गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह तथा संचालन सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा नेकिया।

जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने बाबू जगजीवन राम को याद करते हुए कहा संसदीय जीवन में राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा एवं समर्पण बेमिसाल रही है। उनका संपूर्ण जीवन राजनीतिक, सामाजिक सक्रियता और विशिष्ट उपलब्धियों से भरा हुआ है।

महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम रानू ने कहा सदियों से शोषित और उत्पीड़ित दलितों, मज़दूरों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए जगजीवन राम जी द्वारा किए गए कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक हैं। जगजीवन राम जी का ऐसा व्यक्तित्व था जिसने कभी भी अन्याय से समझौता नहीं किया और दलितों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा विद्यार्थी जीवन से ही उन्होंने अन्याय के प्रति आवाज़ उठायी। बाबू जगजीवन राम जी का भारत में संसदीय लोकतंत्र के विकास में महती योगदान है। पीसीसी सदस्य राम अवध पासी, उमेश उपाध्याय तथा बृजेश रावत ने निषादों के राजा महाराज निषादराज गुह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा ऋगवेरपुर (वर्तमान-प्रयागराज) के महाराजा थे। उन्होंने ही वनवासकाल में प्रभु श्रीराम चन्द्र जी, माता सीता जी तथा लक्ष्मण जी को अपने सेवकों के द्वारा गंगा पार करवाया था। वनवास के बाद श्रीराम चन्द्र जी ने अपनी पहली रात अपने मित्र निषादराज के यहां बिताई थी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, कविंद्र साहनी, अशोक कनौजिया, उमेश उपाध्याय बृजेश रावत, राम अवध पासी, धीरेंद्र सिंह बबलू ,पूर्व सभासद जनार्दन मिश्रा, कल्लू शर्मा विवेक, विजय श्रीवास्तव ,अनिल सोनकर आदि उपस्थित रहे।

*वक्फ संशोधन बिल के विरोध में सिटी मैजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या- वक्फ संशोधन बिल 2025 के विरोध में मैनेजिंग कमेटी वक्फ मस्जिद टाटशाह और ईदगाह ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में गहरी चिंता व्यक्त की गई है। जिसमें कहा गया है कि यह विधेयक जो हाल ही में संसद में पारित हुआ है, हमारे विचार से भारतीय संविधान के मूल ढांचे और अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों के खिलाफ है, हम इस विधेयक के कुछ प्रावधानों को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज करते हैं और इसे वापस लेने की मांग करते हैं।

*खेल-शिक्षा, स्वास्थ्य एवं साहित्य में विशिष्ट कार्य करने वाले अल्पसंख्यक युवाओं की जानकारी ले रही सरकार*

अयोध्या- प्रदेश के खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं का विवरण नाम, पिता का नाम, पता, कार्यक्षेत्र व कार्य का विवरण अधिकतम 50 शब्दों में सूचना अपेक्षित है। इस बात की जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के युवा अपने समस्त अभिलेखों सहित कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

*जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में तहसील मिल्कीपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय।

तहसील मिल्कीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता ग्राम रसूलपुर थाना इनायतनगर के द्वारा पैमाइश से सम्बंधित शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को टीम का गठन कर शिकायत के निस्तारण करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता विकासखण्ड अमानीगंज के ग्राम पालपुर में अवैध कब्जे को लेकर हटवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मिल्कीपुर को तत्काल संज्ञान लेते हुये कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में विकासखण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत इनायतनगर में प्रार्थी द्वारा श्रेणी 6 की भूमि पर स्थित देवस्थान/शिवलिंग पर कराये जा रहे अतिक्रमण को हटवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया है जिस पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

विकासखण्ड अमानीगंज के ग्राम पंचायत कोटडीह के निवासी ने क्षेत्र के दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन नलकूप का विद्युत कनेक्शन कटने पर सिंचाई न हो पाने की शिकायत की गयी है, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को मौके पर जाकर यथास्थिति देखते हुये नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मिल्कीपुर में कुल 168 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्यतः शिकायतें पैमाइश, अतिक्रमण, पुलिस, राजस्व, विद्युत, सिंचाई आदि से सम्बंधित प्राप्त हुई। मौके पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार, तहसीलदार मिल्कीपुर सुमित सिंह, सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*अयोध्या में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष का आगमन 8 अप्रैल को*

अयोध्या- अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग श्रीमती विजया रहाटकर जी का दिनांक 08 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा0 अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा देश के विभिन्न राज्य महिला आयोग के साथ जनपद अयोध्या में इंटरैक्टिव बैठक का आयोजन दिनांक 08, 09, 10 अप्रैल 2025 को किया जाना है, जिसके क्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग व देश के विभिन्न राज्य महिला आयोग के 108 मा0 पदाधिकारियों द्वारा बैठक के साथ ही अन्य कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपद की समस्त महिलाओं/बालिकाओं से अपील किया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु किसी भी शिकायत, समस्या के समाधान हेतु 08 अप्रैल 2025 को 11 बजे सर्किट हाउस अयोध्या में राष्ट्रीय महिला आयोग की मा0 अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर के समक्ष अपनी शिकायत रखने का कष्ट करें, जिस पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए त्वरित समाधान किया जाएगा।